न्युट्रान | Neutron in Hindi
वैज्ञानिक चैडविक ने बेरोलियम तत्व पर एल्फा कणों की बमबारी की और पाया कि इससे एक प्रकार की वेधी किरणे निकलती है। वैज्ञानिक चैडविक ने इन किरणों की प्रकृति का अध्यन किया और यह विष्कर्ष निकाला कि ये किरणे अति सूक्ष्म विद्युत उदासीन कणों से मिलकर बनी हुई है। जिनका द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान के लगभग बराबर होता है। तथा इन किरणों को वैज्ञानिक चैडविक ने पाया न्युट्रान का प्रतीक 0n1 होता है ।
न्युट्रान की खोज | Discovery of Neutron
बरेलियम तत्त्व पर एल्फा कणो की बम्बारी से न्युट्रान की उत्पत्ति का समीकरण निम्म है।
4Be9+2He4 ⇢ 6C12+0n1
न्युट्रान के गुण | Properties of Neutron in Hindi
(1) यह कण विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों में विक्षेपित नही होता है इसलिए इससे पता चलता है कि यह उदासीनी कणो से मिलकर बना होता है।
(2) ये किरणे धातुओं के चादरों को बेध सकती है।
0 Comments:
Post a Comment