सीखें Exclamatory Sentence in Hindi With Examples | Exclamatory Sentence को English में कैसे प्रयोग करें?

सीखें Exclamatory Sentence in Hindi With Examples | Exclamatory Sentence को English में कैसे प्रयोग करें?

Quick View:
    पढ़ें और सीखें - Exclamatory Sentence in Hindi | Definition, Meaning & Examples in Hindi to English Translation
    Exclamatory Sentence in Hindi With Examples

    Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य)
    Definition
    "वे सभी Sentences जिनमें किसी गहरी संवेदना जैसे - Sorrow (दुःख), Happiness (सुख), Accident (दुर्घटना), Fear (डर) Anger (क्रोध) , तथा Hate (घृणा) का जिक्र होता है तो ऐसे वाक्यों को Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) कहते हैं`"

    Examples:
    हाय   उसने अपनी माँ को खो दिया 
    Alas! She lost her Mother!
    वाह! कितना सुन्दर दिन है 
    Wow! what a beautiful day is!
    अरे कितनी काली रात है 
    Oh! what a black night is!
    वाह! तुमको परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त हुई है
     Great! You have got first rank in the exam
    कितने बुद्धिमान हो तुम !
    How  intelligent you are!
    वह कितनी धराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है !
    How fluently he speaks English!
    कितना सुंदर बग़ीचा है !
    What a beautiful garden is!


    Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य)  को अंग्रेजी बोलचाल भाषा में कभी- कभी जरूरत पड़ती है। अन्य Sentences की तुलना में इस तरह के Sentences लोग काम ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी अंग्रेजी बोलचाल भाषा के लिए इन वाक्यों का अपना अलग ही महत्व है। क्योंकि अगर हम अंग्रेजी में बात कर रहे हैं या बोल रहे हैं और Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) को बोलने की जरूरत पड़ती है तो बिना इन Sentences के किसी दूसरे Sentences से काम नहीं चलेगा।

    Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) को अंग्रेजी में दो प्रकार से बनाया जा सकता है-
    1. What प्रश्नवाचक शब्द से 
    2. How प्रश्नवाचक शब्द से
    कुछ Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) What और How दोनों प्रकार से बनाये जा सकते है 

    जैसे -
    कितना सुन्दर फूल है !
    What a beautiful flower / How beautiful the flower is
    कितनी डरावनी रात है !
    What a horrible night it is /How horrible the night is!

    लेकिन हर एक Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) दोनों प्रकारस से नहीं बनाया जा सकता है , Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) को what से नहीं बना सकते तथा कुछ को How से,

    नीचे दिए गए नियम(Rules) आपको स्पस्ट हो जायेगा कि Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) में कहां पर what का प्रयोग करते है और कहाँ पर How .

    What प्रश्नवाचक शब्द से Exclamatory Sentences बनाने का नियम (Rule)

    जब किसी Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) में Noun (संज्ञा) दी हुई होती है तो ऐसे Sentences को What से प्रारम्भ किया जाता है।

    What + (a/an) + (Adjective) + Noun + (Subject + Verb) + .......!

    ऊपर दिए गए Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) की रचना what वाले वाक्यों में दिए गए Rule के अनुसार होगी। और जो ब्रैकेट में दिया गया है तो वह Sentence में हो भी सकता है और नहीं भी लेकिन जब भी होगा तो वह कहाँ पर होगा यह दिखने के लिए लिख दिया गया है।

    जैसे -
    क्या संयोग है ! (What  a coincidence is!) 

    यह अंग्रेजी वाक्य What से शुरू होगा - हिंदी वाक्य में क्या होने की वजह से नहीं बल्कि उपर्युक्त नियम के अनुसार वाक्य में Adjective अथवा Adverb न होने की वजह से इस वाक्य की शुरुआत What से नहीं हो सकती थी

    Examples:
    1. कितना बुद्धिमान  इंसान है !
    What a wise person!
    2. कितना अच्छा आदमी है  !
    What a nice man!
    3. कितना सुन्दर घर है !
    What a beautiful house!
    4. कितना मुर्ख लड़का है !
    What a foolish boy!
    5. कितनी सुन्दर ड्रेस है !
    What a beautiful dress!
    6. कितनी व्यस्त जिंदगी है !
    What a busy life!
    7. कितना सुन्दर मोर है !
    What a beautiful peacock!
    8. क्या विचित्र संयोग है !
    What a strange coincidence!
    9. क्या ही अच्छा विचार है !
    What a great idea!
    10. क्या बेहतरीन योजना है !
    What a great plan!
    11. क्या ही कलाकारी है !
    What a work!
    12. कितनी अच्छी अंग्रेजी है !
    What a good English!
    13. क्या योजना है !
    what is the plan !
    14. कितनी अच्छी सजावट की है अपने !
    What a nice decoration you have!
    15. कितना बेहतरीन कमरा है आपका !
    What a wonderful room you have!

    Also Read:



    How प्रश्नवाचक शब्द से Exclamatory Sentences बनाने का नियम (Rule)

    जब किसी Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) में Adjective (विशेषण) अथवा Adverb (क्रिया विशेषण) दिया हुआ हो, तो ऐसे Sentences को How से प्रारम्भ किया जाता है।

    How + Adjective / Adverb + Subject + Verb + .......!

    दिए गए Exclamatory Sentences (विस्मयादि बोधक वाक्य) की रचना How वाले वाक्यों में दिए गए उपर्युक्त Rule के अनुसार होगी।

    जैसे -
    कितनी प्यारी हो तुम! (How lovely you are!)
    यह अंग्रेजी वाक्य How से शुरू होगा - हिंदी वाक्य में कितनी  होने की वजह से नहीं बल्कि उपर्युक्त नियम के अनुसार वाक्य में Adjective (Lovely) होने की वजह से इस वाक्य की शुरुआत How से होगी इसके अलावा इस वाक्य में Noun भी नहीं दिया हुआ है इसलिए इसको What से शुरू नहीं कर सकते हैं।

    Examples:
    1. कितने दुबले हो तुम !
    How thin you are!
    2. कितने लम्बे हो तुम!
    How tall you are!
    3. तुम्हारा घर कितना बड़ाहै !
    How big your house is!
    4. तुम्हारी ऑंखें कितनी पीली है !
    How pale your eyes are!
    5. तुम्हारे हाँथ कितने ठंडे हैं !
    How cold your hands are!
    6. कितनी शानदार लिखावट है उसकी !
    How wonderful handwriting he has!
    7. कितनी मूर्खतापूर्ण योजना है उसकी !
    How foolish his plan is!
    8. कितनी जोर से चिल्लाते हो तुम !
    How loudly you speak!
    9. कितनी तेजी से साइकिल चलता है वह !
    How fast the cycle he drives!
    10. कितनी अच्छा बोलता है वह!
    How fluently he speaks !

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    2 comments: