Quick View:
WH Family Words Meaning in Hindi
यह भी पढ़ें -
सीखें प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग | Use of WH Question Words in Hindi to English Translations | Sentences & Examples
WH Family Words को हमेशा प्रश्न पूछने के लिए अथवा प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में प्रयोग नहीं होता है। WH Family Words को English में ‘Conjunction’ की तरह भी प्रयोग कर सकते है । जैसे - निम्न उदाहरणों (Examples) को देखें -
मोहन , जो तुम्हारे साथ था, मेरा भाई है।
Mohan, who was with you, is my brother.
यह वही स्कूल है जहाँ मैंने पढाई की है।
This is the same school where I have studied.
मेरा सम्बन्ध उसी स्थान से है जिसकी तुम अभी बात कर रहे थे।
I belong to the place which you were talking about now.
उपर्युक्त उदाहरणों (Examples) में WH Family Words को ‘Conjunction’ के रूप में Use किया गया है। आइए हम इस topic में WH Family Words List का विस्तृत अध्यन करते है। नीचे दी गयी सारणी में हमने लगभग सभी WH Family Words को Covered किया है और उनके सामने WH Family Words की हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) को भी दिया है। WH Family Words को भली - भांति प्रयोग करने के लिए आप इनके हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) को सदैव याद रखें।
यह भी पढ़ें -
Why ('क्यों) का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
Whose "किसका " का सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें
Whom "किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको" का अंग्रेजी में सही प्रयोग कैसे करें
WH Family Words Complete List With Hindi Meaning
WH Family Words के साथ में Preposition , Conjunction , Adjective , Adverb आदि का प्रयोग करके अन्य WH Family Words बनाये जा सकते हैं जिनके अर्थे मुख्य WH Family Words से अलग होते हैं , आइये देखते निम्नलिखित WH Family Words को -
यह भी पढ़ें -
English में Preposition का सही प्रयोग और उनके हिंदी में अर्थ/Examples
======================
======================
=====================
======================
======================
=======================
========================
========================
========================
========================
========================
========================
=========================
WH family क्या है?
WH Family अंग्रेजी में उन शब्दों का समूह है जिन शब्दों को W और H अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जाता है। यह WH Family Words अंग्रेजी में अक्सर प्रश्न पूछने के लिए अर्थात प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में प्रयोग किये जाते है।WH Family Words List in Hindi
WH Family Words की मुख्य लिस्ट निम्नलिखित है WH Family Main Words List With Hindi Meaning)- What - क्या, जो
- Why - क्यों
- When - कब, जब
- Where - कहाँ, जहाँ
- How - कैसे
- Who - कौन, जो (किसी व्यक्ति के लिए)
- Which - कौन सा, जो (किसी चीज़ के लिए)
- Whose - किसका, जिसका
- Whom - किसे, किससे, किसको
- How many - कितने (संख्या में अर्थात जिन्हें गिना जा सकता है)
- How much - कितना (मात्रा में अर्थात जिन्हें गिना नहीं जा सकता)
यह भी पढ़ें -
WH Family Words Examples / Sentences में WH Family Words का प्रयोग
1. आप का क्या नाम हैं ?
What is your name?
2. आप किस देश में रहते है?
Which country do you live in?
3. मोहन कहाँ रहता है ?
Where does Mohan live?
4. वे कब यहाँ आएंगे?
When will they come here?
5. उसके घर में कितने लोग रहते थे ?
How many people lived in his house?
6. आप किसके भाई हैं ?
Whose brother are you ?
7. इन बच्चों ने आज स्कूल में क्या खाया था ?
What did these children eat in school today?
What is your name?
2. आप किस देश में रहते है?
Which country do you live in?
3. मोहन कहाँ रहता है ?
Where does Mohan live?
4. वे कब यहाँ आएंगे?
When will they come here?
5. उसके घर में कितने लोग रहते थे ?
How many people lived in his house?
6. आप किसके भाई हैं ?
Whose brother are you ?
7. इन बच्चों ने आज स्कूल में क्या खाया था ?
What did these children eat in school today?
यह भी पढ़ें -
सीखें प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग | Use of WH Question Words in Hindi to English Translations | Sentences & Examples
WH Family Words को हमेशा प्रश्न पूछने के लिए अथवा प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में प्रयोग नहीं होता है। WH Family Words को English में ‘Conjunction’ की तरह भी प्रयोग कर सकते है । जैसे - निम्न उदाहरणों (Examples) को देखें -
मोहन , जो तुम्हारे साथ था, मेरा भाई है।
Mohan, who was with you, is my brother.
यह वही स्कूल है जहाँ मैंने पढाई की है।
This is the same school where I have studied.
मेरा सम्बन्ध उसी स्थान से है जिसकी तुम अभी बात कर रहे थे।
I belong to the place which you were talking about now.
उपर्युक्त उदाहरणों (Examples) में WH Family Words को ‘Conjunction’ के रूप में Use किया गया है। आइए हम इस topic में WH Family Words List का विस्तृत अध्यन करते है। नीचे दी गयी सारणी में हमने लगभग सभी WH Family Words को Covered किया है और उनके सामने WH Family Words की हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) को भी दिया है। WH Family Words को भली - भांति प्रयोग करने के लिए आप इनके हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) को सदैव याद रखें।
यह भी पढ़ें -
Why ('क्यों) का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
Whose "किसका " का सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें
Whom "किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको" का अंग्रेजी में सही प्रयोग कैसे करें
WH Family Words Complete List With Hindi Meaning
WH Family Words के साथ में Preposition , Conjunction , Adjective , Adverb आदि का प्रयोग करके अन्य WH Family Words बनाये जा सकते हैं जिनके अर्थे मुख्य WH Family Words से अलग होते हैं , आइये देखते निम्नलिखित WH Family Words को -
यह भी पढ़ें -
English में Preposition का सही प्रयोग और उनके हिंदी में अर्थ/Examples
- Since when - कब से (निश्चित समय के लिए )
- From when - कब से (अनिश्चित समय के लिए )
- For how long - कितनी देर से / कब से
- Until when - कब तक
======================
- With whom - किसके साथ
- For whom - किसके लिए
- About whom - किसके बारे में
- Towards whom - किसकी तरफ़
- By whom - किसके द्वारा
======================
- From where - कहाँ से, जहाँ से
=====================
- For what - किसलिए, जिसलिए
- What for - किसलिए , जिसलिए
======================
- How beautiful - कितनी सुन्दर
- How far - कितना दूर
- How good - कितना अच्छा
- How long - कितना लम्बा
- How old - बड़ा (उम्र में) कितना पुराना या कितना
- How soon - कितनी जल्दी
======================
- In what way - तरह किस तरह से
- At what way - किस से
- What else - और क्या
- Whatever - जो कुछ भी
- Whatsoever - जो कुछ भी
- What then - क्या, तब क्या, फिर क्या
- What type of - किस तरह का
- What kind of people - किस तरह के लोग
- At what time - किस समय
- What kind of book - किस तरह की किताब
=======================
- Whenever - जब कभी
- When so ever - जब कभी
- Whence - कहाँ से, जहाँ से
- Whereas - जबकि
- Where in - जिसमें
========================
- Whichever - जो कुछ भी
- Which so ever - जो कुछ भी
- Which type - किस तरह का, किस प्रकार का
========================
- Whoever - जो कोई भी
- Whosoever - जो कोई भी
========================
- Why so - ऐसा क्यों
========================
- From which office - किस ऑफिस से
- With which boy - किस लड़के के साथ
- Towards which city - किस शहर की तरफ़
- From which street - किस गली से
- For which company - किस कम्पनी के लिए
- By which gun - किस बन्दूक से
- In which glass - किस गिलास में
- Which brother of mine - मेरा कौन सा भाई
- Which sister of yours - तुम्हारी कौन सी बहन
- Which girl’s brother - किस लड़की का भाई
- Which school’s student - किस स्कूल का विद्यार्थी
========================
- From whose office - किसके ऑफिस से
- For whose son - किसके बेटे के लिए
========================
- How many brothers - कितने भाई
- How many hairs - कितने बाल
- How many stars - कितने तारे
- How many Kilograms of sugar - कितने किलोग्राम चीनी
- How many glasses of milk - दूध के कितने गिलास
- How many brothers of mine - मेरे कितने भाई
- How many brothers of yours - तुम्हारे कितने भाई
=========================
- How much money - कितने रूपये
- How many such people - ऐसे कितने लोग
- How much sugar - कितनी चीनी
Very nice
ReplyDeleteEnglish sikeni hai
ReplyDeleteYes I am learn english
Delete