शंकु (Cone)
परिभाषा :शंकु एक त्रिआयामी(3D) आकृतिं होती है , जब किसी समकोण-नुमा लोहे की चादर को समकोण बनाने वाली किसी भी भुजा के चरों ओर 360 डिग्री घुमाते है तो शंकु का निर्माण होता है। शंकु का आयतन बेलन के आयतन के 1/3 भाग के बराबर होता है.
शंकु की बेसिक जानकारी -Shanku ki Basic Knowledge Jankari in Hindi
शंकु से सम्बंधित सूत्र
यदि शंकु के आधार की त्रिज्या = r , शंकु की त्रियक लम्बाई = l एवं ऊंचाई = h हो तो
शंकु की तिर्यक ऊँचाई का सूत्र
शंकु की तिर्यक ऊँचाई, l = h2 + r2 मात्रक
शंकु के आयतन का सूत्र
शंकु का आयतन = 1/3πr2hघन मात्रक
शंकु के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का सूत्र
शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल =(πrl + πr2) वर्ग मात्रक
शंकु के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल का सूत्र
शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल=(πrl) वर्ग मात्रक
0 Comments:
Post a Comment