समअष्टभुज (Octagonal) की परिभाषा
समअष्टभुज (Octagonal) की परिभाषा को जानने से पहले अष्टभुज को समझते हैं
अष्टभुज: 8 भुजाओं से घिरी हुई बन्द आकृति को अष्टभुज कहते हैं। अष्टभुज के सभी 8 अन्तःकोणों का योग 1080 अंश होता है।
समअष्टभुज: "जिस अष्टभुज की सभी भुजाएँ और सभी कोण समान हों, उसे समअष्टभुज (Octagonal) कहते हैं।"
समअष्टभुज (Octagonal) के महत्त्वपूर्ण सूत्र
समअष्टभुज का क्षेत्रफल = 2 x भुजा 2(1+√2)
समअष्टभुज का परिमाप = 8 x भुजा
0 Comments:
Post a Comment