10 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न [प्रतिशत] SSC/Bank

10 सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न [प्रतिशत] SSC/Bank

Quick View:

    विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Bank LIC, UPSC , Cat, Mat, Gate और अन्य स्टेट लेवल परीक्षाओं में बहुत से ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो बार बार रिपीट होते हैं या फिर उसी कांसेप्ट पर आधारित होते हैं, ऐसे प्रश्नों की लिस्ट नीचे दे रहा हूं जिन्हें आप अच्छे से और मैजिक ट्रिक्स कंसेप्ट को भी समझ ले ताकि परीक्षा में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आप आसानी से प्रश्न का उत्तर निकाल सके

    1.अगर x का मान y के मान से 25% कम है तो y का मान x के मान से कितना अधिक है

    2.चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि होती है चीनी की खपत कितने प्रतिशत कम कर दी जाए जिससे उस पर होने वाला खर्च पहले जितना ही रहे

    3.यदि किसी भिन्न के अंश में 20% की वृद्धि और उसके हर में 5% की कमी कर दी जाए तो भिन्न  का मान 5/2 हो जाता है प्रारंभिक भिन्न क्या है


    4.एक व्यक्ति के वेतन में 10% की कमी की गई उसके कम किए गए वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाए ताकि यह उसके प्रारंभिक वेतन के बराबर हो जाए

    5.कपड़े का मूल्य 25% कम कर देने पर उसकी बिक्री की मात्रा में 20% की वृद्धि हो गई तदनुसार दुकान की सकल प्राप्ति पर क्या प्रभाव पड़ा

    6.किसी कक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है इस कक्षा में 66 विद्यार्थी हैं एक कक्षा में 4 और लड़कियां भर्ती कर ली जाएं तो लड़के और लड़कियों की संख्या का अनुपात क्या होगा

    7.यदि किसी संख्या के 80% को 80 में जोड़ दिया जाए तो परिणाम में स्वयं संख्या प्राप्त होती है तो वह संख्या क्या होगी

    8.25 लीटर नमक के एक घोल में नमक की मात्रा 6% है तदनुसार उस घोल में कितना पानी और मिला दिया जाए ताकि नमक की मात्रा 5% रह जाए

    9.किसी परीक्षा में 60% छात्र अंग्रेजी में उत्तीर्ण हुए हैं 70%  हिंदी में और 40% अंग्रेजी और हिंदी दोनों में, बताइए कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों में अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत क्या था

    10.किसी संपत्ति का मूल्य प्रति वर्ष 5% की दर से कम हो जाता है यदि उसका का वर्तमान मूल्य 4115 40 हो तो 3 वर्ष पहले इसका मूल्य कितना था


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    1 comment: