Quick View:
Must का प्रयोग:
Must का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping
Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, Must सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: चाहिए के रूप में किया जाता है ।
कोई काम अत्यंत महत्वपूर्ण अथवा बेहद जरूरी है या दर्शाने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है अर्थात यदि कोई काम अवश्य होना चाहिए ऐसा प्रतीत हो तो इस तरह के अर्थ के लिए Must का प्रयोग करते हैं ।
हिंदी में जोर दर्शाने के लिए अवश्य शब्द का प्रयोग किया जाता है लेकिन हिंदी से अंग्रेजी बनाते
समय अवश्य की अंग्रेजी Must ही हो यह जरुरी नहीं है परिस्थिति से किसी के लिए का करना
आवश्यक है अथवा बेहद जरूरी है या स्पष्ट हो तभी Must का प्रयोग करना चाहिए Must प्रयुक्त
होने वाले वाक्यों में मुख्य क्रिया का पहला रूप ही आता है ।
Must का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है
Must का प्रयोग ज्यादा संभावना ( More Possibility) व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
जैसे-
He must be in school.
वह अवश्य स्कूल में होगा
He must be ill.
वह जरूर बीमार होगा
He must be 60 years old.
वह अवश्य 60 का वर्ष का होगा
Sheela has been working
all day , she must be tired.
शीला ने पूरा दिन काम किया है, वह जरूर थकी होगी
जोर (Necessity) दर्शाने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
जैसे-
If you live in a city
like Bangaluru , a vehicle is a must.
अगर आप बेंगलुरु जैसे शहर में रहते हैं, तो एक वाहन जरूरी है
We must do something
now.
हमें अवश्य कुछ करना चाहिए
You must quit smoking.
तुम्हें धूम्रपान छोड़ना चाहिए
She must go befor
7 o clock.
उसे 7:00 बजे से पहले जाना चाहिए
Everyone must get up
early in the morning.
हर कोई को सुबह जल्दी उठना चाहिए
निषेध (For Prohibition) व्यक्त करने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
जैसे-
She must not talk while
eating.
उसे खाना खाते समय बात कर नहीं करनी चाहिए
You must not walk after
lunch.
तुम्हें लंच करने के बाद टहलना नहीं चाहिए
You must not sleep more
than 7 hours.
तुम्हें 7 घंटे से ज्यादा नहीं सोना चाहिए
बाध्यता
(Compulsion) व्यक्त करने
के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
Students must write
their names in question paper.
विद्यार्थी अपना नाम क्वेश्चन पेपर में अवश्य लिखें
Candidates must have
enter 10 minutes before in examination hall.
कैंडिडेट्स परीक्षा भवन में 10 मिनट पहले अवश्य पहुंचें
पक्का इरादा / दृढ़ संकल्प
(Fixed Determination) व्यक्त करने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
I must succeed in the
entrance exam.
मैं प्रवेश परीक्षा में अवश्य सफल होगा
I must win in todays’s
match.
मैं आज का मैच अवश्य जीत लूंगा
He must score a century
in his debut cricket match.
वह अपने पहले क्रिकेट मैच में सेंचुरी अवश्य बनाएगा
We must go for dinner on
Sunday.
मैं रविवार को रात्रि भोजन के लिए अवश्य जाऊँगा
कर्तव्य (Obligation
/ Duty) व्यक्त करने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
You must wear a seat belt while driving a
car.
कार को चलाते समय आपको सीट बेल्ट अवश्य पहननी चाहिए
A student must aware about his career.
एक विद्यार्थी को अपने कैरियर के बारे में अवश्य ख्याल रखना चाहिए
You must look after your health.
आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में अवश्य ध्यान रखना चाहिए
0 Comments:
Post a Comment