Quick View:
Had का प्रयोग सामान्यता भूतकाल संबंध या अधिकार का भाव प्रकट करने के लिए किया जाता है, चाहे Subject एकवचन है या बहुवचन हम प्रत्येक Subject के साथ सदैव Had का यह प्रयोग करते हैं
उदाहरण:
मेरे पास एक पुस्तक थी
I had a book.
उसके पास दो मकान थे
He had two houses.
सपना के पास चार गाय थी
Sapna
have four cows.
उनके पास दो साइकिल थी
He had two bicycles.
उनके बच्चे नहीं थे
They had no children.
Had का प्रयोग Past Perfect के वाक्यों में किया जाता है अर्थात जब वाक्य के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, खाया था, शब्द आते हैं तो ऐसे वाक्यों में सहायक क्रिया Had का प्रयोग करते हैं
Rule => Subject + had + verb(3rd form)
+ Object
उदाहरण:
वह घर जा चुका था
He had gopne to home
तुमने अपना भोजन कर लिया था
You had eaten your
food.
मैंने अपनी चाय पी ली थी
I had drink my tea.
उसने अपना पाठ याद कर लिया था
He had learnt his
lesion.
डेविड यहां से जा चुका था
David had gone from
here.
उसने हाईस्कूल पास कर लिया था
He had passed high
school.
Negative Sentences:
Rule => Subject + had not + verb(3rd form)
+ Object
उदाहरण:
मैंने कल नहीं नहाया था
I had not bathed
yesterday.
शीला कल स्कूल नहीं गई थी
Sheela had not gone to
school yesterday.
वह स्टेशन नहीं जा चुका था
He had not gone to
station.
मास्टर साहब ने आज इंग्लिश नहीं पढ़ाई थी
The class teacher had
not taught English today.
हम आज घर नहीं गए थे
I had not gone to home
Interrogative
Sentences:
Rule => (1) had + Subject + verb(3rd form)
+ Object
(2) Q.w. + had + Subject + verb(3rd form)
+ Object
उदाहरण:
क्या तुम स्कूल गए थे
Had you gone to school.
क्या वह दिल्ली जा चुका था
Had he gone to Delhi.
क्या तुमने अपना काम पूरा कर लिया था
Had you completed your
work.
क्या डेविड पढ़ चुका था
Had David read.
तुम मुंबई क्यों गए थे
Why had you gone to
Mumbai.
तुम्हारी परीक्षा कितने बजे स्टार्ट हुई थी
At what time had your
exam started
0 Comments:
Post a Comment