Would rather, Rather than, Would prefer to का सही प्रयोग

Would rather, Rather than, Would prefer to का सही प्रयोग

Quick View:
    Would rather, Rather than, Would prefer to का प्रयोग

    Would rather का प्रयोग

    जब किसी एक क्रिया को किसी दूसरी क्रिया से ज्यादा महत्व दिया जाए तो वहां पर Would rather का प्रयोग करते हैं Would rather वाले वाक्यों में मुख्यता दो क्रियाओं का प्रयोग होता है और यह दोनों क्रियाएं अपने पहले रूप में होती हैं
    उदाहरण(Example)
    मुझे क्रिकेट खेलने की जगह मूवी देखना ज्यादा अच्छा लगता है
    I would rather watch movies than play cricket

    मुझे ऑफिस में काम करने की वजह है अपना बिजनेस करना ज्यादा अच्छा लगेगा
    I would rather work in the office  than  do my business

    मुझे ट्रेन से यात्रा करने की अपेक्षा बस यात्रा करना ज्यादा अच्छा लगता है
    I would rather travel just a little bit more than travel by train

    उसको मुंबई जाने की अपेक्षा दिल्ली में ही रहना ज्यादा अच्छा लगेगा
    It would rather stay in Delhi than  go to Mumbai.

    शीला को रात में सोने की अपेक्षा ऑफिस में काम करना ज्यादा अच्छा लगता है
    Sheela would rather work in the office than sleep at night



    Rather than का प्रयोग

    उदाहरण(Example)

    उसको टहलने के बजाय साइकिल चलाना ज्यादा अच्छा लगता है
    Rather than walk, she would ride a bicycle

    मुझको सोने के बजाय काम करना  अधिक अच्छा लगता है
    Rather than sleep, I would work

    शीला को मार्केट जाने की अपेक्षा ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा अच्छा लगता है
    Rather than go to market, sheela would shop online


    Would prefer to का प्रयोग
    जब किसी वाक्य में केवल एक ही क्रिया हो और उस क्रिया को अधिक प्रमुख तथा महत्व दिया जाए, तो ऐसे वाक्यों के लिए Would prefer to का प्रयोग किया जाता है ऐसे वाक्यों में प्राया किसी क्रिया करना अधिक पसंद है ऐसा दर्शाया हुआ होता है

    उदाहरण(Example)

    मुझे काफी अधिक पसंद है
    I would prefer to coffee

    उसको टहलना अधिक पसंद है
    He would prefer to walk

    मुझे खेलना अधिक पसंद है
    I would prefer to play











    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment