Would like का प्रयोग (Use of Would like)
Would
like का प्रयोग
Would like का प्रयोग, अगर हिंदी वाक्य में वाक्य के अंत में इच्छा होना, इच्छा करना चाहना चाहिए होना आदि शब्द आए तो इन शब्दों के अर्थ को व्यक्त करने के लिए अंग्रेजी में Would like का प्रयोग प्रयोग किया जाता है
वुड लाइक का अर्थ लगभग Want से मिलता-जुलता है लेकिन यह Want से ज्यादा सभ्य रूप है अतः Want के सभ्य रूप को व्यक्त करने के लिए Would like का ही प्रयोग करते हैं
I , We, कर्ता
(Subject) के साथ में Should like तथा अन्य कर्ता (Subject) के साथ Would like का प्रयोग किया जाता है
उदाहरण(Example)
अब मैं स्टेज पर मिस्टर डेविड को आमंत्रित करना चाहता हूं
Now I would
like to invite Mr David to the stage
वह उन सभी को धन्यवाद देना चाहती है
She would
like to thank all of them
मैं आज रात में तुम्हारे साथ डिनर करना चाहती हूं
I would like
to dinner with you tonight
वह तुमसे एक सवाल पूछना चाहते हैं
She would
like to ask you a question
आज मुझे घर पर रहने की बड़ी इच्छा है
Today I
would like to stay at home
Negative
Sentence
Would
like का प्रयोग Negative Sentence में - Negative Sentence में Would not like लगाकर करते हैं
उदाहरण(Example)
मैं तुम्हें चेन्नई के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करना चाहता हूं
I do not
want to invite you to the Chennai program
तुम्हारे साथ कल सर्कस देखने की मेरी इच्छा नहीं है
I would not like
to see a circus with you tomorrow.
वह तुमसे एक सवाल पूछना नहीं चाहती है
She would
not like to ask you a question
वे तुमसे इंटरव्यू में ज्यादा सवाल पूछना नहीं चाहते हैं
They would
not like to ask you more questions in the interview
अर्चना
की तुमसे बात करने की बिल्कुल इच्छा नहीं है
Archana would
not like to talk with you
Interrogative
Sentence
Would like का प्रयोग Interrogative Sentence में
उदाहरण(Example)
क्या तुम्हारी आज बाहर जाने की इच्छा है
Would you
like to go out today
क्या तुम श्रीमान सोहन को आज फंक्शन में आमंत्रित करना चाहते हो
Would you
like to invite Mr. Sohan today into the function
वह अपने प्रधानाचार्य को घर पर क्यों बुलाना चाहता है
Why would he like to invite his Principal at home
श्रीमान
जी आपको क्या चाहिए
What would you like to take, Sir
क्या आप थोड़ी और कॉफी लेंगे
Would you
like to take some coffee
0 Comments:
Post a Comment