Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to)

Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to)

Quick View:
    Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to)


    Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to)


    Will be able to का प्रयोग

    कोई व्यक्ति या कर्ता किसी काम को करने योग्य हो जाएगा या कर सकेगा, कर सकेगी, कर सकेंगे इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए Will be able to का प्रयोग  किया जाता है



    Will be able to के साथ में मुख्य क्रिया का पहला रूप(First form of the Main verb) आता है


    I , we, you, they तथा बहुवचन कर्ता (Plural Subject), He, She , It तथा एकवचन कर्ता (Singular Subject) दोनों के साथ Will be able to का प्रयोग किया जाता है




    उदाहरण(Example):

    तुम जल्दी ही गाड़ी चलाना सीख सकोगे
    You will be able to learn to drive soon

    अब वह मोबाइल पर अपनी फाइल खोलने योग्य हो जाएगा
    Now he will be able to open his file on mobile

    मैं अगले साल तक दिल्ली से मुंबई कम समय में ही पहुंच सकूंगा
    I will be able to reach Mumbai in less time than next year




    Negative Sentence

    उदाहरण(Example):

    वह कभी भी स्पेनिश बोलने योग्य नहीं हो पाएगा
    He will never be able to speak Spanish

    इस साल तुम लखनऊ से दिल्ली अपनी कार से नहीं जा सकोगे
    This year you will not be able to go to Lucknow from your car.

    हम कुछ दिनों में एग्जाम की अच्छे से तैयारी नहीं कर सकेंगे
    We will not be able to prepare exams in a few days




    Interrogative Sentence

    उदाहरण(Example):

    क्या सपना कुछ दिनों में मशीन चलाना सीख सकेगी
    Will Sapna be able to run a machine in a few days

    तुम अपना सामान रेलगाड़ी से कहां तक ले जा सकोगे
    Where will you be able to get your luggage from the train
    or
    Where can you get your luggage from the train

    वह अंग्रेजी पढ़ाना कब प्रारंभ कर सकेगा
    When will he be able to teach English.
    or
    When will he start English teaching



    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment