Shall have और Will have का प्रयोग English Translation

Shall have और Will have का प्रयोग English Translation

    ''Shall have'' और ''Will have'' का प्रयोग

    ''Shall have'' और ''Will have'' का प्रयोग सामान्यता अंग्रेजी में Future Perfect Tense मे किया जाता है

    अर्थात जब हिंदी वाक्यों में वाक्य के अंत में चुका होगा चुकी होगी चुके होंगे लिया होगा दिया होगा आदि शब्द आते हैं तो हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय ऐसे वाक्यों के लिए सहायक क्रिया ''Shall have'' या ''Will have'' होगी

    Shall have और Will have का प्रयोग English Translation


    Rule: Subject + Shall have / Will have + Main verb(3rd Form) + Object

    I  /  We  के  साथ   Shall  have    तथा  अन्य कर्ता He , She , it , They आदि के  साथ   Will  have    का  प्रयोग किया  जाता  हैं


    जैसे -

    वह जा चुका होगा
    He will have gone.

    वह पढ़ चुकी होगी
    She will have read.

    मैंने अपना घर बना लिया होगा
    I shall have made my house.

    उसने अपना काम पूरा कर लिया होगा
    He will have completed his work.

    वह घर पहुंच चुकी होगी
    She will have reached home.

    वे खा चुके होंगे
    They will have eaten food.

    Negative Sentences:

    Rule: Subject + Shall not have / Will not have + Main verb(3rd Form) + Object

    जैसे-

    वह घर नहीं जा चुका होगा
    He will not have gone to home.

    उसने दुकान नहीं बंद करी होगी
    He will not have closed his shop

    उसने अपना पाठ नहीं याद किया होगा
    He will not have learnt his lesson.

    उसने खाना नहीं खाया होगा
    He will not have eaten his food

    तुम वहां नहीं पहुंच चुके होंगे
    You will not have reached there



    Interrogative Sentences:

    Rule: Shall / Will + Subject + have + Main verb(3rd Form) + Object

    जैसे-
    क्या वह स्कूल जा चुकी होगी
    Will she have come to school

    क्या उसने खाना बना लिया होगा
    Will he have cooked his food.

    क्या  मैंने नाश्ता करलिया होगा
    Will i have taken my breakfast.

    क्या उसने मूवी देख ली होगी
    Will he have seen a movie.



    Rule:              

    Question word + Shall / Will + Subject + have + Main verb(3rd Form) + Object

    जैसे-
    वह कहां जा चुका होगा
    Where will he have gone.

    तुमने उसको क्या दिया  होगा
    What will you have given to him.

    वह क्यों दिल्ली गया होगा
    Why will he have gone to Delhi

    वह किसके साथ गई होगी
    Whom will she have gone with.


    ''Shall have'' और ''Will have'' का प्रयोग   भविष्य  काल  में  अधिकार  /  सम्बन्ध  का  भाव  प्रकट  करने  के लिए भी किया जाता है

    जैसे -
    मेरे पास दो मकान होंगे
    I will have 2 houses

    तुम्हारे पास तीन साइकिलें होंगी
    You will have two bicycles.

    शीला के तीन लड़कियां होंगी
    Sheela will have 3 daughters.

    उसके पांच घोड़े होंगे
    He will have 5 horses

    मेरे पास 10 किताबें होंगी
    I shall have 10 books

    डेविड के पास एक कार होगी
    David will have 5 cars.

    उनके पास पैसे नहीं होंगे
    He will not have money.

    मेरे पास समय नहीं है
    I shall not have time.

    क्या उसके होटल में खाना होगा
    Will he have food in their hotel.

    क्या आपके पास समय होगा
    Will you have time.

    रहीम के पास कितना दूध होगा
    How much milk will Rahim have.

    अर्चना के पास पानी क्यों नहीं होगा
    Why will Archana have not water.

    मुझे सफलता कब मिलेगी
    When shall I have got success

    उसको शांति कब मिलेगी

    When will he have peace.

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment