Need not का प्रयोग ( Use of Need not )

Need not का प्रयोग ( Use of Need not )

Quick View:
    Need not का प्रयोग  ( Use of Need not )


    Need not का प्रयोग  ( Use of Need not )


    Need not का प्रयोग

    जब हिंदी वाक्यों में किसी क्रिया को करने की आवश्यकता नहीं है यह अर्थ प्रदर्शित हो तो तो ऐसे वाक्यों की हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय जरूरत नहीं है , आवश्यकता नहीं है आदि शब्दों का अंग्रेजी अनुवाद Need not का प्रयोग करके करते हैं, Need not के साथ में क्रिया का पहला रूप आता है



    उदाहरण (Examples)

    तुम्हें ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
    You need not worry too much

    डेविड को वापस घर जाने की जरूरत नहीं है
    David  need not  go back home

    एग्जाम में तुम्हें ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है
    You need not write more in the exam

    अब मुझे ज्यादा पढ़ने की आवश्यकता नहीं है
    Now I need not read more

    अब उनको कंपनी में ज्यादा देर तक काम करने की आवश्यकता नहीं है
    Now they need not work in the company for a long time.




    Need not के साथ में वाक्य के अनुसार Need not से पहले do/does/did का प्रयोग भी किया जा सकता है, और ऐसे वाक्यों में मुख्य क्रिया से पहले to का प्रयोग किया जाता है

    उदाहरण (Examples)

    अर्चना को कपड़े बदलने की आवश्यकता नहीं है
    Archana does not need to change clothes

    अब मुझे अपने लिए खाना बनाने की जरूरत नहीं है
    Now I do not need to cook for myself

    अब उन्हें ज्यादा जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है
    Now they do not need to worry too much

    उसको ज्यादा देर तक खड़े रहने की जरूरत नहीं है
    He does not need to stand for long

    मुझे नाश्ता करने की आवश्यकता नहीं है
    I do not need breakfast

    गर्मियों में अध्यापकों की स्कूल में आने की आवश्यकता नहीं है
    Teachers do not need to come to school in summer




    Need का प्रयोग मुख्य क्रिया तथा संज्ञा दोनों रूपों में किया जाता है

    Need का प्रयोग मुख्य क्रिया(main verb) के रूप में

    उदाहरण (Examples)

    मुझे आपकी जरूरत है
    I need you

    तुम्हें अपने पड़ोसियों की सहायता करने की जरूरत है
    You need to help your neighbors

    आप लोगों कुछ काम करने की जरूरत है
    You guys need to do some work

    मुझे कुछ कपड़ों की जरूरत है
    I need some clothes




    Need का प्रयोग संज्ञा(noun) के रूप में

    उदाहरण (Examples)

    ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है
    There is no need to work much

    ज्यादा शोर मचाने की जरूरत नहीं है
    No need to make much noise

    बाजार में अकेले घूमने की जरूरत नहीं है
    There is no need to roam the market alone




    प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentence) में Need का प्रयोग सहायक क्रिया के रूप में भी किया जा सकता है

    Rule :   Need + subject + verb first form + object

    उदाहरण (Examples)

    क्या हमें अपने साथ बैग लेजाने की जरूरत है
    Need we carry bags with us

    क्या मेरी अध्यापक से अनुमति लेने की जरूरत है
    Need I take permission from my teacher

    क्या मुझे पढाई करने की जरूरत है
    Need I study

    क्या उसे अपने साथ किताबें लेजाने की जरूरत है
    Need they bring books with them




    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment