Shall और Will का सही प्रयोग इंग्लिश में कैसे करें ?

Shall और Will का सही प्रयोग इंग्लिश में कैसे करें ?

Quick View:
    Shall का प्रयोग – Use of  “Shall”

    Shall का प्रयोग First Person के साथ प्रश्नवाचक वाक्यों में किसी की इच्छा जानने के किया जाता है  

    क्या मै यहाँ खेलूं
    Shall I play here.

    Shall का प्रयोग आज्ञा प्रतिज्ञा या धमकी को व्यक् करने के लिए भी Shall का प्रयोग किया 
    जाता  है

    वह दुबारा फिल्म देखने नहीं जाये गा
    He shall not go to see a movie.

    वह दोबारा उसके साथ नहीं जाये गी
    She shall not go with him again.


    Shall /will का प्रयोग – Use of  “Shall/will”



    Shall का प्रयोग भविष् की घटनाकार्य अथवा  परिस्थिति को बताने के लिए किया जाता है

    अगले सप्ताह मै अमेरिका चला जाऊँगा
    I shall go to America next week .

    कल वह तुम्हारा काम देख लेगा
    He shall handle your work tomorrow.


    “Will” का प्रयोग – Use of  “Will”

    Will का प्रयोग सभी Persons के साथ सम्भावना व्यक् करने तथा will not का प्रयोग इन्कार व्यक् करने के लिए किया जाता है

    जैसे –
    वह कक्षा में होगा
    He will be in the class room.


    Will का प्रयोग First Person के साथ दृढ निश्चयधमकीचेतावनीइच्छा या वादा जाहिर करने  के लिए किया जाता है

    जैसे –
    मै उससे मिलने कभी नहीं जाऊँगा
    I will never go to meet him.


    will का प्रयोग निर्देश या अादेश देने के लिए किया जाता है

    जैसे –
    अर्पिता के बाद तुम इंटरव्यू के लिए जाओगे
    You will go for the interview after Arpita.

    will का प्रयोग Second और Third Person के साथ प्रश्नवाचक वाक्यों में Formal Request (साधारण प्रार्थनाको व्यक् के लिए किया जाता है

    जैसे –
    कृपया क्या तुम अपने बाए साइड में थोड़ा सा खिसक जाओगे
    Will you slip of your right side  please ?


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment