Quick View:
May, Might और Must का सही प्रयोग कब कहां कैसे करें ?
May का प्रयोग:
May का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping
Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, May सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: संभावना व्यक्त करने के
लिए किया
जाता है ।
May का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है
संभावना (Possibility)
May का प्रयोग संभावना
व्यक्त करने के लिए किया जाता है
जैसे-
He may know your
address.
उसको तुम्हारा पता मालूम हो सकता है
इच्छा को व्यक्त करने के लिए (Express Wish / Feelings)
May का प्रयोग इच्छा को व्यक्त करने के लिए लिए किया जाता है
जैसे-
May you succeed !
आप सफल हों !
अनुमति देने / लेने (Permission)
May का प्रयोग अनुमति लेने / देने व्यक्त करने के लिए किया जाता है
जैसे-
May I come in ?
क्या मैं अंदर आ सकता हूं
Might का प्रयोग:
Might का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping
Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, Might सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: कम संभावना व्यक्त करने के लिए किया
जाता है ।
Might का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है
Might का प्रयोग संभावना (Possibility) व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
जैसे-
He might have some
information about robbery.
लूट के बारे में उसे जानकारी हो सकती है
कम संभावना (Less
Possiblity) व्यक्त करने के लिए भी Might का प्रयोग किया जा सकता है
जैसे-
He Might be at home.
वह घर पर हो सकता है
Must का प्रयोग:
Must का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping
Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, Must सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: चाहिए के रूप में किया जाता है ।
कोई काम अत्यंत महत्वपूर्ण अथवा बेहद जरूरी है या दर्शाने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है अर्थात यदि कोई काम अवश्य होना चाहिए ऐसा प्रतीत हो तो इस तरह के अर्थ के लिए Must का प्रयोग करते हैं ।
हिंदी में जोर दर्शाने के लिए अवश्य शब्द का प्रयोग किया जाता है लेकिन हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय अवश्य की अंग्रेजी Must ही हो यह जरुरी नहीं है परिस्थिति से किसी के लिए का करना आवश्यक है अथवा बेहद जरूरी है या स्पष्ट हो तभी Must का प्रयोग करना चाहिए Must प्रयुक्त होने वाले वाक्यों में मुख्य क्रिया का पहला रूप ही आता है ।
Must का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है
Must का प्रयोग ज्यादा संभावना ( More Possibility) व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
जैसे-
He must be in school.
वह अवश्य स्कूल में होगा
जोर (Necessity) दर्शाने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
जैसे-
If you live in a city
like Bangaluru , a vehicle is a must.
अगर आप बेंगलुरु जैसे शहर में रहते हैं, तो एक वाहन जरूरी है
She must go befor
7 o clock.
उसे 7:00 बजे से पहले जाना चाहिए
निषेध (For Prohibition) व्यक्त करने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है
जैसे-
She must not talk while
eating.
उसे खाना खाते समय बात कर नहीं करनी चाहिए
0 Comments:
Post a Comment