"How much
" मतलब "कितना, कितनी, कितने
" का प्रयोग कैसे करें ,
How to use “How much”
Hindi to English Translation, “How much” ka prayog (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)
How much का अर्थ मुख्यता ”कितना, कितनी, कितने “ के लिए किया जाता है
हिंदी से इंग्लिश अनुवाद करते समय जब किसी वाक्य में ”कितना, कितनी, कितने “ शब्द वाक्य के बीच में आते हैं तो उसकी अंग्रेजी How much लिखते हैं
How much का प्रयोग uncountable noun (राशिवाचक संज्ञा ) के साथ किया जकार्ता है अर्थात उन संज्ञाओं के साथ करते हैं जिन को हम गिन नहीं सकते हैं , जैसे दूध , पानी , पैसा , समय , कीमत , आदि ।
How much का प्रयोग सामान्यत: हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय ”कितना, कितनी, कितने “ के संदर्भ में किया जाता है अर्थात How much का मतलब ”कितना, कितनी, कितने “ के अर्थो में होता है
Rule
विभिन्न प्रकार के वाक्यों में "How much " के प्रयोग करने का नियम (Rule to use “How much” in different types of
sentence):
विभिन्न प्रकार के वाक्य में How much का प्रयोग किस तरह करते हैं उसे हम निम्नलिखित
नियम के अनुसार आसानी से समझ सकते हैं
How much (प्रश्नवाचक शब्द ) + संज्ञा(Uncountable Noun) + सहायक क्रिया "वाक्य के अनुसार" (Helping Verb "According to
Sentence") + कर्ता (Subject) + मुख्य क्रिया (Main Verb) + कर्म (Object)
अथवा
अधिक सरल रूप निम्नलिखित हो सकता है
How much (प्रश्नवाचक शब्द ) + संज्ञा(राशिवाचक) + सहायक क्रिया (वाक्य के अनुसार) + कर्ता + मुख्य क्रिया + कर्म
Examples Of "How much "
(How much का उदाहरण) ;
तुम कितना पानी पीते हो ?
How much water do you
drink?
कितना => प्रश्नवाचक शब्द
पानी => संज्ञा
तुम => कर्ता
पीते => मुख्य क्रिया
अब उपर्युक्त Rule से .....
How much book do you
read?
Note: How much के प्रयोग वाले वाक्यों में हमेशा How much के साथ में संज्ञा का प्रयोग अवश्य होता है और यह संज्ञा , संज्ञा के uncountable forms जैसे
: जैसे दूध , पानी , पैसा
, समय , कीमत आदि हो सकते हैं ।
More Examples Of
"How much " (How much के प्रमुख उदाहरण) ;
यहां Howmuch के प्रयोग के महत्वपूर्ण उदाहरण दिए जा रहे हैं जिनको आप अच्छे से समझने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें ताकि आपको Howmuch के प्रयोग करने में कभी कठिनाई न हो
अगले साल तुम कितने पैसे
खर्च करोगे
How much money will
you spend in the next year?
तुम रोजाना शाम में कितनी
देर पढ़ते हो
How much time do you
learn in evening every day
तुम्हें वह कितने पैसे
देगी
How much money will
she give you?
राम चाहे तुम ने कितना
कर्ज उधार लिया
How much debt did you
borrow from Ram?
हर महीने तुम कितने पैसे
कमाते हो
How much money do you
earn in every month?
इस किताब की कीमत कितनी
है
How much this book
does cost?
तुम्हें रोजाना कितना दूध
पीना चाहिए
How much milk should
you take evey day?
Your concept is very Better
ReplyDelete