is, am, are का इंग्लिश में आसान प्रयोग

is, am, are का इंग्लिश में आसान प्रयोग

Quick View:
    Use of is, am, are in English
    is, am, are का इंग्लिश में आसान प्रयोग [is am are ka prayog]

    is, am, are का इंग्लिश में प्रयोग करना बहुत ही आसान है is  का हिंदी में अर्थ होता है 'है'
    am का हिंदी में अर्थ होता है 'हैं' और am का हिंदी में अर्थ होता है 'हूं'
    हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन में अगर आपको कुछ भी नहीं आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम यहां आपको बहुत ही आसानी से is, am, are का प्रयोग करना सिखाएंगे और कैसे हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में आप इनका प्रयोग कर पाएंगे यह भी बताएंगे




    is, am, are का प्रयोग Present Tense के साधारण वाक्यों में किया जाता है

    साधारण वाक्यों का हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन करने का Rule क्या है यह आपको जानना आवश्यक है इससे पहले किन वाक्यों में is, am, are का प्रयोग करें यह भी जानना जरूरी है,


    आइए पता करते हैं की किन वाक्यों में is, am, are का प्रयोग करें,

    पहचान:
    अगर वर्तमान काल के साधारण वाक्य में     है , हैंहूं  वाक्य के अंत में आते हैं तो हम is, am, are का प्रयोग करते हैं

    नियम:  कर्ता (subject) + is/am/are + क्रिया(object) 

    उदाहरण: यह पेन है.

    उपर्युक्त वाक्य में

    यह => कर्ता (subject)
    पेन => क्रिया(object)
    है => is

    अब उपर्युक्त नियम => कर्ता (subject) + is/am/are + क्रिया(object)  से..

    पहले "यह" की अंग्रेजी "this" , उसके बाद "है" की अंग्रेजी is और उसके बाद "पेन" की अंग्रेजी "pen" लिखेंगे तो इस प्रकार

    This + is + pen

    अतः उपर्युक्त वाक्य "यह पेन है" की अंग्रेजी 'This is pen' होगी

    वह घड़ी है
    That is a watch

    यह किताब है
    This is a book

    मैं वकील हूं
    i am lawyer

    हम घर पर हैं
    I am at home

    यह किताबें हैं
    These are books

    वह कुर्सी है
    That is a chair

    यह चिड़िया है
    This is a bird

    नकारात्मक वाक्यों में is, am, are का प्रयोग [is am are ka, Negative Sentence men prayog] Use of is, am are in negative Sentence:

    नियम:  कर्ता (subject) + is not/am not /are not + क्रिया(object) 

    उदाहरण:
    यह एक मकान नहीं है 
    This is not a house.

    वह एक अच्छी डॉक्टर नहीं है
    She is not a good doctor 

    गुलाब का रंग पीला नहीं है
    The color of the rose is not yellow.

    वे इंसान नहीं हैं
    They are not human.

    मई एक बड़ा आदमी नहीं हूँ 
    I am not a rich persion.

    प्रश्नवाचक  वाक्यों में is, am, are का प्रयोग [is am are ka, Interrogative Sentence men prayog] Use of is, am are in InterrogativeSentence:

    नियम:  

     is/am/are + कर्ता (subject) +  क्रिया(object)
     प्रश्नवाचक शब्द + is/am/are + कर्ता (subject) +  क्रिया(object) 

    उदाहरण:
    क्या यह एक कार है ?
    Is this a car?

    क्या तुम अध्यापक हो ?
    Are you a teacher

    उसका क्या नाम है ?
    What is her name

    तुम क्या हो ?
    what are you ?


    अंग्रेजी सीखना चाहते हैं उपर्युक्त पोस्ट विद्यार्थियों के लिए जिन को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने में दिक्कत हो रही है और जो बिल्कुल अंग्रेजी में न्यू है और उन्होंने अंग्रेजी सीखना बिल्कुल अभी अभी से शुरु किया है तो आप सभी पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और नियम को याद कर लें और नीचे दिए गए उदाहरण को अच्छी तरह समझ ले आगे भी हम इस तरीके के आर्टिकल इस ब्लॉग पर पोस्ट करते रहेंगे अतः इस इस ब्लॉग को टाइम टू टाइम विजिट करते रहें और अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं रहा है या फिर किसी उदाहरण या नियम को प्रयोग करने में दिक्कत हो रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर मुझे जरुर बताएं  हम उसे हल करने की कोशिश करेंगे

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment