Since, For की ट्रिक, since और for के प्रयोग, since और for के उदाहरण।
क्या आपको पता है कि since और for के प्रयोग में लगभग 95% विद्यार्थियों से एग्जाम में गलती हो जाती है। इसका कारण यह है कि उन्हें since और for के प्रयोग का सही नियम नहीं पता होता है और वह अक्सर परीक्षा में गलती कर देते हैं। लगभग हर परीक्षा में कम से कम since और for के प्रयोग पर आधारित एक या दो प्रश्न जरूर रहते हैं और यही एक या दो प्रश्न आपका सिलेक्शन रुकवाने में काफी हो जाते हैं | अगर आप कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह ध्यान रहे कि आपका कोई प्रश्न गलत ना हो। इस प्रकार आप नेगेटिव मार्किंग से बच जाएंगे। जितनी कम से कम नेगेटिव मार्किंग होगी आप का स्कोर उतना ही अच्छा होगा। कोई भी subject चाहे वह English ही क्यों न हो, अच्छा स्कोर करने के लिए सभी नियम ठीक ठीक पता हो |
since और for का प्रयोग बहुत ही कम किताबों में दिया होता है अगर दिया भी होता है तो यह नियम इतना काम लिखा होता है कि विद्यार्थियों को समझ में नहीं आता है इसलिए हमने इस नियम को आपके साथ यहां साझा कर रहा हूं अगर यह नियम आप सभी को पसंद आया तो इसे आप अपने फेसबुक ट्विटर गूगल प्लसया इंस्टाग्राम आदि पर शेयर जरुर करें ताकि आपको तथा आपके दोस्तों को भी इस नियम के बारे में पता हो जाएगा और वह भी किसी भी एग्जाम में गलती ना करें, और अगर नियम समझ में ना आए या कहीं डाउट हो तो नीचे कमेंट में अपना डाउट शेयर करें |
since और for का प्रयोग करना बहुत आसान है अगर आपको नियम सही सही पता हो | since और for का प्रयोग टेंस के परफेक्ट कंटीन्यूअस सेंटेंस में किया जाता है क्योंकि इन वाक्यों में समय अवश्य दिया होता है since और for का प्रयोग समय की अवधि का बोध कराने के लिए ही किया जाता है ।
since और for का 1 लाइन का नियम:
since और for के एक लाइन का नियम नीचे दिया गया है लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 99 परसेंट प्रश्न इसी नियम से हल हो जाते हैं बस आपको नीचे दिए गए नियम को याद रखना है और उसी के अनुसार since और for का प्रयोग करना है
“जहां संख्या के बाद दिन, वर्ष, घंटा, महीना, सप्ताह, आदि आता है वहां For लगता है और शेष के साथ Since”
आइए अब उपर्युक्त नियम का प्रयोग करके since और for का प्रयोग करके देखते हैं और उपर्युक्त नियम कैसे काम करता है उदाहरण से समझते हैं
उदाहरण(Example)
1. गरिमा 4 सप्ताह से स्कूल जा रही है
Garima
has been going to school for four weeks
Explanation: इस उदाहरण में सप्ताह से पहले 4 का प्रयोग हुआ है और जैसा कि हमने आप को बताया है कि कहीं भी संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां For का प्रयोग करते हैं तथा शेष के साथ Since, इसलिए इस उदाहरण में For आएगा
2. वह पिछले वर्ष से उपन्यास लिख रहे थे
He
had been writing a letter Since last year
Explanation: इस उदाहरण में वर्ष से पहले किसी भी संख्या का प्रयोग नहीं हुआ है और जैसा कि हमने आप को बताया है कि कहीं भी संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां For का प्रयोग करते हैं तथा शेष के साथ Since, इसलिए इस उदाहरण में Since आएगा
3. डेविड 3 घंटे से पढ़ रहा है
David
has been writing for three hours.
Explanation: इस उदाहरण में घंटे से पहले 3 का प्रयोग हुआ है और जैसा कि हमने आप को बताया है कि कहीं भी संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां For का प्रयोग करते हैं तथा शेष के साथ Since, इसलिए इस उदाहरण में For आएगा
4. सपना कल से सो रही होगी
Sapna will have been sleeping
since yesterday
Explanation: इस उदाहरण में कहीं भी संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह का प्रयोग नहीं हुआ है और जैसा कि हमने आप को बताया है कि कहीं भी संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां For का प्रयोग करते हैं तथा शेष के साथ Since, इसलिए इस उदाहरण में Since आएगा।
अतः आप लोगों ने देखा कि किस तरह since और for का प्रयोग आसानी से कर सकते हैं या नियम हर जगह लागू होता है और इस एक लाइन के नियम को आप आसानी से याद रख सकते हैं और हर परीक्षा में इस नियम से प्रश्नों को हल करने में आपको काफी मदद मिलेगी।
अगर आपको यह नियम पसंद आया है तो आप इसे अपनी फेसबुक ट्विटर, लिंकडिन तथा इंस्टाग्राम सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरुर शेयर करें और कहीं भी इस नियम के प्रयोग करने में दिक्कत हो रही है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख कर हमें जरूर बतएं।
# Since, #
For, # Since, For Uses, # Since, For Uses in Translation, # Since, For
Uses in Grammar, # Since, For Uses in English to Hindi
Fantastic 😌
ReplyDeleteWhat will come before "many years" --- since/for?
ReplyDeleteउपर्युक्त बताये गए नियम के अनुसार वर्ष (year) से पहले संख्यावाचक शब्द (many) दिया हुआ है। अतः for many years सही (Correct) होगा और Since many years गलत (Incorrect) माना जाएगा।
ReplyDeleteVery nice
ReplyDelete