Quick View:
Future Indefinite Tense in Hindi / Simple Future के सभी Formula Rules Examples Exercises. फ्यूचर टेंस के Hindi Sentences को English में Translate करना
यहाँ पर आप Types of Tense in Hindi के महत्वपूर्ण Topics में Future Indefinite Tense का प्रयोग करना सीखेंगे। यहाँ फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस के Hindi Sentence को Hindi से English बनाने के Rules को अधिक आसान तरीके से उपयोग करना सीखेंगे। इस पेज में फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस में आने वाले सभी प्रकार के Sentences को अधिक Detail में दिया गया है। इसके साथ में Examples तथा Formula को बताया और समझाया गया है। अतः इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
Future Indefinite Tense in Hindi / Simple Future Tense in Hindi
Future Indefinite Tense को Simple Future Tense के नाम से जाना जाता है। "फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस" तथा "सिंपल फ्यूचर" दोनों एक ही टेंस होते हैं। इस पोस्ट में आज हम Future Tense के पहले प्रकार Future Indefinite Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना सीखेंगे। फ्यूचर टेंस के अन्य प्रकार Future Continuous Tense, Future PerfectTense और FuturePerfect Continuous Tense होते है। जिनको अगली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ पढ़ेंगे।
Future Indefinite Tense / Simple Future Tense Meaning in Hindi
Future Indefinite Tense को Hindi में या हिंदी में अर्थ "अनिश्चित भविष्य कॉल" होता है जबकि Simple Future Tense का Hindi Meaning "साधारण भविष्य कॉल" होता है।
आइए Future Indefinite Tense को Hindi में पहचानना और English में अनुवाद करने के नियम तथा फार्मूला को समझने की कोशिश करते हैं। इसके बाद Future Indefinite Tense के प्रत्येक प्रकार के Sentence को Hindi से English में Translate करने Rules को Examples के साथ पढ़ेंगे।
Recognition (पहचान):
1. Future Indefinite Tense के Hindi Sentences की पहचान करने के लिए हिंदी वाक्य के अंत में गा, गी, गे आदि शब्द आते है।2. इस प्रकार के Tense से हमें भविष्य (Future) में कोई क्रिया अथवा कार्य होगा के बारे में पता चलता है।
Examples
मैं स्कूल जाऊं गा।
तुम पढ़ोगे।
आज बच्चे नहीं खेलें गे।
क्या गुड़िया स्कूल जाये गी?
वे आज कहाँ ठहरें गे?
यह भी पढ़ें -
Future Indefinite Tense के Sentences (वाक्य) के प्रकार
फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस के वाक्य निम्नलिखित 4 प्रकार के होते हैं।
1. Positive या Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
3. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
1. Affirmative Sentences:
Rule: Future Indefinite Tense में Positive या Affirmative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं।Subject + will/shall + verb (1st form) + object
1. सबसे पहले Subject लिखें।
2. इसके बाद will या shall लिखें।
नोट - अगर वाक्य में कर्ता(Subject) I, We हो तो shall का प्रयोग करते हैं। तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will का प्रयोग करते है।
3. इसके बाद verb की first form लिखें।
4. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
5. इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
Example -
मैं घर जाऊँ गा।
I + shall+go+home.
या I shall go home.
मैं घर जाऊँ गा।
I + shall+go+home.
या I shall go home.
1. मैं अपना काम करूँ गा।
I shall do my work.
2. गरिमा रोज स्कूल जाये गी।
Garima will go to school every day.
3. तुम एक आम खाओ गे।
You will eat a mango.
4. वे अपना नाश्ता करें गे।
They will take their breakfast.
5. वह पाठ याद करे गी।
She will learn her lesson.
6. हम गेंद खेलें गे।
We shall play football.
7. तुम स्टेशन पर मेरा इंतजार करोगे।
You will wait for me at the station.
8. मैं तुम्हारे साथ मैं दिल्ली जाऊंगा।
I shall go to Delhi with you.
9. लड़कियां स्कूल में खाना बनाएंगी।
Girls will cook in school.
11. तुम मेरे साथ में यहां बैठोगे।
You will sit here with me.
12. वे आज मेरी कक्षा में भाषण देंगे।
He will give a speech in my class today.
13. वह अपना काम खुद करेगी।
She will do her work herself.
14. मेरी माता दवा लेने आज हॉस्पिटल जाएंगे।
My mother will go to the hospital today to get medicine.
15. प्रधानाध्यापक अब मेरा निक नेम लेकर मुझे बुलाएंगे।
The headmaster will now take my nickname and call me.
16. जनता कल चौराहे पर धरना देगी।
The public will protest at the square tomorrow.
17. हम कल सुबह अंग्रेजी अखबार पढ़ेंगे।
We shall read the English newspaper tomorrow morning.
18. प्रधान मंत्री शनिवार को अमेरिका पहुंचेंगे।
The Prime Minister will arrive in the US on Saturday.
19. भारतीय राष्ट्रपति कल अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे।
The Indian President will meet the US Secretary of State tomorrow.
20. भारतीय लोग आज मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।
Indian people will leave for Mumbai today.
- Will have to का प्रयोग (Use of Will have to)
- Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to)
- Would का सही प्रयोग और उदाहरण
- Would like का प्रयोग (Use of Would like)
2. Negative Sentences
Rule: Future Indefinite Tense में Negative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं।Subject + will/shall + not + verb (1st form) + object
1. अगर वाक्य में कर्ता(Subject) I, We हो तो shall के बाद not का प्रयोग करते हैं। तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will के बाद not का प्रयोग करते है।
2. अगर वाक्य मे 'कभी नहीं' प्रयोग हुआ हो, तो main verb से पहले Never लिखते हैं। और not का प्रयोग नहीं करते है।
जैसे-
मैं तुमसे कभी नहीं बात करूँ गा।
I shall never talk to you.
मैं तुमसे कभी नहीं बात करूँ गा।
I shall never talk to you.
Examples:
1. मैं अपना काम नहीं करूँ गा।
I shall not do my work.
2. गरिमा रोज स्कूल नहीं जाये गी।
Garima will not go to school every day.
3. तुम एक आम नहीं खाओ गे।
You will not eat a mango.
4. वे अपना नाश्ता नहीं करें गे।
They will not take their breakfast.
5. वह पाठ याद नहीं करे गी।
She will not learn her lesson.
6. हमने गेंद नहीं खेलें गे।
We shall not play football
7. सरला मेला कभी नहीं जाये गी।
Sarla will never go to fair.
8. आज मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगा।
Today I shall not do your work.
9. तुम पिताजी को एक पत्र नहीं लिखोगे।
You will not write a letter to Dad.
10. राधा स्टेज पर नहीं नाचेगी।
Radha will not dance on stage.
11. विद्यार्थी अपने अध्यापक का इंतजार नहीं करेंगे।
Students will not wait for their teacher.
12. तुम यह काम नहीं करोगी।
You will not do this job.
13. मोहन दूध लेने बाजार नहीं जाएगा।
Mohan will not go to the market to take milk.
14. वे अब शोर नहीं मचाएंगे।
They will not make a noise.
15. बल्लेबाज इस मैच में 100 रन नहीं बनाएगा।
The batsman will not score 100 runs in this match.
16. वह मेरे घर नहीं आएगा।
He will not come to my house.
17.हम आज अपना कमरा साफ नहीं करेगा।
I shall not clean his room today.
18. आज पिताजी ऑफिस से जल्दी घर नहीं पहुंचेंगे।
Today father will not reach home early from the office.
19. बच्चे कल से हमारे साथ नाश्ता नहीं करेंगे।
The children will not have breakfast with us from tomorrow.
20. निष्ठा यह कार्य पूरा नहीं करेगी।
Nishtha will not complete this task.
यह भी पढ़ें -
3. Interrogative Sentences
Interrogative Sentences दो तरह के होते हैं।
Interrogative Sentence Type - 1: वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।
Interrogative Sentence Type - 2: वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो।
3(1). Interrogative Sentence Type - 1
Will/shall + subject + verb (1st form) + object
Examples:
1. क्या तुम रोज स्कूल जाओ गे?
Will you go to school every day?
2. क्या प्रिया गाना गये गी?
Will Priya sing a song?
3. क्या तुमने अपना पाठ याद करो गे?
Will you learn your lesson?
4. क्या वे किताब लिखे गे?
Will they write a book?
5. क्या मैं सोऊं गी?
Shall I sleep?
6. क्या तुम ताजमहल देखने आगरा जाओगे।
Will you go to Agra to see the Taj Mahal?
7. क्या तुम अभी नाश्ता करोगे।
Will you have breakfast now?
8. क्या मैं सुबह ट्रेन से जाऊंगा।
Will I go by train in the morning?
9. क्या आपका नाम अखबार में आएगा।
Will your name appear in the newspaper?
10. क्या मैं अब कपड़े साफ करूंगा।
Shall I clean clothes now?
11. क्या हम वापस खाली हाथ जाएंगे।
Shall we go back empty-handed.
12. क्या आज लड़कियां स्कूल में ठहरेंगी।
Will girls stay in school today?
13. क्या तुम्हारे पिताजी कल ऑफिस जाएंगे।
Will, your father go to the office tomorrow?
14. क्या बच्चे पार्क में कबड्डी खेलेंगे।
Will the children play Kabaddi in the park?
15. क्या वे आज मेरे घर में आएंगे।
Will they come to my house today?
3(1). Interrogative Sentence Type -2
Rule: वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो। ऐसे Future Indefinite Tense के Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है।
Question word + will/shall + subject + verb (1st form) + object
Examples:
1.वह अपने पिता के साथ बाजार क्यों जाये गी?
Why will she go to the market with her father?
2.राम की परीक्ष कब प्रारम्भ होगी?
When will Ram’s Examination start?
3.तुम ट्रैन से क्यों जाओ गी?
Why will you go by train?
4.सपना सुबह अख़बार क्यों पढ़े गी?
Why will Sapna read News Paper in the morning?
5.राम अमरीका में क्यों रहे गा?
Why will Ram live in America?
6.वह कहाँ रहे गा?
Where will he live?
7. हम स्कूल में कैसे पढ़ेंगे?
How shall we study in school?
8. तुम आज रात में क्या खाओगे?
What will you eat tonight?
9. मैं आज रात कहां जाऊंगा?
Where will I go tonight?
10. हम मेला देखने सुबह कहां जाएंगे?
Where will we go to see the fair in the morning?
11. प्रधानमंत्री अपना अगला भाषण कब देंगे?
When will the Prime Minister give his next speech?
12. बच्चे आज रात में कहां सोएंगे?
Where will the children sleep tonight?
13. तुम्हारा भाई स्कूल में कब आएगा?
When will your brother come to school?
14. यह आइसक्रीम कौन खाएगा?
Who will eat this ice cream?
15. मेरे गांव में किसका भाई अमेरिका जाएगा?
Whose brother will go to America in my village?
यह भी पढ़ें :
4. Interrogative Negative Sentences
Examples:
1. क्या आज रात में चांद नहीं दिखेगा?
Will the moon not be visible tonight?
2. क्या आप कल बाजार नहीं जायेंगे ?
Will you not go to the market tomorrow?
3. क्या मनोज सुबह घर नहीं पहुंचेगा ?
Will Manoj not reach home in the morning?
4. क्या मंत्री जी आज भाषण नहीं देंगे ?
Will the minister not give a speech today?
5. क्या आज धोबी कपडे नहीं सुखएगा?
Will the washerman not dry clothes today?
6. क्या वह अपना मकान किराये पर नहीं देगी ?
Will she not give her house on rent?
7. क्या पिताजी आज स्कूल नहीं आएंगे ?
Will father not come to school today?
8. क्या मेरा भाई सब्जी नहीं खयेगा ?
Will my brother not eat vegetables?
9. क्या सोहाना अपना स्कूल-कार्य पूरा नहीं करेगी?
Will Sohana not complete her schoolwork?
10. आज तुम अपने घर क्यों नहीं ठहरोगे?
Why will you not stay at your home today?
11. कल यह लड़का अपने पिताजी के साथ कहाँ नहीं जायेगा ?
where will this boy go tomorrow with his father?
12. वे यहाँ कैसे नहीं आएंगे?
How will they not come here?
13. उनका बच्चा यहाँ क्यों नहीं पढ़ेगा ?
Why will his child not study here?
14. यह पुस्तक आप कितने में नहीं खरीदो गे ?
For how much will you not buy this book?
15. कल आप मुझे कहाँ नहीं मिलोगे?
where will you not meet me tomorrow ?
- Who "कौन" का सही प्रयोग इंग्लिश में कब, कहां, कैसे करें?
- Whom "किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको" का अंग्रेजी में सही प्रयोग कैसे करें?
- How much "कितना, कितनी, कितने" का सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें?
- How many "कितना, कितनी, कितने" का सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें?
- May, Might और Must का सही प्रयोग कब कहां कैसे करें?
Exercises:
Future Indefinite Tense Exercises in Hindi
Future Indefinite Tense Exercise in Hindi: Basic Level Practise
- मैं पढूंगा।
- तुम खाओगे।
- वह सोयेगी
- राम खेलेगा।
- राधा नाचेगी।
- पूनम जाएगी।
- तुम टहलोगे।
- वे आएंगे।
- तुम नहीं बोलोगे।
- मैं नहीं जाऊँगा।
- यूँ नहीं नहाओगे।
- वह नहीं पढ़ेगा।
- तुम शहर जाओगे
- बच्चे नदी में तैरेंगे।
- मोहन इंग्लिश बोलेगा।
- वे यहाँ बैठेंगे।
- हम किताब लिखेंगे।
- आज मेहमान नहीं आएंगे
- तुम यहाँ नहीं खेलोगे।
- पिताजी ऑफिस नहीं जायेंगे।
- क्या तुम पढ़ोग।
- क्या राधा खाना बनाएगी।
- वे कहाँ जायेंगे।
- आज हम क्या खाएंगे।
- आज राम स्कूल कैसे जायेगा।
Future Indefinite Tense Exercise in Hindi: Advanced Level Practice
- इंडिया टीम आज अपना अभ्यास मैच खेलेगी।
- आज तुम मेरे साथ में नदी में गोता लगाओगे।
- हम आज अपने कपड़ों पर प्रेस लगाएंगे।
- वह गरीबों की भरपूर मदद करेगा।
- हम मैच देखने शहर जाएंगे।
- तुम आज मेरे घर में क्यों जाओगी।
- यह लोग आज मेरा यहां पर इंतजार करेंगे।
- मेरा भाई आज इस जगह पर बैठेगा।
- हम लोग आज पैदल यात्रा करेंगे।
- आज मैं तुमको कंप्यूटर सिखाऊंगा।
- बच्चे अब स्कूल में अंग्रेजी पढ़ेंगे।
- तुम मेरे घर में नहीं जाओगे।
- हम अब और कोई किताब नहीं लिखेंगे ।
- क्या तुम मेरे साथ में यहां ठहरो गे?
- क्या प्रधानमंत्री कल अमेरिका हवाई जहाज से जाएंगे?
- अब तुम कहां बैठे होगे ?
- परीक्षाएं कब से शुरू होंगी?
- वह आज स्कूल से कहां जाएगा?
- हम यह पोशाक क्यों पहनेंगे?
- बच्चे अब इस पार्क में क्यों खेलेंगे?
यह भी पढ़ें: सभी प्रकार के Hindi To English Translations
Apki ye website bhot achi ha sir
ReplyDeleteMa apke liya God se pryer kru ga. Gi ap ki website Or bhi famous ho or bacho ko padhai ma madaed kre
This is very good website for student nice rules examples and everything superb
ReplyDelete