Quick View:
Oscars 2017 का आयोजन लॉस एंजेलेस
के डॉल्बी थिएटर्स में भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:30 बजे के करीब से शुरू हुआ. यहां बीते एक
साल के बेस्ट सिनेमा
को ट्रॉफीज से नवाजा गया.
89वें अकेडमी अवॉर्ड्स को जिमी किमेल ने होस्ट किया जिनको पहली इस ग्रैंड सेरेमनी को हाथ में लेने का मौका मिला है. इससे पहले वह दो एमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं.
इस बार अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की रेस में सबसे आगे थी म्यूजिकल फिल्म 'ला ला लैंड'. फिल्म को कुल 11 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से यह 6 में जीत पाई.
वहीं इंडिया की ओर से दावेदारी फिल्म 'लॉयन' के लिए देव पटेल की थी लेकिन इस अवॉर्ड को महर्रशेला अली ने 'मूनलाइट' के लिए जीता. 'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर समेत 3 ऑस्कर मिले हैं.
Justin Hurwitz
Best Original Score winner and Best Original Song co-winner
89वें अकेडमी अवॉर्ड्स को जिमी किमेल ने होस्ट किया जिनको पहली इस ग्रैंड सेरेमनी को हाथ में लेने का मौका मिला है. इससे पहले वह दो एमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं.
इस बार अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की रेस में सबसे आगे थी म्यूजिकल फिल्म 'ला ला लैंड'. फिल्म को कुल 11 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से यह 6 में जीत पाई.
वहीं इंडिया की ओर से दावेदारी फिल्म 'लॉयन' के लिए देव पटेल की थी लेकिन इस अवॉर्ड को महर्रशेला अली ने 'मूनलाइट' के लिए जीता. 'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर समेत 3 ऑस्कर मिले हैं.
Best Original Score winner and Best Original Song co-winner
0 Comments:
Post a Comment