अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series) ➩ फार्मूला (Formula) और शार्ट ट्रिक्स (Short Tricks)

अनुक्रम और श्रृंखला (Sequence and Series) ➩ फार्मूला (Formula) और शार्ट ट्रिक्स (Short Tricks)

Quick View:

    एक "अनुक्रम" (संख्याओं या अन्य चीजों) की एक सूची है जो कुछ पैटर्न के अनुसार बदलती है
    इस  सूची में संख्याओं को "तत्व" या अनुक्रम का  " पद " कहा जाता है।
    जब अनुक्रम के  सभी पदों को  जोड़ते हैं तो यह  "श्रृंखला" कहलाती है और इसके परिणामी मान , को "योग"  कहा जाता है। उदाहरण के लिए, "1, 2, 3, 4" एक अनुक्रम है, "1", "2", "3", और "4" के साथ; संबंधित श्रृंखला योग "1 + 2 + 3 + 4" है, और श्रृंखला का मान 10 है।


    Q1. 1, 4, 6, 5, 11, 6 . . . . . . पहले 100 पदों का योग ज्ञात कीजिए?
    (a) 7600
    (b) 7800
    (c) 7900
    (d) 8000

    Q2. 1 – 2 – 3 + 2 – 3 – 4 + 3 – 4 – 5 + . . . . . . पहले99 पदों का योग ज्ञात कीजिए?
    (a) -660
    (b) -690
    (c) -695
    (d)-687

    Q3. 1 – 2 – 3 + 2 – 3 – 4 + 3 – 4 – 5 + . . . . . . पहले100 पदों का योग ज्ञात कीजिए?
    (a) -629
    (b) -626
    (c) -625
    (d) -622

    Q4. सभी 2 अंकों की संख्या का योग ज्ञात कीजिए जो ठीक 9 से जिभाज्य होंगे?
    (a) 565
    (b) 585
    (c) 525
    (d) 575

    Q5. सभी 2 अंकों की संख्या का योग ज्ञात कीजिए जो 9 से जिभाज्य होने पर, उसका
    शेषफल 3 होता है?
    (a) 5655
    (b) 585
    (c) 525
    (d) 590

    Q6.यदि एक अंकगजितीय प्रगजत का T₂ + T₅ = 8 होता है और उस अंकगजितीय प्रगजत का T₃ + T₇ = 14 होता है तो उसका
    11 वें पद ज्ञात कीजिए?
    (a) 20
    (b) 21
    (c) 22
    (d) 19

    Q7. यदि t₁ + t₅ + t₁₀ + t₂₀ + t₂₄ = 225 तो उस अंकगजितीय प्रगजत के पहले 24 वें पदों का योग ज्ञात कीजिए?
    (a) 800
    (b) 700
    (c) 850
    (d) 900

    Q8.यदि 𝐒𝐧 = n² + 2n, तो पहला पद और सामान्य अंतर ज्ञात कीजिए?
    (a) 4 , 5
    (b) 5 , 6
    (c) 3,2
    (d) 6,5

    Q9. यदि अंकगजितीय प्रगजत के पहले 11 पदों का योग उस अंकगजितीय प्रगजत के पहले 19 पदों के योग के बराबर है तो पहले 30
    पदों के योग ज्ञात कीजिए?
    (a) 0
    (b) 12
    (c) 13
    (d) -12

    Q10. यदि 2 जभन्न अंकगजितीय प्रगजत के पहले n पदों का अनुपात 𝟐𝐧𝟑
    𝟑𝐧 + 𝟏
     है तो उन 2 अंकगजितीय प्रगजत के 9 पदों का अनुपात
    ज्ञात कीजिए?
    (a) 31/52
    (b) 32/57
    (c) 33/58
    (d) 35/78

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment