रीजनिंग-घन और पासा (Cube And Dice)

रीजनिंग-घन और पासा (Cube And Dice)


    घन (Cube):-

    ऐसी आकृतियां जिनकी तीनो भुजायें आपस में सामान हों घन (Cube) कहलाती हैं
    Cube And Dice

    • किसी भी घन (Cube) में 6 सतह (Face) होती हैं
    • किसी भी घन (Cube) में 8 कोने (Corner) होते हैं
    • किसी घन (Cube) में एक कोने (Corner) को बनने के लिए 3 सतहो का होना आवश्यक होता है
    • किसी भी घन (Cube) में 8 किनारे (Edge) होते हैं
    • किसी भी घन (Cube) में एक किनारे (Edge) को बनने के लिए 2 सतहो का होना आवश्यक होता है
    • किसी भी घन (Cube) में प्रत्येक सतह (Face) के 4 पड़ोसी सतह (Face) होते हैं और एक सतह (Face) विपरीत सतह (Face) होती है



    पासा (Dice):-

    ऐसी आकृति जो घन या घन जैसी हो पासा (Dice) कहलाती है

    पासा (Dice) दो प्रकार की होती हैं

    मानक पासा (Standard Dice) - ऐसा पासा (Dice) जिसके सभी विपरीत सतहो(स्थान) पर लिखे गए अंको का योग 7 हो मानक पासा (Standard Dice) कहलाती है और मानक पासा (Standard Dice) में कभी भी पड़ोसी सतहो(स्थान) पर लिखे गए अंको का योग 7 नहीं होता है
    Standard Dice 1
    Standard Dice 2


    साधारण पासा (Non- Standard Dice/ Ordinary Dice) - ऐसा पासा (Dice) जिसके किसी भी एक पड़ोसी की सतह पर लिखे गए अंको का योग 7 हो साधारण पासा (Non- Standard Dice) कहलाता है
    Non- Standard Dice/ ordinary dice

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment