By, With, From का प्रयोग तथा हिंदी अर्थ / मतलब (Meaning). Use of "By", "With" & "From" with Examples in Hindi. By -"के द्वारा", "से"/ With - "के साथ"/ From -"से" Preposition का Hindi से English में प्रयोग कैसे करें?
By का प्रयोग - Use of "By" in Hindi प्रयोग
By का हिंदी अर्थ / मतलब - By Meaning in Hindi
By का हिंदी अर्थ "के द्वारा", "से" या "तक" होता है। By का प्रयोग Hindi से English करते समय "के द्वारा", "से" या "तक" के अर्थों में किया जाता है।
1. By का प्रयोग Passive Voice के Object (कर्ता) के पहले किया जाता है।
जैसे: By Some One (किसी के द्वारा), By Something (किसी वस्तु के द्वारा)
I was deceived by him.
(मुझे उसके द्वारा धोखा दिया गया था।)
This house is made by Mohan.
(यह घर मोहन ने बनाया है।)
The thief was beaten by the police.
(चोर को पुलिस ने पीटा।)
She has been followed by some strangers.
(कुछ अजनबियों ने उसका पीछा किया है।)
The painting is sold by the artist.
(पेंटिंग कलाकार द्वारा बेची गई थी।)
2. By का प्रयोग यात्रा के साधन (by Some Vehicle) के से पहले होता है।
जैसे: by cycle, by rikshaw, by bus, by car, by train, by plane, by land, by sea
I go to school by cycle.
मैं साइकिल से स्कूल जाता हूं।
She came to me by rikshaw.
वह मेरे पास रिक्शा से आई थी।
The guests are coming by car.
मेहमान कार से आ रहे हैं।
I went to Mumbai by train last year.
मैं पिछले साल ट्रेन से मुंबई गया था।
My father always travels by plane.
मेरे पिता हमेशा हवाई जहाज से यात्रा करते हैं।
3. By का प्रयोग समय के साथ निर्धारित समय (Scheduled Time) के से पहले किया जाता है।
जैसे: by Sunday, by 10 o’clock, by Evening, by 9 pm, by 11 am
They will return by Sunday.
वे रविवार तक लौट आएंगे।
The work should be finished by 6 pm.
काम शाम 6 बजे तक खत्म हो जाना चाहिए।
I reached home by 4 o’clock.
मैं 4 बजे तक घर पहुँच गया।
4. By का प्रयोग बगल में/निकट/के पास (Near / Adjacent) के अर्थ को व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है।
जैसे: by some place (किसी स्थान के पास), by some people (किसी व्यक्ति के निकट/पास)
There is a park by my house.
(मेरे घर के बगल में पार्क है)
She was standing by me.
(वह मेरे करीब खड़ी थी)
He live by Okhla in New Delhi.
(वह नई दिल्ली में ओखला के पास रहता है। )
5. By का प्रयोग किसी विधि या तरीके (some Method) को बताने के लिए भी किया जाता है।
You can pay me by cheque.
आप मुझे चेक से भुगतान कर सकते हैं।
I called him by landline.
मैंने उसे लैंडलाइन से फोन किया।
My company sent me the payment by net banking.
मेरी कंपनी ने मुझे नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान भेजा।
With का प्रयोग - Use of "With" in Hindi
With का हिंदी अर्थ / मतलब - With Meaning in Hindi
With का हिंदी अर्थ "साथ" या "से" होता है। Hindi से English ट्रांसलेशन करते समय With का प्रयोग "साथ" या "से" के अर्थों में किया जाता है।
1. With का प्रयोग "किसी के साथ (with someone / with something)" के अर्थ में किया जाता है।
जैसे: (with Mohan, with her, with me. with them)
I am with you.
मैं आपके साथ हूँ।
She was living with him.
वह उसके साथ रह रही थी।
I could not go with them.
मैं उनके साथ नहीं जा सकता था।
He was living with his family.
वह अपने परिवार के साथ रह रहा था।
My grandfather always walks with a stick.
मेरे दादाजी हमेशा लाठी लेकर चलते हैं।
2. With का प्रयोग किसी औजार / हथियार (Instruments) के साथ किया जाता है।
जैसे: With Kinife (चाकू से), With gun (बन्दूक से), with a pistol (पिस्तौल से) , With a pen (पेन से)
I cut my finger with a knife.
मैंने चाकू से अपनी उंगली काट दी।
The villager shot the thief with a gun.
ग्रामीणों ने चोर को तमंचे से गोली मार दी।
She wrote me a letter with pen.
उसने मुझे एक कलम से एक पत्र लिखा।
They killed the snake with a stone.
उन्होंने सांप को पत्थर से मार डाला।
3. With का प्रयोग "कारण(cause)" को बताने के लिए भी किया जाता है।
जैसे: (with fear, with work, with cold, with fever)
She was shaking with fear.
वह डर से कांप रही थी।
Last night I was shivering with cold.
कल रात मैं ठंड से कांप रहा था।
From का प्रयोग - Use of "With" in Hindi
From का हिंदी अर्थ / मतलब - From Meaning in Hindi
From का हिंदी अर्थ "से" होता है। Hindi से English ट्रांसलेशन करते समय From का प्रयोग "से(अलगाव / Sepration" के अर्थों में किया जाता है।
1. जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु से अलग हो रही हो तो "से" का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए From का प्रयोग किया जाता है।
जैसे: (come from , leave from)
They were coming from Chennai.
वे चेन्नई से आ रहे थे।
The train has left from station.
ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी है।
2. "कारण(cause)" को व्यक्त करने के लिए भी From का प्रयोग किया जाता है।
He died from malaria.
उनकी मृत्यु मलेरिया से हुई थी।
A lot of people died from coronavirus.
बहुत से लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
Sonia died from hunger.
सोनिया भूख से मर गई।
3. From का प्रयोग किसी समय (Point of Time) को बताने के लिए "से" के अर्थ में किया जाता है।
He will work from today.
(वह आज से काम करेगा।)
Sohan will work from 8 o’clock.
सोहन 8 बजे से काम करेगा।
She was in Kanpur from Sunday to Wednesday.
रविवार से बुधवार तक वह कानपुर में थी।
4. From का प्रयोग किसी स्रोत से (Any Source / Starting Point / Source of Origin) को बताने के लिए भी होता है।
I got this news from Shalini.
मुझे यह खबर शालिनी से मिली।
I read this from the Internet.
मैंने इसे इंटरनेट से पढ़ा।
She comes from Hyderabad.
वह हैदराबाद से है।
The Ganga comes from the Himalayas.
गंगा हिमालय से निकलती है।
0 Comments:
Post a Comment