Along, Along with, Across, Through का प्रयोग | Preposition in Hindi - Part: 6

Along, Along with, Across, Through का प्रयोग | Preposition in Hindi - Part: 6

    Along, Along with, Across, Through का हिंदी अर्थ / मतलब तथा प्रयोग (Uses & Meaning in Hindi With Examples). Learn Preposition in Hindi to English Translations / English Grammar

    Along का प्रयोग - Use of "Along" in Hindi 

    Along का हिंदी अर्थ / मतलब - Along Meaning in Hindi

    Along का हिंदी अर्थ "समानान्तर (Parallel)/ एक ही रेखा में (In Same Direction) " होता है।  

    जब कोई व्यक्ति या वस्तु किसी व्यक्ति या वस्तु के सामानांतर हो या उसी दिशा रेखा में (In Same Direction) में गति कर रही हो तो ऐसी स्थिति में Along का प्रयोग होता है। 

    Examples: 

    She walked along the railway track. 

    वह रेलवे ट्रैक के किनारे टहली।

    I was driving the car along the river. 

    मैं कार नदी के किनारे चला रहा था।

    People were running along the road.

    लोग सड़क किनारे दौड़ रहे थे। 

    The river was flowing along the railway line. 

    नदी रेलवे लाइन के साथ बह रही थी।


    Along with का प्रयोग - Use of "Along with" in Hindi 

    Along with का हिंदी अर्थ / मतलब - Along with Meaning in Hindi

    Along with का हिंदी अर्थ "साथ - साथ समानान्तर ( together with someone or something)" होता है।  

    जब कोईव्यक्ति या वस्तु किसी व्यक्ति या वस्तु के "साथ - साथ समानान्तर ( together with someone or somethingh)" हो तो ऐसी स्थिति में Along With का प्रयोग होता है। 

    Examples: 

    He played along with her in school. 

    वह स्कूल में उसके साथ खेलता था।

    I went along with my dad. 

    मैं अपने पिता के साथ गया था।

    The servant refused to go along with the unknown person. 

    नौकर ने अज्ञात व्यक्ति के साथ जाने से इनकार कर दिया।

    Please come along with me. 

    कृपया मेरे साथ आइए।


    Across का प्रयोग - Use of "Across" in Hindi 

    Across का हिंदी अर्थ / मतलब - Along Meaning in Hindi

    Across का हिंदी अर्थ "उस पार / दूसरी ओर  अर्थात एक तरफ से दूसरी तरफ (On the Opposiite Siite of)" होता है।  

    English Grammar में Across का प्रयोग Hindi to English Translation करते समय निम्नलिखित कई अर्थों (More than one meaning) में किया जा सकता है।  

    1. जब कोई व्यक्ति या वस्तु किसी व्यक्ति या वस्तु के "उस पार / दूसरी ओर अर्थात एक तरफ से दूसरी तरफ (On the Opposiite Siite of)" हो तो ऐसी स्थिति में Across का प्रयोग होता है। 

    Examples: 

    The man swam across the river.

    वह आदमी तैरकर नदी के उस पार चला गया।

    My shop is across the road. 

    मेरी दुकान सड़क के उस पार है।

    We go to school across the road. 

    हम सड़क के उस पार स्कूल जाते हैं।

    Her mother was waiting across the track. 

    उसकी मां पटरी पर इंतजार कर रही थी।

    There is a boy standing across the road.

    एक लड़का सड़क के उस पार खड़ा है।


    2. Across का प्रयोग "दोनों तरफ (both sides)" के लिए भी किया जा सकता है। 

    Examples:

    A tree fell across the railway line. 

    रेलवे लाइन के पर एक पेड़ गिर गया।


    3. Across का प्रयोग "Come Across - अचानक मुलाकात होना (met suddenly)" के अर्थ में भी किया जा सकता है। 

    Examples: 

    Sohan came across Rita at the fair. 

    मेले में सोहन रीता से मिला।

    We came across my close friend while I was traveling on the train. 

    जब मैं ट्रेन में यात्रा कर रहा था तब हम अपने करीबी दोस्त से मिले।


    Note: 1. Come Across के with का प्रयोग न करें। 

    She came across with her boyfriend. (Incorrect)

    She came across her boyfriend. (Correct)

    वह अपने प्रेमी के पास आई।


    Note: 2. Come Across के suddenly का प्रयोग न करें। 

    He suddenly came across his classmate (Incorrect)

    He came across his classmate (Correct)

    वह अपने सहपाठी के पास आया


    Through का प्रयोग - Use of "Along" in Hindi 

    Through का हिंदी अर्थ / मतलब - Through Meaning in Hindi

    Through का हिंदी अर्थ "में / से होकर / के जरिए अर्थात किसी वस्तु के अंदर हो कर गुजरना /किसी वस्तु के आर-पार पहुँचाना / देखना" होता है।  

    जब कोई व्यक्ति या वस्तु किसी वस्तु के अंदर हो कर गुजर रही हो तो ऐसी स्थिति में Through का प्रयोग होता है। Hiindi से English अनुवाद करते समय "के जरिए अर्थात किसी वस्तु के अंदर हो कर गुजरना /किसी वस्तु के आर-पार पहुँचाना / देखना" आदि अर्थ (Sense) प्रकट करना हो तो ऐसी स्थिति में Through का प्रयोग होता है। 

    Examples:

    The train is passing through the tunnel. 

    ट्रेन सुरंग से गुजर रही है।

    Please look through the window. 

    कृपया खिड़की से देखें।

    The hot water was passing through the iron pipe. 

    गर्म पानी लोहे के पाइप से गुजर रहा था।

    I was watching the movie through the 3 d glasses. 

    मैं 3D चश्मे से फिल्म देख रहा था।

    She went home through the forest.

    वह जंगल के रास्ते से होकर घर चली गई।


    Preposition Along, Along with, Across, Through ka Prayog, Hindi meaning with Examples. Uses in Hindi to English Translations / Sentences etc. English Grammar. Along, Along with, Across, Through का प्रयोग, Preposition in Hindi.

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment