पढ़ें- Sentence क्या है? All Types of Sentences With Examples - English Grammar

पढ़ें- Sentence क्या है? All Types of Sentences With Examples - English Grammar


    Sentence Kitne Prakar ke Hote Hain ?


     All Types of Sentences With Examples - English Grammar

    English में Sentence मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते है। 

    पढ़ें: सेंटेंस (Sentences) क्या है ? / Sentence kya hai ? / What is Sentence in Hindi ?
    Definition:
    "Sentences is a group of words and which expresses a complete meaning or thought."  
    In Hindi  "वाक्य शब्दों का एक समूह है और जो पूर्ण अर्थ या विचार व्यक्त करता है।"

    Examples (जैसे) -
    Ram goes. (राम जाता है।).
    He Reads. (वह पढ़ता है)
    I go to School. (मैं स्कूल जाता हूं।)
    The children played a cricket match .(बच्चों ने पार्क में क्रिकेट मैच खेला।)
    ऊपर दिए गए Examples में Sentences से किसी के बारे में पूरी जानकारी अथवा अर्थ प्राप्त होता है ।

    जब कोई भी Sentence हम बोलते हैं वह 5 प्रकारों में से कोई एक प्रकार का हो सकता है। इसलिए हम यह कह सकते कि अंग्रेजी भाषा में बात करने अथवा बोलने के लिए भी हमने केवल 5 प्रकार के Sentences की जरूरत होगी। हमने पिछले चैप्टर में Hindi to English Translation के Tenses के प्रत्येक Topic में Types Of  Sentences को अधिक Detail में दिया है। अंग्रेजी बोलने अथवा सीखने के लिए हमको Sentences की आवश्यकता होती है। इसलिए हमको Sentence के प्रकार (Types of Sentences) की पूरी जानकारी होनी चाहिए। Types of Sentence के Importance को देखते हुए हम यहाँ एक एक अलग Post  लिख रहा हूँ जो आप सभी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

    आइए English में Sentence निम्नलखित 5 प्रकारों को समझने का प्रयास करते है।
    Types of Sentences
    1. Assertive Sentence (कथात्मक वाक्य)
    2. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
    3. Imperative Sentence (आदेशसूचक वाक्य)
    4. Exclamatory Sentence (विस्मयादि बोधक वाक्य)
    5. Optative Sentence (इच्छासूचक वाक्य)
    (1) Assertive Sentence : ऐसे Sentences जिसमें किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा किसी बात आदि के बारे में वर्णन होता है 

    Examples:
    • Ram writes a letter.
    • He Reads a book.
    • Mohan goes to the market.
    • They went to Mumbai.
    Assertive Sentence भी  2 प्रकार के होते हैं -

    (i) Affirmative Sentences : ऐसे Sentences जिनसे हमें Positive Information (सकारात्मक जानकारी) मिलती है और समान्तयः किसी कार्य करने या होने का बोध होता है ऐसे Sentence , Positive या Affirmative Sentences कहते हैं। 

    Examples:
    • They writes a letter.
    • He played in the ground.
    • Ram goes to the market.
    • She had gone to Delhi.

    (ii) Negative Sentences : ऐसे Sentences जिनसे हमें Negative Information (नकारात्मक जानकारी) मिलती है और समान्तयः किसी कार्य के न करने या न होने का बोध होता है ऐसे Sentence , Negative Sentences कहते हैं। ऐसे अंग्रेजी Sentences में Main Verb से पहले not तथा हिंदी Sentences में नहीं शब्द का प्रयोग होता है।  

    Examples:
    • They do not write a letter.
    • He did not play in the ground.
    • Ram does not go to the market.
    • She had not gone to Delhi.

    (2) Interrogative Sentence : ऐसे Sentences जिसमें Questions (प्रश्न) पूछा जाता है ऐसे अंग्रेजी Sentences में या तो Helping Verb पहले दिया होता है अथवा ये Sentences , Question Word / WH Family Question Word से शुरू होते हैं। 

    Examples:
    • Does Ram go to market?
    • Is this your pen?
    • Had they played a match?
    • Where do you live?
    • What is your name?
    • Who are you?

    पढ़ें -  

    (3) Imperative Sentence : ऐसे Sentences जिसमें Command (आज्ञा) , Order (आदेश), Request (प्रार्थना) , Suggestion (सुझाव) अथवा अनुमति (Permission) आदि का भाव प्रकट हो  ।

    Examples:
    • Stand up.
    • Please, Sit down.
    • Walk carefully.
    • Shut the door.
    • Open the window.
    (4) Exclamatory Sentence : ऐसे Sentences जिसमें किसी के Sorrow (दुःख), Happiness (सुख) की घटना , Accident (दुर्घटना), Fear (डर) Anger (क्रोध) , तथा Hate (घृणा) आदि का भाव प्रकट हो।

    Examples:
    • Alas! She lost her daughter!
    • Wow! How beautiful are you!
    • Oh! what a horrible storm is!
    • Thank God! at least he won the match.
    • Alas! She has been died in a road accident.
    • He said ,” alas ! I lost my business”.

    (5) Optative Sentence : ऐसे Sentences जिसमें Wish (इच्छा) , Best Wishes (शुभकामना) , Blessings (आशीर्वाद) , Hope (आशा प्रकट करना) आदि का भाव प्रकट हो । 

    Examples:

    • May you live long!
    • May God bless you!
    • May you get success in the life !
    • May you win the prize!

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment