सीखें Negative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar

सीखें Negative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar

Quick View:
    पढ़ें और सीखें - Negative Sentence in Hindi | Definition, Meaning & Examples in Hindi to English Translation

    Learn Negative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar

    Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

    ऐसे सभी Sentences का समूह या वे सभी Sentences जिससे हमें  नकारात्मक सूचना (Negative Information) की जानकारी प्राप्त होती है और समान्तयः इन सभी वाक्यों में किसी कार्य के न करने या न होने का बोध होता है।  इन Sentences का भाव किसी अस्वीकृति अर्थात न में होता है तो ये सभी  Negative Sentences के अंतर्गत आते हैं। ऐसे अंग्रेजी Sentences में Main Verb से पहले not तथा हिंदी Sentences में मुख्य क्रिया से पहले नहीं शब्द दिया होता है।

    "The group of all those Sentences by which we get Negative Information and in general, there is a feeling of not doing any work in all these sentences. If these sentences are in a sense of rejection, they all come under the Negative Sentences Category. In such Sentences the word "not" is used before Main Verb."

    Negative Sentence Examples (in Hindi to English)

    1. राम मेरा भाई नहीं है। 
     Ram is not my brother. 
    2. मोहन अपनी किताब नहीं पढता है। 
     Mohan does not read his book. 
    3. तुमने आज रात में मैच नहीं खेला। 
     You did not play the match tonight. 
    4. यह मेरी पुस्तक नहीं है। 
    This is not my book. 
    5. बच्चे आज तुम्हारे घर नहीं जाएँ गे 
    The children will not go to your house today.


    ऊपर दिए गए उदाहरण से यह स्पष्ट होता है कि यहा सभी वाक्य नकारात्मक (Negative) हैं और इनसे हमें नकारात्मक सूचना (Negative Information) प्राप्त होती है।

    Rules / Hindi से English बनाते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बातें -
    Note (1) . अगर sentence (वाक्य) में केवल एक शब्द (word) वाली एक helping verb (सहायक क्रिया) है अथवा helping verb (सहायक क्रिया) में एक से अधिक शब्द (word) हैं तो अंग्रेजी में Negative Sentence बनाने के लिए helping verb (सहायक क्रिया) के पहले शब्द के तुरंत बाद Not का प्रयोग करते हैं।
    जैसे :-
    1. वह शुक्रवार से स्कूल नहीं जा रहा है।
    He has not been going to school since Friday.
    2. मैं कल क्रिकेट नहीं खेल रहा होंगा।
    I shall not be playing cricket tomorrow.
    3. वे 15 दिन से ऑफिस नहीं जारहे थे।
    He had not been going to office for 15 days.

    Also Read :  English || Helping Verbs (सहायक क्रियाओं) का प्रयोग || पहिचान और नियम

    Note 
    (2) .
    अगर sentence (वाक्य) में केवल एक  शब्द (word) वाली , एक helping verb (सहायक क्रिया) है और उस sentence में Main verb (मुख्य क्रय ) नहीं दी गयी है तो अंग्रेजी में Negative Sentence बनाने के  लिए helping verb (सहायक क्रिया) के बाद Not का प्रयोग करते हैं।
    जैसे :-
    1. यह मेरी किताब नहीं है।
    This is not my book.
    2. वह एक राजा नहीं था।
    He was not a king.
    3. राम घर पर नहीं है ।
    Ram is not at home.

    Note (3) . यह हर बार जरूरी नहीं है कि अंग्रेजी में Negative Sentence बनाने के "Not" का प्रयोग करेंगे बल्कि "नहीं " शब्द युक्त हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए (Hindi to English Translation of Negative Sentence ) No , Never , Nothing जैसे Word को भी आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जा सकता है।
    जैसे :-
    1. वहां कोई नहीं था।
    No one was there.
    2. राम कभी शहर नहीं जाता है।
    Ram never goes to the city.
    3. उसके पास कुछ भी नहीं निकला।
    Nothing came out of him.

    पढ़ें - Sentences क्या है ? AllTypes of Sentences With Examples - English Grammar


    आइये देखते हैं कि इन सभी वाक्यों को Hindi to English Translation बनाने के लिए हम किन -किन नियमों का प्रयोग करते हैं वो भी जानेंगे।

    Formula / Rules (सूत्र / नियम)

    Subject + Helping Verb + Not + Main Verb + Object + Translation of the Remaining Part of Sentence

    Negative Sentence की Hindi से अंग्रेजी बनाते समय
    सबसे पहले Subject (कर्ता) की English लिखते हैं,
    उसके बाद Helping Verb (सहायक क्रिया) को लिखते हैं,
    उसके बाद Not का प्रयोग करते हैं,
    उसके बाद Main Verb (मुख्य क्रिया) की English लिखते हैं,
    उसके बाद Object (कर्म) की English लिखते हैं,
    और अगर इसके बाद भी वाक्य का कोई भाग English Translation  के लिए बचता है तो उसकी English लिखते हैं।

    Example
    राम कल मुंबई नहीं जाएगा।
    इस सेंटेंस में सबसे पहले सब्जेक्ट राम (Ram) की अंग्रेजी आएगी, उसके बाद सहायक क्रिया Will का प्रयोग होगा, उसके बाद Not का प्रयोग होगा, उसके बाद मुख्य क्रिया go का प्रयोग होगा, उसके बाद Object राम (Ram) की अंग्रेजी आएगी , और उसके बाद वाक्य के शेष पार्ट  कल (Tomorrow) की अंग्रेजी आएगी

    Ram + will + not + go + to + Mumbai + tomorrow.
    Ram will not go to Mumbai tomorrow.

    Negative Sentence इसमें कुछ ऐसे वाक्य भी हो सकते हैं कि हो सकता है उन वाक्यों में सहायक क्रिया न आए जैसे - प्रेजेंट इंडेफिनिट और पास्ट इंडेफिनिट टेंस। प्रेजेंट इंडेफिनिट और पास्ट इंडेफिनिट टेंस के Negative Sentence में सहायक क्रिया का प्रयोग नहीं होता है।

    Negative Sentence (Present Indefinite Tense)

    Example
    मैं किताब नहीं पढ़ता हूं।
    I do not read a book.

    इस Present Indefinite Tense के Negative Sentence में do not या does not का प्रयोग होगा , वाक्य में Verb की First Form (मुख्य क्रिया के पहले रूप) का प्रयोग किया गया  है। Present Indefinite Tense के Negative  Sentence में सब्जेक्ट के अनुसार do not या does not का प्रयोग करते हैं।

    Affirmative Sentence (Past Indefinite Tense)

    Example
    राम ने एक पत्र नहीं लिखा
    Ram did not wrote a letter.

    इस Past Indefinite Tense के Negative Sentence में did not का प्रयोग होगा , वाक्य में Verb की First Form (मुख्य क्रिया के पहले रूप) का प्रयोग किया गया है।

    Also Read:
    जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)

    आइये देखते हैं कि सभी प्रकार के टेंस के Negative Sentence बनाने के Rules  क्या हैं -

    (1) Negative Sentence (Present Indefinite Tense)
    Rules:
    Subject + do /does + not + Main Verb (1st form ) + Object 

    (2) Negative Sentence (Present Continuous Tense
    Rules
    Subject + is / am / are + not + Main Verb (1st form) + ing + Object 

    (3) Negative Sentence (Present Perfect Tense)
    Rules
    Subject + have / has + not + Main Verb (3rd form) + Object 

    (4) Negative Sentence (Present Perfect Continuous Tense)
    Rules
    Subject + have / has + been + not + Main Verb (1st form) +ing  + Object 

    (5) Negative Sentence (Past Indefinite Tense)
    Rules
    Subject + did + not + Main Verb (1st form ) + Object 

    (6) Negative Sentence (Past Continuous Tense)
    Rules
    Subject + was / ware + not + Main Verb (1st form) + ing + Object 

    (7) Negative Sentence (Past Perfect Tense)
    Rules
    Subject + had + not + Main Verb (3rd form) + Object 

    (8) Negative Sentence (Past Perfect Continuous Tense)
    Rules
    Subject + had + not + been + Main Verb (1st form) +ing  + Object 

    (9) Negative Sentence (Future Indefinite Tense)
    Rules
    Subject + will /shall + not + Main Verb (1st form ) + Object

    (10) Negative Sentence (Future Continuous Tense)
    Rules
    Subject + will /shall + not + be + Main Verb (1st form ) + ing+ Object

    (11) Negative Sentence (Future Perfect Tense)
    Rules
    Subject + will /shall + not + have + Main Verb (3rd form ) + Object

    (12) Negative Sentence (Future Perfect Continuous Tense)
    Rules
    Subject + will /shall + not + have + been + Main Verb (1st form ) + ing+ Object

    Negative Sentence (Some More Examples of All Tense )

    1. मेरा नाम सरला नहीं है। 
    My name is not Sarla.
    2. वह घर नहीं जाता है। 
    He does not go home.
    3. तुम आज नहीं पढ़ रहे हो। 
    You are not studying today.
    4. वे घर नहीं जा चुके हैं। 
    They have not gone home.
    5. मैं 3 दिन से बीमार नहीं हूँ। 
    I have not been sick for 3 days.
    6. सोहन तुम्हारा लड़का नहीं था।
    Sohan was not your boy.
    7. वह घर नहीं गयी। 
    She did not go home.
    8. बच्चे घर नहीं जारहे थे। 
    The children were not at home.
    9. तुम खाना नहीं खा चुके थे। 
    You had not eaten.
    10. सुबह से वर्षा नहीं हो रही थी। 
    It was not raining since morning.
    11. कल हम घर नहीं जाएँ गे। 
    Tomorrow we will not go home.
    12.मेहमान कल घर नहीं जारहे होंगे। 
    Guests will not be at home tomorrow.
    13. विद्यार्थी प्रार्थना नहीं समाप्त कर चुकें होंगे 
    Students must not have finished the prayer.
    14. तुम कल स्कूल नहीं जा  चुके होंगे। 
    You will not have gone to school tomorrow.
    15. वह  5 बजे से यहाँ नहीं आरही होगी।  
    She will not be coming here from 5 o'clock. 

    पढ़ें - Hindi to English Translations:

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    2 comments: