Imperative Sentence को English में कैसे बनाएं? - Imperative Sentence in Hindi with Examples

Imperative Sentence को English में कैसे बनाएं? - Imperative Sentence in Hindi with Examples

Quick View:
    जानिए Imperative Sentence को कैसे प्रयोग करें? 
    बोली जाने वाली दुनिया की कोई भी भाषा चाहे वह English हो, हिंदी हो या कोई अन्य भाषा हो, सभी भाषाओं के वाक्यों में आज्ञा वाचक वाक्यों(Imperative Sentence) का महत्वपूर्ण योगदान होता है इन वाक्यों के बिना कोई भी लैंग्वेज पूर्ण नहीं हो सकती, अतः English को बोलने, समझने, लिखने  तथा हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए Imperative Sentence की पहचान और हिंदी से अंग्रेजी बनाने के नियम पता होना चाहिए। अतः हम आज यहां इस टॉपिक में Imperative Sentence को प्रयोग करना सीखेंगे ।

    Imperative Sentence ऐसे वाक्यों को कहा जाता है जिनसे हमें आज्ञा (order or command), प्रार्थना (request), सलाह (advice) अथवा किसी कार्य को करने के लिए कहा जाता है।

    Definition
    "Imperative Sentences are those sentences in which there is order or command, request, advice or said to perform an action."


    Rule: Verb की 1st Form + ..........

    जैसे :
    जाओ - Go.
    आओ - Come.
    दौड़ो - Run .
    खेलो - Play.
    स्नान करो - Bath.
    रुको - Stop.
    पढ़ो - Read.
    सुनो - Listen.
    सोचो - Think.

    ऊपर दिए गए Imperative Sentence (आज्ञावाचक वाक्य) के वाक्य केवल एक शब्द के ही हैं इन वाक्यों से किसी के द्वारा किसी को कोई कार्य करने के लिए निवेदन किया जाता है अतः यह वाक्य इंपरेटिव सेंटेंस (आज्ञावाचक वाक्य) है इन वाक्यों से यह पता चलता है कि सेंटेंस केवल एक शब्द का भी हो सकता है वैसे ज्यादातर शब्द एक से अधिक वाक्य के ही होते हैं आइए नीचे दिए गए उन इंपरेटिव सेंटेंस के वाक्यों को देखते हैं जिनमें 1 से अधिक शब्द हैं -

    Examples:
    घर जाओ - Go home.
    यहां आओ - Come here.
    मैदान में खेलो - play in the background
    मुझे बताओ - Tell me
    कुर्सी पर बैठो - Sit in the chair
    लाइट बंद करो - Switch off the light
    सीधे खड़े रहो - Stand up straight
    अपनी समस्या बताओ - Tell me your problem.
    दोबारा सोचो - Think again
    बोर्ड पर देखो - Look at the black board.
    टीवी ऑन करो - switch on the T.V.
    खाना खाओ - Eat food.
    चाय पियो - Drink tea.
    कमरे में सो जाओ - Sleep in the room.
    निश्चित रहो - Rest assured.


    Imperative Sentence के कुछ अधिक बड़े Examples:

    1. इधर आओ और थोड़ा मेरे लिए पानी ले आओ .
    Come here and get some water for me.
    2. रास्ता पार करने से पहले सदैव दोनों और देखो .
    Always look both sides before crossing the path.
    3. थोड़ा बोर्ड के नजदीक आओ .
    Come a little closer to the board.
    4. स्टूल पर थोड़ा संभल कर खड़े हो .
    Stand on the stool carefully.
    5. शाम को मुझसे बात कर लेना .
    Talk to me in the evening.
    6. अपने स्कूल के कपड़े धो डालो और ट्यूशन पढ़ने जाओ .
    Wash your school clothes and go to tuition.
    7. अपनी साइकिल को ग्राउंड से थोड़ा दूर ले जाकर खड़ी करो .v
    Park your bicycle a little off the ground.
    8. इस कलम को बैग में रखो और स्कूल जाओ .
    Put this pen in bag and go to school.

    ज्यादातर Imperative Sentence में you को प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन you को भी Imperative Sentence में प्रयोग किया जा सकता है. Imperative Sentence के निम्न उदाहरण को देखें -

    Examples:
    1. तुम इधर ठहरो मैं 1 मिनट में आता हूँ ।
    You stay here, I come in 1 minute.
    2. तुम यह कुर्सी मुझे दो, मैं इस पर बैठता हूं ।
    You give me this chair, I sit on it.
    3. तुम कमरे में सो जाओ मैं अभी कार्य कर रहा हूं ।
    You sleep in the room below, I'm working now.

    Imperative Sentence में क्रिया पर ज़ोर देने के लिए do का प्रयोग किया जाता है
    1. दोबारा जरूर आइएगा
    Do come again.
    2. शाम को दवा दवा जरूर लेना
    Do take medicine at night.
    3. जरा चुप बैठो
    Do shut up.

    Negative (Imperative Sentence) 
    Imperative Sentence के Hindi नकारात्मक Sentences में न/ नहीं/ मत शब्द का प्रयोग  दिया होता है
    Rule: Do not + Verb की 1st Form + ..........
    Do not का short form  Don't होता है और Imperative Sentence के Negative Sentences में इसी का प्रयोग करना चाहिए

    Examples:
    1. मत जाओ - Don't go.
    2. मत खेलो - Don't play.
    3. यहां न बैठो - Don't
    4. अभी न चलाओ - Don't shout now.
    5. मत हंसो - Don't laugh.
    6. जल्दी मत करो - Don't hurry.
    7.मुझे डिस्टर्ब मत करो - Don't disturb me.
    8. ऐसा मत करो - Don't do this.
    9. मेरा दोष मत दो - Don't blame me.
    10. निराश मत हो - Don't get disappointed.
    11. उसको मेरे बारे में ना बताओ . Don't tell him about me.
    12. चिंता मत करो - Don't worry.
    13. गुस्सा मत हो - Don't be angry.
    14. नंगे पैर न चलो - Don't walk bare foot.
    15. झूठ मत बोलो - Don't tell a lie.

    Imperative Sentence में Please का प्रयोग :
    विनती में विनम्रता प्रकट करने के लिए  Please का प्रयोग करते हैं । यदि किसी हिंदी वाक्य में कृपया शब्द दिया हो तो उस कृपया शब्द के लिए हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय वाक्य के आरम्भ में Please लगाते हैं।

    जैसे:-
    1. कृपया यहां आओ
    Please come here
    2. जरा मेरी किताब वापस कर दो
    Please return my book
    3. कृपया मेरी सहायता करें
    Please help me.
    4. कृपया मेरे पास न बैठे हैं
    Please don't sit beside me.
    5. कृपया शोर मत मचाओ
    Please don't make a noise.
    6. कृपया यहां मत खड़े हो
    Please  don't stand here.
    7. कृपया मुझे बस स्टॉप तक छोड़ दें
    Please drop me to the bus stop
    8. कृपया यह पुस्तक लाइब्रेरी में जमा कर दो
    Please submit this book to the library
    9. कृपया थोड़ा धीरे बोलें
    Please speak slowly
    10.कृपया दरवाजा बंद कर दें
    Please close the door.

    Imperative Sentence में Let का प्रयोग 
    Rule - 1. यदि आज्ञा वाचक हिंदी वाक्यों के अंत में करने दो, करेंगे या करें आदि शब्द दिए हो तो हिंदी से अंग्रेजी में बनाते समय सर्वप्रथम ऐसे वाक्यों को Let से प्रारंभ करते हैं. Let के तुरंत बाद कर्म(जैसे: me, him , her, them, us etc ) का प्रयोग करते हैं.

    Rule - 2. अगर Let वाले वाक्यों में न, नहीं, मत शब्द दिया हो तो उसके लिए हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करते समय ऐसे वाक्यों को Don't let से प्रारंभ करते हैं-

    Examples:
    1.उसे खेलने दो
    Let him play
    2. मुझे पढ़ने दो
    Let me read
    3. मुझे सोचने दो
    let me think
    4. उसे अंदर आने दो
    Let him come in
    5. उसे मत बैठने दो
    Don't let him sit
    6. मुझे खड़े रहने दो
    Let me stand
    7. हम शाम को खेलने चलेंगे
    8. पोशाक को धूप में सूखने दो
    9. अब हम निकलेंगे
    10. अब हम मैच नहीं देखें
    11. हम कल तक प्रतीक्षा करें
    12. अब हम मैदान में खेलने के लिए चलें
    Let's go to the field to play now.

    Exercise:

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    1 comment: