Should का प्रयोग

Should का प्रयोग

    Should का प्रयोग (Use Of Should)

    Should का प्रयोग करना बहुत ही आसान है लेकिन हमने बहुत बार यह देखा है कि विद्यार्थियों को Should के प्रयोग की पूरी जानकारी होने के कारण कभी कभी Should के प्रयोग करने में गलती हो जाती है आत: हम यहां Should के प्रयोग का डिटेल्ड टॉपिक यहां दे रहा हूं अगर आपने इसे एक बार अच्छे से समझ लिया तो आपको कभी भी Should के प्रयोग करने में कठिनाई नहीं होगी और ही गलती होगी


    Should का प्रयोग (Use Of Should)



    जो विद्यार्थी SSC , Bank  या राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए भी यह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग हर परीक्षा में Should के प्रयोग से संबंधित कम से कम एक प्रश्न अवश्य पूछा जाता है

    सामान्यत: जब हिंदी वाक्यों में वाक्य के अंत में ना चाहिए, नी चाहिए, ने चाहिए आदि शब्द आते हैं तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेजी बनाते समय इन शब्दों के अनुवाद के लिए Should का प्रयोग करते हैं




    Rule:

    Subject(कर्ता) + should + Main Verb(मुख्य क्रिया) + Object(कर्म)



    Note:

    एकवचन – He, She, It, etc.   तथा  बहुवचन (I , we, you, they, etc.)  कर्ता(Subject)  के साथ हमेशा Should  का ही प्रयोग किया जाता है



    उदाहरण (Example) :


    मुझे पानी पीना चाहिए
    I should drink water

    हमें प्रार्थना करनी चाहिए
    We should pray

    तुम्हें स्कूल जाना चाहिए
    You should go to school

    उसे घर जाना चाहिए
    He should go home

    उन्हें सोना चाहिए
    They should sleep






    Should का प्रयोग सलाह देने के लिए किया जाता है

    उदाहरण (Example) :

    आपको इंग्लिश बोलना चाहिए
    You should speak English

    तुम्हें अपनी पुरानी साइकिल बदलनी चाहिए
    You should change your old car.

    तुम्हें सुबह जल्दी उठना चाहिए
    You should get up early in the morning

    तुम्हें रोज स्कूल जाना चाहिए
    You should go to school everyday






    Should का प्रयोग  कर्तव्य का बोध कराने के लिए किया जाता है

    उदाहरण (Example) :

    हमें अपने देश से प्रेम करना चाहिए
    Which would love to our country

    हमें अपने बड़ों का आदर करना चाहिए
    We should respect to our elders

    हमें अपने पड़ोसियों से प्रेम करना चाहिए
    We should love our neighbours






    इच्छा व्यक्त करने के लिए भी  Should का प्रयोग किया जाता है

    उदाहरण (Example) :

    ईश्वर करे कि आप कभी बीमार हो
    God forbid you should ever ill.

    ईश्वर करे कि आप कभी गरीब हो
    God forbid you should ever poor.

    ईश्वर करे आप कभी परेशानी का सामना करें
    God forbid you should ever face trouble






    संभावना व्यक्त करने के लिए  Should का प्रयोग किया जाता है

    उदाहरण (Example) :

    शीला थकी हुई होगी
    Sheela should be tired

    बगीचे में फूल होंगे
    There should be flowers in the garden

    स्कूल में छुट्टी होगी
    It should be holiday in the school.

    मार्केट में भीड़ होगी
    There should be crowd in the market






    भविष्य की संभावना व्यक्त करने के लिए भी Should का प्रयोग किया जाता है

    उदाहरण (Example) :

    अगर डेविड आए तो उसे बता देना कि कल छुट्टी रहेगी
    If david should come, tell him it will be holiday tomorrow

    जरूरत पड़ने पर हम एक और स्कूल खोलने के लिए तैयार है
    If it should be necessary we are ready to open a new school .

    अगर तुम्हें कोई परेशान करे तो तुम मुझे जरुर खबर करना
    If someone should misbehave to you, let me know at once





    सुझाव देने अथवा प्रश्न पूछने के लिए भी Should का प्रयोग किया जाता है

    उदाहरण (Example) :

    क्या हम अब चलें
    Should we leave now

    क्या मैं दरवाजा बंद करूं
    Should I close the door.

    अब हम क्या पढ़ें
    What should we read now

    हम कल कहां जाएंगे
    Where should we go tomorrow






    कभीकभी Lest के साथ में भी Should का प्रयोग होता है

    उदाहरण (Example) :

    संभल कर चलो कहीं ऐसा  हो गिर जाओ
    Walk carefully lest you should fall down

    उसने तेज दौड़ा फिर भी उसको गोल्ड मेडल  मिल सका
    He ran and fast lest he should miss the gold medal

    उसने तेज खेला फिर भी उसकी सेंचुरी पूरी  हो सकी
    He played fast lest he should miss the century






    कभीकभी That  के साथ में भी Should का प्रयोग होता है

    उदाहरण (Example) :

    तुम्हारा उसकी मदद करना ठीक नहीं है
    It is not right that you should help him

    तुम्हारी पहली रैंक आना सचमुच ही आश्चर्यजनक है
    It is really surprising that you should get the first rank

    उसका परीक्षा में फेल होना सचमुच ही निराशाजनक है
    It is really disappointing that he should fail in the exam



    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment