Quick View:
Be used to का प्रयोग (Use of Be used to)
Be used to का प्रयोग , हिंदी वाक्य में जब भी आदत प्रदर्शित हो तो वहां पर Be used to का प्रयोग किया जाता है, जब किसी हिंदी वाक्य में वाक्य के अंत में की आदत होना , की आदत है , की आदत हो गई है, की आदत हो गई, की आदत हो जाएगी, तो इस तरह के वाक्यों के लिए अंग्रेजी बनाते समय Be used to का प्रयोग किया जाता है.
Be used to का प्रयोग करने के लिए अगर वाक्य वर्तमान काल का है तो उसके लिए be के स्थान पर is/am/ are , और अगर वाक्य भूत काल का है तो be के स्थान पर was/were , और अगर वाक्य भविष्य काल का है will/shall का प्रयोग किया जाता है
Rule
Subject
+ be used to + main verb + object
Be used to è is , am , are , has,
have, was , were, had, will, shall काल के अनुसार
वर्तमान काल (Present Tense)
उदाहरण (Example):
मुझे पढ़ने की आदत है
I am used to reading
उनको ज्यादा पानी पीने की आदत है
They are used to drinking more water
मुझे रात भर काम करने की आदत है
I am used to working overnight
मुझे सच बोलने की आदत है
I am used to telling the truth
उसे सोने में आवाज करने की आदत है
He is used
to sounding in sleep
करीना को अंग्रेजी बोलने की आदत है
Kareena is used to speaking English
Note:
कभी कभी हिंदी वाक्य में वाक्य के अंत में की आदत है, की आदत हो गई, की आदत थी आदि
शब्द आए तो ऐसे वाक्यों के लिए इन शब्दों के लिए habit of + ( main verb + ing ) का
प्रयोग करते हैं
उदाहरण (Example):
मुझे ज्यादा खाना खाने की आदत है
I have a habit of eating more
उसको झगड़ा करने की आदत है
He has a habit of fighting
उनको झूठ बोलने की आदत है
They have a habit of lying
भूतकाल (Past Tense)
उदाहरण (Example):
उसे देर में सोने की आदत थी
He used to sleep in late
मुझे स्कूल में 8 घंटे पढ़ने की आदत थी
I had a habit of reading 8 hours in school
मुझे सुबह में चाय पीने की आदत थी
I had a habit of drinking tea in the morning
उनको बचपन में फुटबॉल खेलने की आदत थी
They had a habit of playing football in childhood.
मुझे तेज कार चलाने की आदत थी
I used to drive a fast car
भविष्य काल (Future
Tense)
कई बार Be used
to के स्थान पर get used to अथवा become used to का प्रयोग अधिक उपयुक्त माना जाता है और get used to / become used to वाक्य में प्रयोग करने के लिए उस वाक्य में मुख्य क्रिया के साथ ing का प्रयोग करते हैं
उदाहरण (Example):
तुम्हें ऑफिस में 9 घंटे काम करने की आदत हो जाएगी
You'll get used to working 9 hours in the office
मुझे हर रविवार घूमने की आदत हो जाएगी
I will get used to walking every Sunday
शीला को बाहर खाने खाने की आदत हो जाएगी
Sheila will get used to eating out
तुम्हें कम सोने की आदत हो जाएगी
You will get used to sleep less
उसे कार चलाने की आदत हो जाएगी
He will get used to driving a car
0 Comments:
Post a Comment