be unused to का प्रयोग (use of be unused to / be not used to)
जब हिंदी वाक्यों में वाक्य के अंत में की आदत नहीं है, की आदत नहीं हुई. की आदत नहीं हो जाएगी आदि शब्द आते हैं तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेजी में बनाते समय be unused to का प्रयोग किया जाता है
be unused to
का प्रयोग में be को कॉल के अनुसार परिवर्तन करते हैं
यदि वाक्य के वर्तमान काल का है तो be के स्थान पर is/ am / are और अगर वाक्य भूतकाल का है तो be के स्थान पर was/ were और अगर वाक्य भविष्य काल का है तो be के स्थान पर will/ shall प्रयोग करते हैं
उदाहरण (Example):
मुझे तंबाकू खाने की आदत नहीं है
I am unused to eating tobacco
मुझे बस चलाने की आदत नहीं है
I am unused to driving bus
उसको चाय पीने की आदत नहीं है
He is unused to drinking tea
शीला को पैदल चलने की आदत नहीं है
Sheila is unused to walking
उसको अंधेरे में रहने की आदत नहीं है
He is unused to staying in the dark
हमको पढ़ने की आदत नहीं है
We are unused to reading
उनको क्रिकेट देखने की आदत नहीं है
They are
unused to watching cricket
Note
be unused to के स्थान पर be not used to का भी प्रयोग किया जा सकता है
उदाहरण (Example):
मुझे देर से घर आने की आदत नहीं है
I am not
used to coming home late
सपना को देर तक सोने की आदत नहीं है
Sapna is not
used to sleep long
मुझे बाजार में टहलने
की आदत नहीं है
I am not
used to walking in the market.
0 Comments:
Post a Comment