May का प्रयोग

May का प्रयोग

    May का प्रयोग:

    May का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, May सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यतसंभावना व्यक्त करने के लिए किया
    जाता है
    May का प्रयोग



    May का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है

    संभावना (Possibility)
    May  का प्रयोग  संभावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है
    जैसे-
    He may know your address.
    उसको तुम्हारा पता मालूम हो सकता है

    इच्छा को व्यक्त करने के लिए (Express Wish / Feelings)
    May  का प्रयोग  इच्छा को व्यक्त करने के लिए लिए किया जाता है
    जैसे-
    May you succeed !
    आप सफल हों  !

    May you live long!
    आप दीर्घायु हों  !




    अनुमति देने  / लेने (Permission)
    May  का प्रयोग  अनुमति लेने / देने  व्यक्त करने के लिए किया जाता है
    जैसे-
    May I come in ?
    क्या मैं अंदर सकता हूं

    May I go ?
    क्या मैं जा सकता हूं

    May I sit here?
    क्या मैं यहां बैठ सकता हूं


    अनिश्चितता (Uncertainty)
    May  का प्रयोग  अनिश्चितता  का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है
    जैसे-
    It may rain today.

    आज वर्षा हो सकती है

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment