Quick View:
May का प्रयोग:
May का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping
Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, May सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: संभावना व्यक्त करने के लिए किया
जाता है ।
May का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है
संभावना (Possibility)
May का प्रयोग संभावना
व्यक्त करने के लिए किया जाता है
जैसे-
He may know your
address.
उसको तुम्हारा पता मालूम हो सकता है
इच्छा को व्यक्त करने के लिए (Express Wish / Feelings)
May का प्रयोग इच्छा को व्यक्त करने के लिए लिए किया जाता है
जैसे-
May you succeed !
आप सफल हों !
May you live long!
आप दीर्घायु हों !
अनुमति देने / लेने (Permission)
May का प्रयोग अनुमति लेने / देने व्यक्त करने के लिए किया जाता है
जैसे-
May I come in ?
क्या मैं अंदर आ सकता हूं
May I go ?
क्या मैं जा सकता हूं
May I sit here?
क्या मैं यहां बैठ सकता हूं
अनिश्चितता (Uncertainty)
May का प्रयोग अनिश्चितता का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है
जैसे-
It may rain today.
आज वर्षा हो सकती है
0 Comments:
Post a Comment