Quick View:
"Whom
" मतलब 'कौन या किसने' का प्रयोग कैसे करें , How to use Whom Hindi to English
Translation ,Whom ka prayog (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)
Whom का अर्थ मुख्यता “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” के लिए किया जाता है
हिंदी से इंग्लिश अनुवाद करते समय जब किसी वाक्य में “किसे, किससे, किसके, किसकी,
किसको” शब्द वाक्य के बीच में आते हैं तो उसकी अंग्रेजी Whom लिखते हैं
Whom का प्रयोग सामान्यता हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” के संदर्भ में किया जाता है अर्थात Whom का मतलब “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” अर्थो में होता है
Rule
विभिन्न प्रकार के वाक्यों में "Whom " के प्रयोग करने का नियम (Rule to use Whom in different types of
sentence):
विभिन्न प्रकार के वाक्य में Whom का प्रयोग किस तरह करते हैं उसे हम निम्नलिखित
नियम के अनुसार आसानी से समझ सकते हैं
नियम के अनुसार आसानी से समझ सकते हैं
Whom (प्रश्नवाचक शब्द ) + नाम + सहायक क्रिया "वाक्य के अनुसार" (Helping Verb "According to
Sentence") + कर्ता (Subject) + मुख्य क्रिया (Main Verb) + कर्म (Object)
अथवा
अधिक सरल रूप निम्नलिखित हो सकता है
Whom (प्रश्नवाचक शब्द ) + नाम + सहायक क्रिया (वाक्य के अनुसार) + कर्ता + मुख्य क्रिया + कर्म
Examples Of
"Whom " (Whom का उदाहरण) ;
तुमने किससे पूछा ?
Whom did you ask ?
किससे => प्रश्नवाचक शब्द , कर्ता
तुमने => कर्ता
पूछा => मुख्य क्रिया
अब उपर्युक्त Rule से .....
Whom will
sing this song?
More
Examples Of "Whom " (Whom के प्रमुख उदाहरण) ;
यहां Whome के प्रयोग के महत्वपूर्ण उदाहरण दिए जा रहे हैं जिनको आप अच्छे से समझने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें ताकि आपको Whom के प्रयोग करने में
कभी कठिनाई न हो
कभी कठिनाई न हो
तुमने किससे सुना
Whom did you listen
तुमने किससे पूछा
Whom did you ask
तुमने किसको बताया
Whom did you tell
तुमने किसको पीटा
Whom did you beat
शीला ने किसको पढ़ाया
Whom did Sheela teach
अब हम किससे पूछेंगे
Whom shall we ask
आपने किसकी मदद की
Whom did you help
वह किसे बता रही है
Whom does she telling
हम किसकी सहायता करेंगे
Whom shall we help
Whom और Who प्रश्नवाचक शब्द के प्रयोगमें अंतर(Difference)
Whom के प्रयोग तथा Who प्रश्नवाचक शब्द के प्रयोग अच्छी तरह समझ ले क्योंकि दोनों में बहुत ही थोड़ा अंतर होता है और जरा सी असावधानी आपके पूरे वाक्य को गलत कर सकती है
“किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” के लिए इंग्लिश में सामान्य शब्द Whom है लेकिन अगर किसी हिंदी वाक्य में यह शब्द “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” दिए हो और
उसमें कर्ता गायब हो अर्थात उस वाक्य में कर्ता न दिया हो तो इन शब्दों “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” के लिए इंग्लिश में Whom का प्रयोग ही करते हैं
1. तुमने किसे बताया (Whom did you tell?)
2. यह किसे अच्छा लगता है (Who
likes this ?)
उपर्युक्त उदाहरणों में अंतर आपकी समझ में आ ही गया होगा क्योंकि दूसरे वाक्य में कर्ता
गायब है अतः इस वाक्य में “किसे” की अंग्रेजी who होगी तथा पहले वाक्य में कर्ता दिया
हुआ है और इसमें “किसे” की अंग्रेजी whom होगी , अतः उपर्युक्त उदाहरणों से आपको
who और whom कहां प्रयोग करना है यह समझ में आ गया होगा
गायब है अतः इस वाक्य में “किसे” की अंग्रेजी who होगी तथा पहले वाक्य में कर्ता दिया
हुआ है और इसमें “किसे” की अंग्रेजी whom होगी , अतः उपर्युक्त उदाहरणों से आपको
who और whom कहां प्रयोग करना है यह समझ में आ गया होगा
0 Comments:
Post a Comment