Future Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences

Future Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences

Quick View:
    यहाँ पर आप Types of Tense in Hindi के महत्वपूर्ण Topics में Future Perfect Tense का प्रयोग करना सीखेंगे। यहाँ Hindi Sentence को Hindi से English में ट्रांसलेट करने के Rules को सरल व आसान तरीके से उपयोग करना पढ़ें और जानेंगे। 

    इस पोस्ट में फ्यूचर परफेक्ट टेंस में आने वाले सभी प्रकार के Sentences को विस्तार से समझाया गया है। इसके साथ में Examples तथा Formula को भी दिया गया है। अतः इस पोस्ट को Detail में समझने के लिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें।


    Future Perfect Tense in Hindi

    यहाँ इस पेज में Future Tense के तीसरे  प्रकार Future Perfect Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना सीखेंगे। फ्यूचर टेंस के अन्य प्रकार Future Indefinite Tense, Future Continuous Tense और Future Perfect Continuous Tense होते है। जिनको अगली पोस्ट में Rules, Examples Exercise के साथ पढ़ेंगे।

    Future Perfect Tense in Hindi - Rules | Examples | Exercises | Sentences

    Future Perfect Tense Meaning & Uses in Hindi

    Future Perfect Tense का हिंदी में अर्थ (Hindi Meaning) पूर्ण भविष्यकाल होता है। जब किसी हिंदी वाक्य (Hindi Sentences) से भविष्यकाल के किसी निश्चित समय से पहले कोई क्रिया अथवा कार्य पूरी हो गया हो, तो ऐसे Hindi Sentences को English में Translate करने के लिए Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्यकाल) का प्रयोग होता है।

    Recognition (पहचान):

    1. Future Perfect Tense के Hindi Sentences की पहचान करने के लिए हिंदी वाक्य के अंत में `चुका होंगे, चुका होगा, चुकी होंगी, चुके होंगे 'चुकेगा', 'चुकूँगा ', 'चुकोगे'या होंगे, यी होंगी, ये होंगे, या होगा, ए होंगे, आ होंगे जैसे - खाया होगा, सोयी होगी, दिये होंगे, पाए होंगे, लिया होगा, दिया होगा, पिया होगा, सोया होगा आदि शब्द आते है।

    2. इस प्रकार के Tense से हमें भविष्य(Future) में कोई क्रिया किसी निश्चित समय तक समाप्त अथवा पूरी हो चुकी होगी इसके बारे में पता चलता है। 

    जैसे:
    1. वह स्कूल में रह चुका होगा। इस वाक्य के अन्त में चुका होगा आया है।
    2. वह खाना खा चुकी होगी। इस वाक्य के अन्त में चुकी होगी आया है।
    3. वह अपना कार्य पूरा कर चुकेगी। इस वाक्य के अन्त में चुकेगी आया है।
    4. हम घर पहुँच चुकेंगे। इस वाक्य के अन्त में चुकेंगे आया है।
    5. राहुल अपना पाठ याद कर चुकेगा। इस वाक्य के अन्त में चुकेगा आया है।
    6. हम इस गाँव में रह चुके होंगे। इस वाक्य के अन्त में चुके होंगे आया है।
    7. सपना स्कूल नहीं गयी होगी। इस वाक्य के अन्त में यी होगी आया है।
    8. क्या तुम पाठ याद कर चुके होंगे? इस वाक्य के अन्त में चुके होंगे आया है?
    9. पुलिस चोर को क्यों पकड़ चुकी होगी? इस वाक्य के अन्त में चुकी होगी आया है?  
    तथा उपर्युक्त वाक्यों से हमें पता चलता है कि इन Sentences में दी हुई क्रियाएं Future में पूरी हो चुकी हैं। अतः यह सभी वाक्य Future Perfect Tense के Sentences है।

    Future Perfect Tense के Sentences (वाक्य) के प्रकार 

    फ्यूचर परफेक्ट टेंस के वाक्य निम्नलिखित 4 प्रकार के होते हैं। 
    1. Positive या Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) जैसे: I shall have read.
    2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) जैसे: I shall not have read. 
    3. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) जैसे: Shall I have read? और Why shall I have read?
    4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य) जैसे: Shall I not have read? और Why shall I not have read?

    यह भी पढ़ें: 
    Past Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules
    Present Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules 


    1. Affirmative Sentences
    Rule: Future Perfect Tense में Positive या Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं

    Subject + will / shall + have + verb (3rd form) + object


    उपर्युक्त Formula में...   
    1. सबसे पहले Subject लिखें।
    2. इसके बाद will या shall लिखें।
    नोट: अगर कर्ता(Subject) I, We हो तो shall का प्रयोग करते हैं
     तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will का प्रयोग करते है।
    3. इसके बाद have लिखें।
    4. इसके बाद verb की third form लिखें। 
    5. इसके बाद Object लिखें। 
    6. इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।

    Example: 
    वह स्कूल में रह चुका होगा
    He + will + have + lived + in home.
    या He will have lived in the school.

    Examples:

    1. मैं अपना काम कर चुका होगा।
    I shall have done my work.

    2. गरिमा स्कूल जा चुकी होंगी। 
    Garima will have gone to school.

    3. तुम एक आम खा चुके होंगे। 
    You will have eaten a mango.

    4. वे अपना नाश्ता कर चुके होंगे। 
    They will have taken their breakfast.

    5. वह पाठ याद कर चुकी होंगी। 
    She will have learned her lesson.

    6. हम गेंद खेल चुके होंगे। 
    We shall have played football.

    7. मेरी मम्मी ने मेरे लिए नाश्ता बना दिया होगा। 
    My mother will have made breakfast for me.

    8. कुली ने मेरा सामान ट्रैन पर पहुंचा दिया होगा। 
    The coolie will have delivered my luggage on the train.

    9. बच्चों ने अपने पाठ याद कर लिए होंगे। 
    The children will have memorized their lessons.

    10. यात्रियों ने अपने टिकट फ्लेटफॉर्म से ले लिए होंगे। 
    Passengers will have taken their tickets from the platform.



    2. Negative Sentences

    Rule: Future Perfect Tense  में Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं

    Subject + will/shall + not + have + verb (3rd form) + object


    अगर कर्ता(Subject) I, We हो तो shall के बाद not का प्रयोग करते हैं
     तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will के बाद not का प्रयोग करते है। शेष नियम को ऊपर दिए गए Afirmative Sentences की तरह apply करें।

    Examples:

    1. मैं अपना काम नहीं कर चुका होगा।
    I shall 
    not have done my work.

    2. गरिमा स्कूल नहीं जा चुकी होंगी
    Garima will 
    not have gone to school.

    3. तुम एक आम नहीं खा चुके होंगे। 
    You will 
    not have eaten a mango.

    4. वे अपना नाश्ता नहीं कर चुके होंगे। 
    They will 
    not have taken their breakfast.

    5. वह पाठ याद नहीं कर चुकी होंगी। 
    She will 
    not have learned her lesson.

    6. हम गेंद नहीं खेल चुके होंगे। 
    We shall 
    not have played football

    7. सरला मेला नहीं जा चुकी होंगी। 
    Sarla will not have gone to the fair.

    8. बच्चों ने स्कूल में अपना नाश्ता नहीं कर लिया होगा।
    The children will not have taken their breakfast at school.

    9. मेरी बाग़ में बच्चों ने फूल नहीं तोड़ लिए होंगे।
    The children will not have plucked the flowers in my garden.

    10. मोहन ने यह पुस्तक कमला को वापस कर दिया होगा। 
    Mohan will not have returned this book to Kamala.


    यह भी पढ़ें: 
    सीखें Negative Sentence in Hindi with Examples
    जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)


    3. Interrogative Sentences


    Interrogative Sentences दो तरह के होते हैं।

    Interrogative Sentence Type -1: वो Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।

    Interrogative Sentence Type -2: वो Interrogative Sentences जिनमे  प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो।


    3(1). Interrogative Sentence Type -1

    Rule: वो Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो ऐसे Future Perfect Tense के Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है।

    Will / Shall + subject + have + verb (3rd form) + object

    Examples:

    1. क्या तुम  स्कूल जा चुके होंगे?
    Will you have gone to school?

    2. क्या प्रिया गाना गा चुकी होंगी?
    Will Priya have sung a song?

    3. क्या तुमने अपना पाठ याद  कर चुके होंगे?
    Will you have learned your lesson?

    4. क्या वे किताब लिख चुके होंगे?
    Will they have written a book?

    5. क्या मैं सो चुकी होंगी?
    Shall I have slept?

    6. क्या मंत्री जी ने पार्क का उद्घाटन कर दिया होगा ?
    Will the minister have inaugurated the park?

    7. क्या तुमने अपना खाना पका लिया होगा ?
    Will you have cooked your food?

    8. क्या मोहन ने अपनी कर की खिड़की को बंद कर लिया होगा?
    Will Mohan have closed his tax window?

    9.क्या उसने खेत में पौधों को पानी दे दिया होगा? 
    Will he have watered the plants in the field?

    10. क्या मैंने उसको उसकी पुस्तिका वापस कर दिया होगा ?
    Shall I have returned his book to him?


    3(2). Interrogative Sentence Type -2

    Rule: वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो। ऐसे  Future Perfect Tense के Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है।

    Question word + will/shall + subject + have + verb(3rd form) + object

    Examples:

    1. वह अपने पिता के साथ बाजार क्यों जा चुकी होंगी?
    Why will she have gone to market with her father?

    2. राम की परीक्ष कब प्रारम्भ हो चुकी होंगी?   
    When will Ram’s Examination have begun?

    3. तुम ट्रैन से क्यों जा चुके होंगे?
    Why will you have gone by train?

    4. सपना सुबह अख़बार क्यों पढ़ चुकी होंगी?
    Why will Sapna have read News Paper in the morning?

    5. राम अमरीका में क्यों रह चुका होगा?
    Why will Ram have lived in America?

    6. वह कहाँ जा चुका होगा?
    Where will he have gone?

    7. मैंने आपको कहाँ देख लिया होगा ?
    Where shall I have seen you?

    8. उसने यह घर क्यों खरीद लिया होगा ?
    Why will he have bought this house?

    9. राम ने बच्चों के रूम में शोर कैसे मचा दिया होगा ?
    How will Ram have made a noise in the children's room?

    10. उसके पिता ने आपकी बहन की ड्रेस क्यों खरीद लिया होगा ?
    Why will her father have bought your sister's dress? 



    4. Interrogative Negative Sentences

    Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्यकाल) के वो Sentences (वाक्य) जो Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) के साथ-साथ नकारात्मक (Negative) भी हों, तो ऐसे Sentences को Hindi से English में ट्रांसलेट करने के लिए Future Perfect Tense के Affirmative Sentence की Hindi से English बनाने के Rule (Formula) के साथ- साथ Future Perfect Tense के Negative Sentence के अंग्रेजी बनाने के नियम का भी उपयोग करते है। आइये उदाहरण के द्वारा ऐसे वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना सीखते हैं।
     
    Examples:

    1. क्या वह बाज़ार नहीं पहुँच चुकी होगी?
    Will she not have reached the market?

    2. क्या डाकिये ने मेरे पत्र मुंबईं नहीं भेज दिए होंगे ?
    Will the postman not have sent my letters to Mumbai?

    3. क्या सावित्री ने अपना काम पूरा नहीं कर लिया होगा ?
    Will Savitri not have finished her work?

    4. क्या बच्चे मैदान में नहीं पहुँच चुके होंगे ?
    Will the children not have reached the field?

    5. क्या नौकर ने मेरी टेबल को साफ़ नहीं कर दिया होगा?
    Will the servant not cleaned my table?

    6. आपका भाई मुंबई से क्यों नहीं आ चुका होगा?
    Why Will your brother not have come from Mumbai?

    7. सपना इस स्कूल में क्यों नहीं पढ़ चुकी होगी ?
    Why Will Sapna not have studied in this school?

    8. वे यहाँ क्यों नहीं आ चुके होंगे ?
    Why Will they not have come here?

    9. उसने बाग में अमरुद क्यों नहीं खा लिए होंगे ?
    Why Will he not have eaten guava in the garden?

    10. उसने मुझे कहाँ नहीं देख लिया होगा ?
    Where Will he not have seen me?


    Future Perfect Tense के दो खण्ड वाले वाक्य

    इस प्रकार के Tense के वाक्यों में दो कार्यों का वर्णन होता है ऐसे वाक्यों में एक कार्य दूसरे कार्य से बहुत पहले पूरी तरह समाप्त हो चुका होगा या हो जायेगा दिया होता है। 
    ऐसे वाक्यों को Hindi से English अनुवाद करने के लिए पहले  समाप्त होने  वाले कार्य (वाक्य खण्ड) को  Future  Perfect Tense [Subject + will have / shall have + verb 3rd form + object ] में बनाते हैं तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य (वाक्य खण्ड) को Present Indefinite Tense [Subject + (verb 1st form + s /es) + object ] में बनाते हैं। 

    Tips Future Perfect Tense के दो खण्ड वाले वाक्यों में 'पहले' अथवा 'पूर्व' शब्द का प्रयोग हुआ होता है। तो ऐसे वाक्य के अन्तिम खण्ड की अँग्रेज़ी पहले लिखते हैं, तथा उसे Future Perfect Tense में बनाते हैं। और before के बाद में पहले खण्ड की अँग्रेज़ी लिखते हैं,
     तथा उसे Present Indefinite Tense में बनाते हैं।
    (Future Perfect Tense के दो खण्ड वाले वाक्य)

    Examples

    1. उसके आने से पहले मैं स्कूल जा चुका हूंगा।
    I have gone to school before he arrives.

    2. सूरज छिपने से पहले उसने खाना बना लिया होगा।
    He will have cooked the food before the sunsets.

    3. पुलिस के पहुंचने से पहले चोर भाग चुका होगा।
    The thief will have fled before the police arrive.

    4. डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका होगा।
    The patient will have died before the doctor comes.

    5. सूरज निकलने से पहले मैं नहा चुकूँगा।
    I shall have taken a shower before the sun rises.

    6. गाड़ी जाने से पहले मैं स्टेशन पहुंच चुका हूंगा।
    I shall have reached the station before the train departs.

    7. घर में मेहमान के आने से पहले माताजी ने खाना बना लिया होगा।
    Mata ji will have prepared the food before the guest arrives at the house.

    8. परीक्षा शुरू होने से पहले मैं परीक्षा भवन पहुंच चुका हूंगा।
    I shall have reached the examination hall before the examination starts.

    9. तुम्हारे आने से पहले मैं स्कूल पहुंच चुका हूंगा।
    I shall have reached the school before you come.

    10. बच्चों के स्कूल पहुंचने से पहले मास्टर साहब घर चले गए होंगे।
    Master Sahab will have gone home before the children reach the school.


    2. Negative Sentence 

    (Future Perfect Tense के दो खण्ड वाले वाक्य)

    Examples

    1. तुम्हारे ऑफिस पहुंचने से पहले मैंने अपना कार्य नहीं पूरा कर लिया होगा।
    I will not have finished my work before you reach the office.

    2. मेरे जाने से पहले वह मेरे घर नहीं आया होगा।
    He will not have come to my house before I go.

    3. सूरज छिपने से पहले पिताजी गांव नहीं पहुंचे होंगे।
    Dad will not have reached the village before the sun hides.

    4. बच्चों के पार्क  पहुंचने से पहले लड़के मैदान नहीं छोड़ चुके होंगे। 
    The boys will not have left the field before the children reach the park.

    5. पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चुका होगा।
    The thief will not have run away before the police come.

    6. मेरे ऑफिस आने से पहले सरला ने खाना नहीं बना लिया होगा।
    Sarla will not have cooked the food before I return from my office.

    7. बारिश होने से पहले किसान ने अपनी फसल नहीं काट लिया होगा।
    The farmer will not have harvested his crop before it rains.

    8. अध्यापक के आने से पहले लड़कों ने अपना कार्य नहीं कर लिया होगा।
    The boys will not have done their work before the teacher comes.

    9. डॉक्टर के दवा देने से पहले मरीज ठीक नहीं हो गया होगा।
    The patient will not have recovered before the doctor gives the medicine.

    10. धवन के स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी नहीं छूट चुकी होगी।
    The car will not have left before Dhawan reaches the station.


    3. Interrogative Sentence

    (Future Perfect Tense के दो खण्ड वाले वाक्य)

    Examples

    1. क्या लोगों के आने से पहले चोर भाग चुका होगा? 
    Will the thief have run away before people arrive?

    2. क्या कार के जाने से पहले गांव वाले वहां पहुंच गए होंगे ? 
    Will the villagers have reached there before the car leaves?

    3. क्या मोहन के पढ़ने से पहले सोहन ने अपना कार्य कर लिया होगा ?
    Will Sohan have done his work before Mohan read?

    4. क्या माताजी के खाना बनाने से पहले पिता जी ऑफिस चले गए होंगे ?
    Will father have gone to the office before Mataji cooks the food?

    5. क्या सूरज निकलने से पहले बच्चे बिस्तर छोड़ चुके होंगे ?
    Will the children have left the bed before the sun rises?

    6. लड़कों के घर पहुंचने से पहले पिताजी कहां चले गए होंगे ?
    Where will Dad have gone before the boys reach home?

    7. बच्चों के मैदान पहुंचने से पहले मोहन क्यों चला आया होगा ?
    Why will Mohan have walked before the children reach the ground?

    8. अध्यापक के स्कूल पहुंचने से पहले विद्यार्थियों ने कौन सा पाठ याद कर लिया होगा ?
    What lesson will the students have memorized before the teacher reaches the school?

    9. सूरज छिपने से पहले बच्चे मैदान से वापस क्यों आ गए होंगे ?
    Why will the children have returned from the field before the sun sets?

    10. पिताजी के घर पहुंचने से पहले हमने क्या खा लिया होगा ?
    What will we have eaten before Dad reaches home?

    11. पत्र छपने से पहले तुमने कौन सी पुस्तक लिख ली होगी ?
    What book will you have written before the letter prints?

    12. मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी क्यों छूट चुकी होगी ?
    Why will the train have left before I reach the station?

    13. सुरेश के पाठ याद करने से पहले अध्यापक कहां चले गए होंगे?
    Where will the teacher have gone before Suresh learn the lessons?


    Exercises:


    निम्नलिखित वाक्यों का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करें
    1. गाड़ी छूट गई होगी।
    2. तुम आ गए होगे।
    3. मोहन घर चला गया होगा। 
    4. बच्चे पढ़ चुके होंगे।
    5. पिताजी ऑफिस जा चुके होंगे।
    6. वे मुंबई से लौट चुके होंगे।
    7. मेरी परीक्षा 25 मार्च तक समाप्त हो चुकी होगी।
    8. मोहन जुलाई में एडमिशन ले लिया होगा।
    9. गांव वाले अखबार पढ़ चुके होंगे।
    10. वर्षा हो चुकी होगी।
    11. किसान फसल काट चुके होंगे।
    12. चपरासी अब घर चला गया होगा।
    13. वे अपने स्कूल का कार्य नहीं कर चुके होंगे।
    14. माली ने बगीचे में फूल नहीं तोड़ लिए होंगे।
    15. हमने खाना नहीं खा लिया होगा।
    16. वे लोग मेरे घर पर नहीं पहुंचे होंगे।
    17. मोहन अपने स्कूल का कार्य नहीं पूरा कर लिया होगा।
    18. बच्चे मैदान में क्रिकेट नहीं खेल चुके होंगे।
    19. शीला ने खाना बना लिया होगा।
    20. मेहमान घर नहीं पहुंच चुके होंगे।
    21. ट्रेन अभी तक नहीं आई होगी।
    22. मोहन स्कूल नहीं चला गया होगा 
    23. क्या तुमने खाना बना लिया होगा ?
    24. क्या सोहन अब तक दिल्ली पहुंच गया होगा ?
    25. क्या कमला परेशान हो गई होगी ?
    26. क्या नौकर ने दुकान खोल दी होगी ?
    27. क्या गार्ड तुम्हारा नाम पुकार चुका होगा? 
    28. तुम कहां चले गए होगे ?
    29. तुमने पिताजी को पत्र क्यों लिखा होगा ?
    30. शहर वाले यह खबर कब सुन चुके होंगे ?
    31. बच्चे घर पर क्या खा चुके होगे ?
    32. माताजी ने क्या खाना बना लिया होगा ?
    33. जुलाई के शुरू होने से पहले बरसात हो गई होगी। 
    34. मेरे बुलाने से पहले तुम ऑफिस में आ गए होगे। 
    35. पुलिस के आने से पहले जनता घर चली गई होगी। 
    36. सुबह होने से पहले माली ने फूल तोड़ लिए होंगे। 
    37. सूरज ढलने से पहले पिताजी ने नाश्ता कर लिया होगा। 
    38. गर्मी शुरू होने से पहले तुमने एक कूलर खरीद लिया होगा। 
    39. मेरे आने से पहले तुम घर नहीं जा चुके होगे। 
    40. मेरे उठने से पहले मेरे भाई ने नहीं नहा लिया होगा। 
    41. सुबह होने से पहले नौकर नहीं आया होगा। 
    42. परीक्षा प्रारंभ होने से पहले तुम अपनी तैयारी नहीं कर चुके होगे। 
    43. क्या मेरे आने से पहले मेरा भाई नागपुर चला गया होगा ?
    44. क्या परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थी स्कूल पहुंच गए होंगे ?
    45. क्या तुम्हारे जाने से पहले स्कूल में घंटी बज गई होगी ?
    46. क्या ट्रेन छूटने से पहले तुम स्टेशन पहुंच चुके होगे ?
    47. मेरे आने से पहले तुम कहां जा चुके होगे ?
    48. बच्चों के मैदान पहुंचने से पहले सोहन स्कूल क्यों चला गया होगा ?
    49. मेरे नाश्ता करने से पहले तुमने क्या खा लिया होगा ?
    50. मेरे सुबह उठने से पहले तुमने चाय क्यों बना ली होगी?

    यह भी पढ़ें : सभी प्रकार के Hindi To English Translations



    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    1 comment: