सीखें: Future Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples, Exercises & Sentences

सीखें: Future Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples, Exercises & Sentences

Quick View:
    Learn Future Perfect Continuous Tense in Hindi - All Rules, Formula, Examples, Exercises & Sentences. Hindi to English Translations. फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद। Future Perfect Continuous Tense Affirmative Negative Interrogative Sentences in Hindi. Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi. Future Perfect Continuous Tense Exercise in Hindi. Future Perfect Continuous Tense Sentences in Hindi.

    यहाँ पर  Types of Tense in Hindi के महत्वपूर्ण Topics में Future Perfect Continuous Tense को प्रयोग करने की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। यहाँ Hindi के Sentence को Hindi से English ट्रांसलेट करने के Rules को अधिक आसान तरीके से प्रयोग करना, और फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करना सीखेंगे। 

    सीखें: Future Perfect Continuous Tense in Hindi

    यहाँ इस पोस्ट में Future Tense के चौथे प्रकार Future Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना Examples के साथ बताया गया है। फ्यूचर टेंस के अन्य प्रकार Future Indefinite TenseFuture Continuous Tense और Future Perfect Tense  होते है। जिन्हें हम पिछली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ हम पढ़ चुके हैं

    Future Perfect Continuous Tense in Hindi

    इस पेज पर फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस को Detail में Examples के साथ में बताया और समझाया गया है। इसलिए फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस को बेहतर ढंग से समझने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

    Future Perfect Continuous Tense Meaning and Uses in Hindi

    Future Perfect Continuous Tense का हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) "पूर्ण निरंतर भविष्यकाल" होता है। कोई क्रिया भविष्यकाल के किसी निश्चित समय से पहले या बहुत पहले शुरू हो कर उस समय पर भी जारी रहेगी या उस समय पर समाप्त होगी ऐसा दर्शाने के लिए फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग किया जाता है। इस तरह के वाक्य में कोई क्रिया भविष्य में कब से जारी रहेगी उसका "समय" भी अवश्य दिया होता है।

    Recognition (पहचान):

    1. Future Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences की पहचान करने के लिए हिंदी वाक्य के अंत में ता रहा होगा, ती रही होगी, ते रहे होंगे आदि शब्द आते है।

    2. इस प्रकार के Tense से हमें Future में कोई क्रिया अथवा कार्य कुछ समय तक जारी रहेगी के बारे में पता चलता है इस Tense के वाक्यों में कार्य के जारी रहने का समय अवश्य दिया होता है।

    नोट: फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस और फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस में अधिकतर विद्यार्थी कंफ्यूज होजाते हैं। दोनों के वाक्यों में बहुत थड़ा अंतर होता है। Future Perfect Continuous Tense में भविष्य में कार्य के जारी रहने का समय दिया होता है। जबकि Future Continuous Tense में भविष्य में कार्य के जारी रहने का समय नहीं दिया होता है। इसका सदैव ध्यान रखें।

    Examples:

    फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्य के उदाहरण। 
    1. मैं 4 दिन से स्कूल जा रहा होगा। इस वाक्य के अन्त में रहा होगा आया है। + समय 4 दिन
    2. वे 5 हफ्ते से ऑफिस में कार्य कर रहे होंगे। इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है। + समय 5 हफ्ते
    3. सरिता 2 वर्ष से गांव में रह रही होगी। इस वाक्य के अन्त में रही होगी आया है। + समय 2 वर्ष
    4. तुम सुबह से खाना बना रहे होंगे। इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है। + समय सुबह 
    5. हम शाम से आपका इंतजार कर रहे होंगे। इस वाक्य के अन्त में जा रहे होंगे आया है। + समय शाम 
    6. क्या राम कल मुंबई जा रहा होगा? इस वाक्य के अन्त में रहा होगा आया है। + समय कल
    7. तुम कल बाजार क्यों जा रहे होंगे? इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है। + समय कल
    उपर्युक्त वाक्यों से हमें पता चलता है कि इन Sentences में दी हुई क्रियाएं Future में कुछ  समय  तक  जारी  रहेगी। और वाक्यों में भविष्य में कार्य के जारी रहने का समय भी दिया हुआ है। अतः यह सभी Sentence, Past Perfect Continuous Tense in Hindi के वाक्य है।

    Future Perfect Continuous Tense के Sentences (वाक्य) के प्रकार: 


    फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य निम्नलिखित 4 प्रकार के होते हैं। 
    1. Positive या Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
    2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) 
    3. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) 
    4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

    यह भी पढ़ें:
    Present Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
    Past Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules 



    1. Affirmative Sentences

    Rule: Future Perfect Continuous Tense में Positive या Affirmative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं

    Subject + will / shall + have + been + verb (1st  form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय

    उपर्युक्त Formula में...   
    1. सबसे पहले Subject लिखें।
    2. इसके बाद will या shall लिखें।
    नोट: अगर कर्ता(Subject) I, We हो तो shall का प्रयोग करते हैं तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will का प्रयोग करते है।
    3. इसके बाद have लिखें।
    4. इसके बाद been लिखें।
    5. इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
    6. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
    7. इसके बाद since या  for  में से किसी एक का प्रयोग करें।
    8. इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।

    Example:
    वे 4 महीने से घर में पढ़ रहे होंगे।
    They + will + have been + reading at home +  for + 4 months.
    या They will have been reading at home for 4 months.


    Future Perfect Continuous Tense में Since और For का प्रयोग कहाँ और कैसे करें?

    निश्चित समय (Point of Time) के लिए  "Since" का प्रयोग करते हैं। जैसे- since 8 o'clock, since Monday, since evening, since morning, since1920, since last week, since last month, etc.
    अनिश्चित समय या समय की अवधि (Period of Time) के लिए  "for" का प्रयोग करते हैं। जैसे- for two weeks, for five days, for four years, for 8 months, for six hours, etc.

    Future Perfect Continuous Tense में Since/for को प्रयोग करने की Tips & Trick:

    यहाँ पर हम एक लाइन का नियम बताने जारहा हूँ जो हर जगह अप्लाई होगा अगर आप इस नियम को याद रखेगे तो कभी भी आपको since और for का प्रयोग करने में कठनाई नहीं होगी

    नियम : जहाँ संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां for लगता है। और शेष के साथ में since.

    Examples:

    1. मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूँगा।
    I shall have been doing my work for four days.

    2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल जा रही होगी।
    Garima will have been going to school every day since last year.

    3. तुम शाम से एक आम खा रहे होंगे।
    You will have been eating a mango since evening.

    4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे होंगे।
    They will have been taking their breakfast since last week.

    5. वह सुबह से अपना पाठ याद कर रही होगी।
    She will have been learning her lesson since morning.

    6. हम 4 साल से गेंद खेल रहे होंगे।
    We shall have been playing football for four years.

    7. वह 10 दिनों से अपने ऑफिस जा रहा होगा। 
    He will have been going to his office for 10 days.

    8. तुम रात में 9:00 बजे से सो रहे होगे। 
    You will have been sleeping at night since 9 o'clock.

    9. हम कल से खाना बना रहे होंगे। 
    We shall have been cooking since tomorrow.

    10. मैं पिछली सुबह से अपनी किताबें पढ़ रहा हूंगा। 
    I shall have been reading my books since last morning.

    11. तुम 2011 से अपनी फसल काट रहे होगे। 
    You will have been reaping your crop since 2011.

    12. लोग 4 वर्ष से अमेरिका में रह रहे होंगे। 
    People will have been living in the US for 4 years.

    13. बच्चे नदी में सुबह से नहा रहे होंगे। 
    Children will have been bathing in the river since morning.

    14. सविता घर में 7:00 बजे से झाड़ू लगा रही होगी। 
    Savita will have been sweeping in the house since 7:00.

    15. अर्चित मंगलवार से अपनी दुकान खोल रहा होगा। 
    Archit will have been opening his shop since Tuesday.

    16. दर्जी 2 महीने से मेरी वर्दी सिल रहा होगा। 
    The tailor will have been stitching my uniform for 2 months.


    2. Negative Sentences

    Rule: Future Perfect Continuous Tense में Negative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं

    Subject + will / shall + not + have + been + verb (1st  form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय

    Note: अगर कर्ता(Subject) I, We हो तो shall + not का प्रयोग करते हैं तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will + not का प्रयोग करते है।


    Examples:

    1.  मैं 4 दिन से अपना काम नहीं कर रहा हूँगा।
    I shall not have been doing my work for four days.

    2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल नहीं जा रही होंगी।
    Garima will not have been going to school every day since last year.

    3. तुम शाम से एक आम नहीं खा रहे होंगे।
    You will not have been eating a mango since evening.

    4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता नहीं कर रहे होंगे।
    They have not been taking their breakfast since last week.

    5. वह सुबह  से अपना पाठ नहीं याद कर रही होंगी।
    She will not have been learning her lesson since morning.

    6. हम 4 साल से गेंद नहीं खेल रहे होंगे।
    We shall not have been playing football for four years.

    7. वह 10 दिनों से अपने ऑफिस नहीं जा रहा होगा। 
    He will not have been going to his office for 10 days.

    8. तुम रात में 9:00 बजे से नहीं सो रहे होगे। 
    You will not have been sleeping at night since 9 o'clock.

    9. हम कल से खाना नहीं बना रहे होंगे। 
    We shall not have been cooking since tomorrow.

    10. मैं पिछली सुबह से अपनी किताबें नहीं पढ़ रहा हूंगा। 
    I shall not have been reading my books since last morning.

    11. तुम 2011 से अपनी फसल नहीं काट रहे होगे। 
    You will not have been reaping your crop since 2011.

    12. लोग 4 वर्ष से अमेरिका में नहीं रह रहे होंगे। 
    People will not have been living in the US for 4 years.

    13. बच्चे नदी में सुबह से नहीं नहा रहे होंगे। 
    Children will not have been bathing in the river since morning.

    14. सविता घर 7:00 बजे से झाड़ू नहीं लगा रही होगी। 
    Savita will not have been sweeping the house since 7:00.

    15. अर्चित मंगलवार से अपनी दुकान नहीं खोल रहा होगा। 
    Archit will not have been opening his shop since Tuesday.

    16. दर्जी 2 महीने से मेरी वर्दी नहीं सिल रहा होगा। 
    The tailor will not have been stitching my uniform for 2 months.

    3. Interrogative Sentences


    Interrogative Sentences दो तरह के होते हैं

    Interrogative Sentence Type -1 : वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो

    Interrogative Sentence Type -2 : वो Interrogative Sentences जिनमे  प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो।

    3(1). Interrogative Sentence Type -1

    Rule: Future Perfect Continuous Tense में वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो। तो ऐसे Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं।

    Will / Shall + subject + have + been + verb (1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
     

    Examples:

    1. क्या मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा हूँगा?
    Shall I have been doing my work for four days?

    2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल जा रही होंगी ?
    Will Garima have been going to school every day since last year?

    3. तुम शाम  से एक आम खा रहे होंगे? 
    Will you Have been eating a mango since evening?

    4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे होंगे? 
    Will they have been taking their breakfast since last week?

    5. वह सुबह  से अपना पाठ याद कर रही होंगी? 
    Will she have been learning her lesson since morning?

    6. हम 4 साल से गेंद खेल रहे होंगे?
    Shall we have been playing football for four years?

    7. क्या वह चार दिन से खेत में हल चला रहा होगा।? 
    Will, he has been running the plow in the field for four days?

    8. क्या हम सुबह से यह पत्र लिख रहे होंगें? 
    Shall we have been writing this letter from the morning?

    9. क्या तुम 1987 से यह कार चला रहे होंगे? 
    3. Will you have been driving this car since 1987?

    10. क्या बच्चे सुबह से मेरे यहाँ कविता पढ़ रहे होंगे? 
    Will the children have been reciting poems at my place since morning?

    11. क्या वे मेरे घर में शाम से पेंटिंग बना रहे होंगे?
    Will they have been painting at my house since the evening?

    12. क्या चड़ियाँ पिछले वर्ष से मेरे बाग में आ रही होंगी? 
    Will the birds have been coming to my garden since last year?

    13. क्या सोमवार से मेरी परीक्षाएं शुरू होरही होंगी? 
    Will my examinations have been starting since Monday?

    14. क्या जंगल में शेर 4 घंटे से दहाड़ रहा होगा?
    Will the lion has been roaring in the forest for 4 hours?

    15. क्या मोहनी 2 बजे से स्कूल में खाना लेकर आरही होगी?
    Will Mohani have been bringing the food to school since 2 o'clock?

    16. क्या मै पिछले 2 महीने से यह किताब पढ़ रहा होगा? 
    Shall I have been reading this book for the last 2 months?  


    3(2). Interrogative Sentence Type -2

    Rule: Future Perfect Continuous Tense में वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो। तो ऐसे Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का use करते हैं।

    Question word + will / shall + subject + have + been + verb (1st  form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय

    Examples:

    1. मैं 4 दिन से अपना काम क्यों कर  रहा हूँगा?
    why shall I have been doing my work for four days?

    2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल क्यों जा रही होंगी? 
    Why will Garima have been going to school every day since last year?

    3. तुम शाम से एक आम क्यों खा रहे होंगे?
    Why will you have been eating a mango since the evening?

    4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कब कर रहे होंगे?
    when will they been have taking their breakfast since last week?

    5. वह सुबह से अपना पाठ कब याद कर रही होंगी?
    When will she have been learning her lesson since morning?

    6. हम 4 साल से गेंद कहाँ खेल रहे होंगे?
    Where shall we have been playing football for four years?

    7. तुम कल से कहां जा रहे होगे?  
    Where will you have been going since tomorrow?

    8. बच्चे रात से अपने स्कूल में क्या कर रहे होंगे?
    What will the children have been doing in their school by night?

    9. मैं सुबह से कौन सी गाड़ी में सफर कर रहा हूंगा ? 
    Which car shall I have been traveling from in the morning?

    10. वे लोग 2 महीने से यहां क्यों रह रहे होंगे?
    Why will they have been staying here for 2 months?


    3. Interrogative Negative Sentences

    Future Perfect Continuous Tense के Interrogative Negative Sentences को Hindi से English में Translate करने लिए कोई एक निश्चित formula नहीं होता है।  बल्कि ऐसे फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के Future Perfect Continuous Tense के Interrogative Sentences बनाने के रूल और Negative Sentences बनाने रूल को एक साथ में प्रयोग करते हैं। Future Perfect Continuous Tense के ऐसे Interrogative Negative Sentences बनाने के लिए Examples के सीखने का प्रयास करते हैं। 

    Examples:

    1. क्या रोहन 3 घंटे से नदी में नहीं तैर रहा होगा? 
    Will Rohan not have been swimming in the river for 3 hours?

    2. क्या वह मेरा सुबह से कक्षा में इंतजार नहीं कर रही होगी ?
    Will she not have been waiting for me in class since morning?

    3. क्या आप तीन दिन से नहीं नाहा रहे होंगे ?
    Will you not have been taking bath for three days?

    4. मोहन पिछले हफ्ते से अपने ऑफिस में क्या नहीं कर रहा होगा?
    What will Mohan have been doing in his office since last week?

    5. वह पिछले साल से अपनी दुकान में क्या नहीं बेच रहा होगा?
    What will Mohan not have been doing in his office since last week?

    6. मोहन कल से किसकी दुकान में सामान नहीं बेच रहा होगा?
    In whose shop will Mohan not have been selling goods since tomorrow?

    7. मेरी माता 7:00 बजे से नाश्ते में क्या नहीं बना रही होंगी ?
    What will my mother not have been making for breakfast from 7:00?

    8. तुम रविवार से अंग्रेजी में क्या नहीं पढ़ रहे होंगे ?
    What will you not have been studying in English since Sunday?

    9. मैं 4 दिन से अपने खेत में क्या नहीं बोल रहा हूंगा?
    What shall I not have been saying in my field for 4 days?

    10. सविता पिछले वर्ष से किस क्लास में नहीं  पढ़ रही होगी?
    In which class will Savita not have been studying since last year?

    Exercises:

    1. तुम सुबह 7:00 बजे से अपने स्कूल में इंग्लिश सीख रहे होगे। 
    2. मैं पिछले हफ्ते से बाजार जा रहा हूंगा। 
    3. कहानीकार पिछले वर्ष से अपनी कहानी लिख रहा होगा।  
    4. डायरेक्टर 2 साल से अपनी फिल्म बना रहे होंगे। 
    5. बच्चे पार्क में सुबह खेल रहे होंगे। 
    6. मैं कल से बाजार नहीं जा रहा हूंगा। 
    7. हम बुधवार से अपनी दुकान नहीं जा रहे होंगे। 
    8. तुम 2 महीने से यह काम नहीं कर रहे होगे। 
    9. वे लोग 7:00 बजे से अपना सामान इस जगह नहीं रख रहे होंगे। 
    10. वह स्कूल में 3 दिन से अपना खाना नहीं खा रहे होंगे।
    11. हम 2009 इस घर में नहीं रह रहे होंगे। 
    12. सरिता सुबह से चाय नहीं बना रही होगी। 
    13. क्या तुम 4 दिन से अपना सामान लेकर यहां आ रहे होगे?
    14. क्या किसान कल से अपनी फसल काट रहे होंगे?
    15. क्या पहरेदार तुम्हारा नाम 2 घंटे से पुकार रहा होगा? 
    16. क्या चौकीदार रात 8:00 बजे बैठा रहा होगा? 
    17. क्या यह खाना 4 हफ्ते से मुझे पसंद आ रहा होगा? 
    18. तुम 2 दिन से कहां जा रहे होंगे?
    19. वह यहां 4:00 बजे से क्यों आ रहे होंगे? 
    20. तुम 2 दिन से अपने घर में कहां सो रहे होगे? 
    21. बच्चे सुबह से कहां पढ़ रहे होंगे? 
    22. मोहन 1920 से कहां रह रहा होगा?
    23. तुम पिछले 4 महीने से क्या खा रहे होगे? 
    24. शीला 4 महीने से कौन सी किताब लिख रही होगी? 
    25. वह 2 महीने से अपने ऑफिस क्यों नहीं जा रहा होगा?  

    जल्दी ही हम ऊपर दी गई Future Perfect Continuous Tense in Hindi Exercises के Answers यहाँ पोस्ट करेंगे। तब तक आप फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस को पढ़ते रहें। और दी गई Exercise की Practice करते रहें।

    यह भी पढ़ें: सभी प्रकार के Hindi To English Translations 


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    1 comment: