Quick View:
यहाँ पर आप Types of Tense in Hindi के महत्वपूर्ण Topics में Future Indefinite Tense का प्रयोग करना सीखेंगे। यहाँ फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के Hindi Sentence को Hindi से English बनाने के Rules तथा फार्मूला को अधिक आसान तरीके से उपयोग करना पढ़ें और सीखेंगे। इस पेज में फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस में आने वाले सभी प्रकार के Sentences को अधिक Detail में Examples के साथ दिए गए हैं। अगर आप हिंदी से इंग्लिश में ट्रांस्लेशन करना सीखना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
Future Continuous Tense in Hindi
यहाँ Future Tense के दूसरे प्रकार Future Continuous Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना सीखेंगे। फ्यूचर टेंस के अन्य प्रकार Future Indefinite Tense, Future Perfect Tense और Future Perfect Continuous Tense होते है। जिनको अगली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ पढ़ेंगे।
Future Continuous Tense Meaning & Uses in Hindi
Future Continuous Tense का Hindi Meaning (अर्थ) "अपूर्ण भविष्यकाल" या "निरंतर भविष्यकाल" होता है। Future Continuous Tense को यदि किसी Hindi Sentence में कोई क्रिया शुरू रहने की सम्भावना को व्यक्त करे, तो इस टेंस को हिंदी से इंग्लिश अनुवाद (Hindi to English Tranlations) में प्रयोग में लाया जाता है।
Recognition (पहचान):
1. Future Continuous Tense के Hindi Sentences की पहचान करने के लिए हिंदी वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि शब्द आते है।
2. इस प्रकार के Tense से हमें भविष्य (Future) में कोई कार्य जारी रहेगा के बारे में पता चलता है।जैसे:
1. वह स्कूल में रह रहा होगा। इस वाक्य के अन्त में रहा होगा आया है।
2. वह खाना खा रहा होगा। इस वाक्य के अन्त में रहा होगा आया है।
3. हम इस गाँव में रह रहे होंगे। इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है।
4. सपना स्कूल नहीं जा रही होगी। इस वाक्य के अन्त में रही होगी आया है।
5. क्या तुम पाठ याद कर रहे होंगे? इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है।
6. पुलिस ने चोर को क्यों पकड़ रही होगी? इस वाक्य के अन्त में रही होगी आया है।
तथा उपर्युक्त वाक्यों से हमें पता चलता है कि इन Sentences में दी हुई क्रियाएं Future में जारी रहेंगी। अतः यह सभी Sentence Future Tense के वाक्य है।
2. इस प्रकार के Tense से हमें भविष्य (Future) में कोई कार्य जारी रहेगा के बारे में पता चलता है।जैसे:
1. वह स्कूल में रह रहा होगा। इस वाक्य के अन्त में रहा होगा आया है।
2. वह खाना खा रहा होगा। इस वाक्य के अन्त में रहा होगा आया है।
3. हम इस गाँव में रह रहे होंगे। इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है।
4. सपना स्कूल नहीं जा रही होगी। इस वाक्य के अन्त में रही होगी आया है।
5. क्या तुम पाठ याद कर रहे होंगे? इस वाक्य के अन्त में रहे होंगे आया है।
6. पुलिस ने चोर को क्यों पकड़ रही होगी? इस वाक्य के अन्त में रही होगी आया है।
तथा उपर्युक्त वाक्यों से हमें पता चलता है कि इन Sentences में दी हुई क्रियाएं Future में जारी रहेंगी। अतः यह सभी Sentence Future Tense के वाक्य है।
यह भी पढ़ें:
Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
Present Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
Future Continuous Tense के Sentences (वाक्य) के प्रकार
फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य निम्नलिखित 4 प्रकार के होते हैं।
1. Positive या Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
3. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
4. Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
1. Affirmative Sentences
Rule: Future Continuous Tense में Positive या Affirmative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं।Subject + will /shall + be + verb (1st form) + ing + Object
2. इसके बाद will या shall लिखें।
नोट: अगर कर्ता(Subject) I, We हो तो shall का प्रयोग करते हैं। तथा शेष अन्य कर्ता(Subject) के साथ will का प्रयोग करते है।
3. इसके बाद be लिखें।
4. इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
5. इसके बाद Object लिखें।
6. इसके बाद अगर Sentence में कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
4. इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
5. इसके बाद Object लिखें।
6. इसके बाद अगर Sentence में कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।
Example:
हम घर जा रहें होंगे।
We + shall + be + go + ing + home.
या We shall be going home.
We + shall + be + go + ing + home.
या We shall be going home.
1. मै अपना काम कर रहा हूँगा।
I shall be doing my work.
2. गरिमा रोज स्कूल जा रही होगी।
Garima will be going to school every day.
3. तुम एक आम खा रहे होगे।
You will be eating a mango.
4. वे अपना नाश्ता कर रहे होंगे ।
They will be taking their breakfast.
5. वह पाठ याद कर रही होगी।
She will be learning her lesson.
6. हम गेंद खेल रहे होंगे।
We shall be playing football.
7. वह घर आ रहा होगा ।
He will be coming home. या He must be coming home.
8. तुम स्कूल जा रहे होगे ।
You will be going to school
9. बच्चे बाग में खेल रहे होंगे ।
Children will be playing in the garden.
10. किसान फसल काट रहा होगा ।
The farmer will be reaping the crop.
12. वे लोग मेरे घर आ रहे होंगे ।
They will be coming to my house.
13. मैं कल इस वक्त पढ़ रहा हूंगा ।
I shall be reading at this time tomorrow.
14. पिताजी पौधों में पानी दे रहे होंगे।
Dad will be watering the plants.
15. वह टेलीविजन देख रहा होगा ।
He will be watching television.
16. मोहन तुम पर हंस रहा होगा ।
Mohan will be laughing at you.
17. आप जल्द अंग्रेजी बोल रहे होंगे ।
You will be speaking in English soon.
18. पडोसी साइकिल से सुबह गांव जा रहा होगा।
The neighbor will be going to the village by bicycle in the morning.
19. वे शाम में गाय चरा रहे होंगे।
They will be grazing the cow in the evening.
20. आज रात में मैनेजर ऑफिस में अधिकारीयों से मिल रहा होगा।
The manager will be meeting the officials in the office tonight.
2. Negative Sentences
Rule: Past Continuous Tense में Negative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का प्रयोग करते हैं।Subject + will / shall + not + be + verb (1st form) + ing + object
2. अगर वाक्य मे 'कभी नही ' प्रयोग हुआ हो, तो main verb तथा be से पहले Never लिखते हैं। और not का प्रयोग नहीं करते है।
जैसे -
तुम खेती कभी नही कर रहे होंगे।You will never be farming.
सीखें Negative Sentence in Hindi with Examples
Examples:
1. मैं अपना काम नहीं कर रहा होगा।
I shall not be doing my work.
2. गरिमा रोज स्कूल नहीं जा रही `होगी।
Garima will not be going to school every day.
3. तुम एक आम नहीं खा रहे होंगे।
You will not be eating a mango.
4. वे अपना नाश्ता नहीं कर रहे होंगे।
They will not be taking their breakfast.
5. वह अपना पाठ याद नहीं कर रही होगी।
She will not be learning her lesson.
6. हम गेंद नहीं खेल रहे है होंगे।
We will not be playing football.
7. सरला मेला कभी नहीं जा रही होगी।
Sarla will never be going to fair.
8. वह पेड़ों को पानी नहीं दे रहा होगा।
He will not be watering the trees.
9. तुम रेडियो नहीं सुन रहे होंगे।
You will not be listening to the radio.
10. वे कल मुंबई नहीं जा रहे होंगे।
They will not be going to Mumbai tomorrow.
11. बच्चे पार्क में नहीं खेल रहे होंगे।
Children will not be playing in the park.
12. मैं तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होंगा।
I shall not be waiting for you.
13. कल बाजार में तुम सब्जी नहीं बेच रहे होंगे।
You will not be selling vegetables in the market.
14. माली बाग में फूल नहीं तोड़ रहा होगा।
The gardener will not be plucking flowers in the garden.
15. तुम सुबह में नाश्ता नहीं कर रहे होगे।
You will not be taking breakfast in the morning.
16. हम यहां पाठ नहीं याद कर रहे होंगे।
We will not be missing lessons here.
17. तुम कल गांव नहीं जा रहे होगे।
You will not be going to the village tomorrow.
18. पडोसी साइकिल से सुबह गांव नहीं जा रहा होगा।
The neighbor will not be going to the village by bicycle in the morning.
19. वे शाम में गाय नहीं चरा रहे होंगे।
They will not be grazing the cow in the evening.
20. आज रात में मैनेजर ऑफिस में अधिकारीयों से नहीं मिल रहा होगा।
The manager will not be meeting the officials in the office tonight.
3. Interrogative Sentences
Interrogative Sentences दो तरह के होते हैं।
Interrogative Sentence Type -1: वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।
Interrogative Sentence Type -2: वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो।
3(1). Interrogative Sentence Type - 1
Rule: वो Interrogative Sentences जिनमे "क्या" शब्द वाक्य के पहले दिया हो। ऐसे Future Continuous Tense के Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है।
Will / Shall + subject + be + verb (1st form) + ing + object
Would का सही प्रयोग और उदाहरण
Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to)
Will have to का प्रयोग (Use of Will have to)
Examples:
1. क्या तुम रोज स्कूल जा रहे होंगे?
Will you be going to school every day?
2. क्या प्रिया गाना गा रही होगी?
Will Priya be singing a song?
3. क्या तुमने अपना पाठ याद कर रहे होंगे?
Will you be learning your lesson?
4. क्या वे किताब लिख रहे होंगे?
Will they be writing a book?
5. क्या मैं सो रही होगी?
Shall I be sleeping?
6. क्या तुम कल दिल्ली से आ रहे होगे?
Will you be coming from Delhi tomorrow?
7. क्या तुम्हारा भाई मुंबई सुबह में जा रहा होगा ?
Will your brother be going to Mumbai in the morning?
8. क्या तुम अभी पढ़ रहे होगे?
Will you be studying now?
9. क्या बच्चे टीवी देख रहे होंगे?
Will the children be watching TV?
10. क्या तुम अपने स्कूल का कार्य कर रहे होगे?
Will you be doing your schoolwork?
11. क्या तुम्हारी बहन कपड़े धुल रही होगी?
Will your sister be washing clothes?
12. क्या वे लोग यहां आ रहे होंगे?
Will those people be coming here?
13. क्या मैं कल सुबह ऑफिस जा रहा होगा?
Shall I be going to the office tomorrow morning?
14. क्या माताजी किचन में खाना बना रही होगी?
Will Mataji be cooking in the kitchen?
15. क्या तुम अभी कंप्यूटर सीख रहे होगे?
Will you be learning the computer now?
3(2). Interrogative Sentence Type - 2
Rule: वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो। ऐसे Future Continuous Tense के Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है।Question word + will / shall + subject + be + verb(first form) + ing + object
Examples:
1. वह अपने पिता के साथ बाजार क्यों जा रही होगी?
Why will she be going to market with her father?
2. राम की परीक्ष कब प्रारम्भ हो रही होगी?
When will Ram’s Examination be beginning?
3. तुम ट्रैन से क्यों जा रहे होंगे ?
Why will you be going by train?
4. सपना सुबह अख़बार क्यों पढ़ रही होगी?
Why will Sapna be reading News Paper in the morning?
5. राम अमरीका में क्यों रह रहा होगा ?
Why will Ram be living in America?
6. वह कहा जा रहा होगा?
Where will he be going?
7. तुम कल कहां जा रहे हो क्या?
Where are you going tomorrow?
8. तुम आज रात में क्या पढ़ रहे हो?
What are you reading tonight?
9. बच्चे पार्क में कौन सा खेल खेल रहे होंगे?
What games will the children be playing in the park?
10. तुम कल कहां जा रहे होंगे?
Where will you be going tomorrow?
11. हम कल क्या लिख रहे होंगे?
What shall we be writing tomorrow?
12. तुम कल कौन से स्कूल में नाम लिखाने जा रहे होगे?
Which school will you be going to enroll in tomorrow?
13. तुम टेलीविजन क्यों देख रहे होगे ?
Why will you be watching television?
14. वे लोग यहां क्यों आ रहे होंगे ?
Why will those people be coming here?
15. वह स्कूल में पढ़ाई क्यों कर रहा होगा ?
Why will he be studying in school?
4. Interrogative Negative Sentences
Examples:
1. क्या शीला किचन में खाना नहीं बना रही होगी?
Will Sheila be not cooking in the kitchen?
2. क्या अयान बज़ार नहीं जा रहा होगा ?
Will Ayan not be going to the market?
3. क्या माली पौधों को पानी नहीं दे रह होगा ?
Will the gardener not be watering the plants?
4. क्या सोहन अपने कपडे नहीं धुल रहा होगा ?
Will Sohan not be washing his clothes?
5. क्या मेरी बहन रोटियां नहीं पका रही होगी ?
Will my sister not be cooking the rotis?
6. क्या पछी आकाश में नहीं उड़ रहे होंगे ?
Will the birds not be flying in the sky?
7. क्या बच्चे स्विमिंग पूल में नहीं तैर रहे होंगे ?
Will the children not be swimming in the swimming pool?
8. क्या राधा स्टेज पर नहीं नाच रही होगी ?
Will Radha not be dancing on the stage?
9. क्या सफाई कर्मी आज दुइटी पर नहीं जा रहे होंगे ?
Will the sweepers not be going to duty today?
10. कल तुम सोहन की घर क्यों नही जा रहे होंगे ?
Why will you not be going to Sohan's house tomorrow?
11. दिव्या उसके साथ मैदान में खेलने क्यों नहीं जा रही होगी ?
Why will Divya not be going to play with him in the field?
12. आज रात में आप सोहन के साथ क्या पढ़ रहे होगे?
What will you be reading tonight with Sohan?
13. ममता अपने पिता के साथ ऑफिस क्यों नहीं जा रही होगी ?
Why will Mamta not be going to the office with her father?
14. बच्चे स्कूल से वापस घर क्यों नहीं आ रहे होंगे ?
Why will the children not be coming back home from school?
15. मास्टर साहब आज क्लास में क्या नहीं पढ़ा रहे होंगे ?
What will Master Sahab not be teaching in class today?
Exercises:
Future Continuous Tense Exercises in Hindi to English Translations
- तुम कल पढ़ रहे होगे ।
- वह कल यहां आ रहे होंगे ।
- बच्चे स्कूल जा रहे होंगे ।
- हम बाद में फूल तोड़ रहे होंगे ।
- शीला स्टेज पर नाच रही होगी ।
- वह पार्टी में टिकट बांट रहे होंगे ।
- पिताजी कल स्टेशन जा रहे होंगे ।
- तुम लोग रात में या फिल्म देख रहे होगे ।
- हम सुबह में नाश्ता कर रहे होंगे ।
- तुम कल दोपहर में ऑफिस का कार्य कर रहे होगे ।
- मैं कल घर नहीं जा रहा हूं ।
- शीला घर पर नहीं आ रही होगी ।
- बच्चे कल पार्क में नहीं खेल रहे होंगे ।
- तुम मोहन के घर में मैच नहीं देख रहे होगे ।
- मैं कल शहर नहीं जा रहा होगा ।
- पिताजी कल गांव से वापस नहीं आ रहे होंगे ।
- क्या तुम पर शहर जा रहे होगे ?
- क्या तुम कल स्कूल में मेरी पुस्तक पढ़ रहे होगे ?
- क्या तुम कल शहर से वापस आ रहे होगे ?
- क्या माताजी की किचन में खाना बना रही होंगी ?
- क्या वे लोग मेरे घर पर पहुंच रहे होंगे ?
- क्या मेहमान घर पर खाना खा रहे होंगे ?
- मैं कल कहां जा रहे होंगे ?
- तुम कल कहां से आ रहे होगे ?
- तुम कल कौन सी स्कूल में पढ़ रहे होगे ?
- बच्चे कौन से पार्क में टहल रहे होंगे ?
- सरिता कल कहां गाना गा रही होगी ?
- तुम कल कौन से मेले में जा रहे होगे ?
- तुम कल बाजार में कौन सी दुकान से यह पुस्तक खरीद रहे होगे ?
- वे लोग मेरे घर क्यों आ रहे होंगे ?
- तुम कल ट्रेन से कानपुर क्यों जा रहे होंगे?
यह भी पढ़ें : सभी प्रकार के Hindi To English Translations -
Thank you very much sir
ReplyDeleteInterogative me object +? Hoga
ReplyDeleteSo thanks
ReplyDelete