यहाँ पर आप Types of Tense in Hindi के महत्वपूर्ण Topics में Past Perfect Continuous Tense का प्रयोग करना सीखेंगे। यहाँ Hindi Sentences को Hindi से English में बदलने (Translation) के Rules को अधिक आसान तरीके से उपयोग करना सीखें और पढेंगें। इस पोस्ट में पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में आने वाले सभी प्रकार के Sentences को Examples के साथ Hindi में बताया और समझाया गया है।
यहाँ इस पेज में Past Tense के चौथे प्रकार Past Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना सीखेंगे। पास्ट टेंस के अन्य प्रकार Past Indefinite Tense, Past Continuous Tense और Past Perfect Tense होते है। जिनको हम पिछली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ पढ़ चुके हैं।
Recognition (पहचान):
1. Past Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences की पहचान करने के लिए हिंदी वाक्य के अंत में ता रहा था, ती रही थी, ते रहे थे आदि शब्द आते है।2. इस प्रकार के Tense से हमें Past में कोई क्रिया अथवा कार्य जारी रहने के बारे में पता चलता है। तथा इस Tense के वाक्यों में कार्य के जारी रहने का समय अवश्य दिया होता है।
जैसे:
तथा उपर्युक्त वाक्यों से हमें पता चलता है कि इन Sentences में दी हुई क्रियाएं Past में निरंतर जारी रही हैं और वाक्यों में समय भी दिया हुआ है।अतः यह सभी Sentence, Past Perfect Continuous Tense के उदाहरण है।
- मैं 4 दिन से स्कूल जा रहा था। इस वाक्य के अन्त में रहा था आया है। + समय 4 दिन
- वे 5 हफ्ते से ऑफिस में कार्य कर रहे थे। इस वाक्य के अन्त में रहे थे आया है। + समय 5 हफ्ते
- सरिता 2 वर्ष से गांव में रह रही थी। इस वाक्य के अन्त में रही थी आया है। + समय 2 वर्ष
- तुम सुबह से खाना बना रहे थे। इस वाक्य के अन्त में रहे थे आया है। + समय सुबह
- हम शाम से आपका इंतजार कर रहे थे। इस वाक्य के अन्त में रहे थे आया है। + समय शाम
- क्या राम कल से मुंबई जा रहा था? इस वाक्य के अन्त में रहा था आया है। + समय कल
- तुम कल से बाजार क्यों जा रहे थे? इस वाक्य के अन्त में रहे थे आया है। + समय कल
Past Continuous Tense vs Past Perfect Continuous Tense in Hindi
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस और पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों की पहचान में निम्नलिखित अंतर होता है -
"नोट: पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में समय दिया होता है। जबकि पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में समय नहीं दिया होता है।"
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रकार
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस मुख्यतः निम्न 4 प्रकार के होते हैं।
1. Positive/Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
3. Interrogative Sentence Type (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार)
3(a). Interrogative Sentence Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 1)
3(b). Interrogative Sentence Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 2)
4. Interrogative Negative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
3(a). Interrogative Sentence Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 1)
3(b). Interrogative Sentence Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 2)
4. Interrogative Negative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
यह भी पढ़ें -
Present Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
1. Affirmative Sentences
Rule: Past Perfect Continuous Tense में Positive या Affirmative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते हैं।Subject + had + been + verb (1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
उपर्युक्त Formula में...
1. सबसे पहले Subject लिखें।
2. इसके बाद had लिखें।
नोट: यदि He, she, it और एकवचन कर्ता (Singular Subject) हो। अथवा I, We, You, They और बहुवचन कर्ता (Plural Subject) हो। दोनों के ही साथ had का प्रयोग करते है।
1. सबसे पहले Subject लिखें।
2. इसके बाद had लिखें।
नोट: यदि He, she, it और एकवचन कर्ता (Singular Subject) हो। अथवा I, We, You, They और बहुवचन कर्ता (Plural Subject) हो। दोनों के ही साथ had का प्रयोग करते है।
3. इसके बाद been लिखें।
4. इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
5. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
6. इसके बाद since या for में से किसी एक का प्रयोग करें। और वाक्य में दिए हुए समय की अंग्रेजी लिखें।
4. इसके बाद verb की first form में ing जोड़कर लिखें।
5. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
6. इसके बाद since या for में से किसी एक का प्रयोग करें। और वाक्य में दिए हुए समय की अंग्रेजी लिखें।
7. इसके बाद अगर Sentence में अगर कोई और शब्द दिया हो तो उसकी English लिखें।।
Example -
मैं 4 दिन से बगीचे में फुटबाल खेल रहा था।
I + had + been + play+ing football + for + 4 days + in the garden.
या I had been playing football for 4 days in the garden.
निश्चित समय (Point of Time) के लिए "Since" का प्रयोग करते हैं। जैसे- since 8 o'clock, since Monday, since evening, since morning, since1920, since last week, since last month, etc.
अनिश्चित समय या समय की अवधि (Period of Time) के लिए "for" का प्रयोग करते हैं। जैसे- for two weeks, for five days, for four years, for 8 months, for six hours, etc.
अनिश्चित समय या समय की अवधि (Period of Time) के लिए "for" का प्रयोग करते हैं। जैसे- for two weeks, for five days, for four years, for 8 months, for six hours, etc.
Since/for प्रयोग करने की Tips & Trick:
यहाँ पर हम एक लाइन का नियम बताने जारहा हूँ। जो हर जगह अप्लाई होगा। अगर आप इस नियम को याद रखेगे तो कभी भी आपको since और for का प्रयोग करने में कठनाई नहीं होगी।
यहाँ पर हम एक लाइन का नियम बताने जारहा हूँ। जो हर जगह अप्लाई होगा। अगर आप इस नियम को याद रखेगे तो कभी भी आपको since और for का प्रयोग करने में कठनाई नहीं होगी।
नियम : जहाँ संख्या के बाद दिन वर्ष घंटा महीना सप्ताह आता है वहां for लगता है। और शेष के साथ में since.
1. मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा था।
I had been doing my work for four days.
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल जा रही थी।
Garima had been going to school every day since last year.
3. तुम शाम से एक आम खा रहे थे।
You had been eating a mango since evening.
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे थे।
They had been taking their breakfast since last week.
5. वह सुबह से अपना पाठ याद कर रही थी।
She had been learning her lesson since morning.
6. हम 4 साल से गेंद खेल रहे थे।
We had been playing football for four years.
7. तुम 2007 से इस स्कूल में पढ़ रहे थे।
You had been studying in this school since 2007.
8. वह 2 घंटे से अपना बैग ढूंढ रहे थे।
He had been looking for his bag for 2 hours. (look for =तलाश करना / ढूँढना )
9. हम 5 साल से दिल्ली में रह रहे थे।
We had been living in Delhi for 5 years.
10. वे पिछले 1 हफ्ते से आपकी प्रतीक्षा कर रहे थे।
They had been waiting you for the last 1 week.
11. वह 3:00 बजे से मीटिंग के लिए स्कूल जा रहा था।
He had been going to school since 3:00 o'clock for a meeting.
12. रेशमा पिछले दिनों से बीमार हो रही थी।
Reshma had been getting ill for the last few days.
13. कुछ बच्चे नदी में 2 घंटे से तैर रहे थे।
Some children had been swimming in the river for 2 hours.
14. हम यहाँ 5 अगस्त से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
We were here preparing for the exam from 5th August.
15. वे मुझको सुबह से धमकी दे रहे थे।
They were threatening me since morning.
2. Negative Sentences
Rule: Past Perfect Continuous Tense में Negative Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते हैं।Subject + had + not + been + verb (1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के नकारात्मक हिंदी वाक्य के "नहीं" शब्द के लिए not का प्रयोग करते हैं। जिसे had के तुरंत बाद और been के पहले लगते हैं। शेष नियम Past Perfect Continuous Tense के Affirmative Sentence की तरह हैं।
Examples:
1. मैं 4 दिन से अपना काम नहीं कर रहा था।
I had not been doing my work for four days.
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल नहीं जा रही थी।
Garima had not been going to school every day since last year.
3. तुम शाम से एक आम नहीं खा रहे थे।
You had not been eating a mango since evening.
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता नहीं कर रहे थे।
They had not been taking their breakfast since last week.
5. वह सुबह से अपना पाठ नहीं याद कर रही थी।
She had not been learning her lesson since morning.
6. हम 4 साल से गेंद नहीं खेल रहे थे।
We had not been playing football for four years.
7. अध्यापक 2 महीने से बच्चों को पढ़ाने स्कूल नहीं जा रहे थे।
The teacher had not been going to school to teach children for 2 months.
8. मेरा भाई सुबह से इस कमरे में नहीं सो रहा था।
My brother had not been sleeping in this room since morning.
9. लड़कियां कल से इस पार्क में पौधे नहीं लगा रही थीं।
The girls had not been planting in this park since yesterday.
10. मै सोमवार से क्रिकेट देखने मैदान में नहीं जारहा था।
I had not been watching cricket on the field since Monday.
11. हम 1997 से अपने कॉलेज पैदलन नहीं जा रहे थे।
We had not been going to our college on foot since 1997.
12. शालिनी 3 दिनों से अपने लखनऊ ऑफिस नहीं पहुँच रही थी।
Shalini had not been reaching her Lucknow office for 3 days.
13. वे 5 वर्ष से इंडिया में अपना कोई प्रोग्राम नहीं लांच कर रहे थे।
They had not been launching any of their programs in India for 5 years.
14. हम सोमवार से दुबई की यात्रा नहीं कर रहे थे।
We had not been traveling to Dubai since Monday.
15. तुम कल से कोई भी समाचार मुझे नहीं दे रहे थे।
You had not been giving me any news since yesterday.
यह भी पढ़ें -
Past Continuous Tense in Hindi
Past Perfect Tense in Hindi
जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)
Past Perfect Tense in Hindi
जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)
3. Interrogative Sentences
Interrogative Sentences दो तरह के होते हैं।
(1). Interrogative Sentence Type -1: वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।
(2). Interrogative Sentence Type -2: वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो।
3(1). Interrogative Sentence Type-1
Rule: Past Perfect Continuous Tense के वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो। ऐसे Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है। Had + subject + been + verb (1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
Examples:
1. क्या मैं 4 दिन से अपना काम कर रहा था?
Had I been doing my work for four days.
2.क्या गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल जा रही थी?
Had Garima been going to school every day since last year.
3. क्या तुम शाम से एक आम खा रहे थे ?
Had you been eating a mango since evening?
4. क्या वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कर रहे थे?
Had they been taking their breakfast since last week?
5. क्या वह सुबह से अपना पाठ याद कर रही थी?
Had she been learning her lesson since morning?
6. क्या हम 4 साल से गेंद खेल रहे थे?
Had we been playing football for four years?
7. क्या वह वहाँ 10 साल से बागवानी कर रहा था?
Had he been gardening there for 10 years?
8. क्या मै पिछली रात से सो रहा था?
Had I been sleeping since last night?
9. क्या तुम कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे?
Had you been following me for many days?
10. क्या 1960 से ये लोग यहाँ रह रहे थे?
Had these people been living here since 1960?
11. क्या बच्चे सुबह से अपने माता पिता के साथ पार्क में टहल रहे थे?
Had the children been walking in the park with their parents since morning?
12. क्या सोहन 2 बजे से क्रिकेट मैच देख रहा था ?
Had Sohan been watching a cricket match since 2 pm?
13. क्या बिल्ली शाम से खरगोश के पीछे दौड़ रही थी ?
Had the cat been running after the rabbit since the evening?
14. क्या आपका भाई 2 वर्ष से मुंबई में नौकरी कर रहा था ?
Had your brother been working in Mumbai for 2 years?
15. क्या मेरे पिता अपना कार्य कल से शरू कर रहे थे ?
Had my father been starting his work since yesterday?
3(2). Interrogative Sentence Type-2
Rule: Past Perfect Continuous Tense के वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो। ऐसे Sentence की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते है।
Question word + had + subject + been + verb (1st form) + ing + object + since / for + वाक्य में दिया हुआ समय
1. मैं 4 दिन से अपना काम क्यों कर रहा था?
why had I been doing my work for four days?
2. गरिमा पिछले साल से रोज स्कूल क्यों जा रही थी?
Why had Garima been going to school every day since last year?
3. तुम शाम से एक आम क्यों खा रहे थे?
Why had you been eating a mango since evening?
4. वे पिछले हफ्ते से अपना नाश्ता कब कर रहे थे ?
when had they been taking their breakfast since last week?
5. वह सुबह से अपना पाठ क्यों याद कर रही थी?
Why had she been learning her lesson since morning?
6. हम 4 साल से गेंद कहाँ खेल रहे थे?
Where had we been playing football for four years?
7. इस घर में 10 मिनट से कौन चिल्ला रहा था?
Who had been screaming in this house for 10 minutes?
8. रहीम 10 दिन से किसके साथ झगड़ा का रहा था?
With whom had Rahim been fighting for 10 days?
9. वह 2 घंटे से रसोई में क्या बना रही थी?
What had she been cooking in the kitchen for 2 hours?
10. पिछले साल से तुम्हारे बच्चे की देखभाल कौन कररहा था?
4. Who had been caring for your child since last year?
11. वे 3 हफ्ते से अपनी दुकान में क्या बेच रहे थे?
What had they been selling in their shop for 3 weeks?
12. पिताजी 2 बजे से किसको डांट रहे थे ?
Whom had Dad been scolding since 2 o'clock?
13. तुम कल से किसके बारे में सोच रहे थे ?
What had you been thinking about since yesterday?
14. माकन मालिक 2 दिन से अपने घर में किसे पीट रहा था?
Whom had the landlord been beating in his house for 2 days?
15. किरायेदार को पिछले 6 माह से कौन परेशान कर रहा था?
Who had been harassing the tenant for the last 6 months?
4. Interrogative Negative Sentences
Past Perfect Continuous Tense के Hindi के Interrogative Negative Sentences से सकारात्मक भाव के साथ -साथ नकारात्मक भाव भी प्रकट होता है। ऐसे वाक्यों को Hindi से English में Translate करने के लिए Past Perfect Continuous Tense के Interrogative sentence बनाने के Rules के साथ-साथ Negative Sentences बनाने के Rules का प्रयोग होता है। आइए उदाहरण के इस प्रकार वाक्यों को बनाने के Past Perfect Continuous Tense के नियम को समझते हैं।
Examples:
1. क्या आप 4 दिन से मेरे घर इंग्लिश पढ़ने नहीं आ रहे थे ?
Had you not been coming to my house to study English for 4 days?
2. क्या मोनिका पिछले वर्ष से गाना नहीं गए रही थी ?
Had Monica not been singing since last year?
3. क्या मदन सुबह से नाश्ता नहीं कर रहा था ?
Had Madan not been having breakfast since morning?
4. क्या लोग क्रिकेट मैच देखने 2 बजे से मैदान में नहीं जा रहे थे ?
Had people not been going to the ground since 2 o'clock to watch the cricket match?
5. क्या वह कल से फूल तोड़ने गार्डन को नहीं जा रही थी ?
Had she not been going to the garden to pluck flowers since yesterday?
6. बच्चे नदी में आज सुबह से स्नान क्यों नहीं कर रहे थे ?
Why had the children not been taking bath in the river since this morning?
7. अध्यापक जी सुबह से आपको क्या नहीं पढ़ा रहे थे ?
What had the teacher not been teaching you since morning?
8. आपके बच्चे 2 महीने से मेरे घर कोन-सी बुक लेकर नहीं आ रहे थे ?
What book had your children not been bringing to my house?
9. आपके भाई कल से ऑफिस का कार्य क्यों नहीं कर रहे थे ?
Why had your brother not been doing office work since yesterday?
10. यह 4 घंटे मेरे पास पात्र लेकर क्यों नहीं आ रहा था ?
Why had this man not been coming to me with a pot for 4 hours?
Past Perfect Continuous Tense (Hindi to English)
Exercises:
1. मोहन 3 घंटे से घर पर ट्यूशन पढ़ रहा था।2. पक्षी बाग में सुबह से नाच रहे थे।
3. वह सोमवार से अपने घर को सजा रही थी।
4. बच्चे पार्क में सुबह से खेल रहे थे।
5. मैं कल से अपने गांव जाने की तैयारी बना रहा था।
6. हम चार दिन से अपने ऑफिस में काम नहीं कर रहे थे।
7. तुम 9 बजे से अपने घर में नहीं पढ़ रहे थे।
8. नेहा 5 हफ्ते से अपना काम नहीं कर रही थी।
9. तुम्हारे पिता जी पिछले साल से कार नहीं चला रहे थे।
10.वे 5 घंटे से स्टेशन पर मेरा इंतजार नहीं कर रहे थे।
11. क्या कल से किसान फसल काटने खेत जा रहे थे?
12. क्या डॉक्टर साहब 7 बजे से सोनी का इलाज करने उसके घर आ रहे थे?
13. क्या तुम्हारी माता जी पिछले साल से खाना बना रही थी?
14. क्या मेरा भाई मगलवार से फल बेचने बाजार जारहा था?
15. क्या 2 दिन ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी?
16. तुम सुबह से अपने घर क्यों जा रहे?
17. तुम्हारे अध्यापक 2 महीने से कहाँ जारहे थे?
18. यह राजा पिछले साल किस देश में राज्य कर रहा था?
19. तुम शाम से किसके साथ में हँस रहे थे?
20. तुम स्कूल में 10 बजे से किसके साथ में बैठ रहे थे?
यह भी पढ़ें : सभी प्रकार के Hindi To English Translations
Bahut achha hai
ReplyDeleteMake my sentence
ReplyDelete