Present Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences

Present Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences

    Present Perfect Tense in Hindi

    सीखें: Use of Present Perfect Tense in Hindi. प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के Hindi Sentences (वाक्यों) की पहचान (Recognization) और उनको  English में ट्रांसलेशन करने के लिए Rules, Examples और Exercises. प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के Hindi वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम / Formula आदि। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग। 

    पिछली पोस्ट में हमने प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पढ़ा था आज हम यहां पर प्रजेंट परफेक्ट टेंस को हिंदी में सीखेंगे। Present Perfect Tense in Hindi को सीखने के लिए आप इस पेज के लास्ट तक ध्यान से जरूर पढ़ें। यह पोस्ट थोड़ी बड़ी होने के कारण घबड़ायें नहीं। यहाँ Present Perfect Tense A - Z  पॉइंट को आसान भाषा में दिया गया है। 

    यहाँ इस पेज में Present Tense के तीसरे प्रकार Present Perfect Tense  के Hindi Sentences को English में Translate करना सीखेंगे। प्रेजेंट टेंस के अन्य प्रकार Present Indefinite TensePresent Continuous Tense और Present Perfect Continuous Tense होते है। जिनको अगली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ पढ़ेंगे।

    Recognization (पहचान):

    Present Perfect Tense के Hindi वाक्य की पहचान करने के लिए वाक्य के अंत में चुका है, चुका हुँ, चुकी है, चुके हैं, या है, यी है, ये हैं, या हूँ, ए हैं, आ हूँ जैसे - खाया , सोयी है, दिये हैं, पाए हैं इत्यादि, आदि शब्द आते है इस तरह के वाक्यों से हमें पता चलता है कि कार्य बस अभी-अभी  समाप्त हुआ है

    Examples
    जैसे -
    1. मैं अपना पाठ याद कर चुका हूँ
    2. राजू स्कूल जा 
    चुका है।
    3. बच्चे पार्क में खेल चुके हैं। 
    4. माताजी सो चुकी हैं।   
    5. क्या तुमने खाना पका लिया है ?
    6. अभी हमने चाय नहीं पिया है

    उपर्युक्त दिए गए वाक्यों के अंत चुका है, चुकी है, चुके हैं आदि आया है अतः ये सभी उदाहरण Present Perfect Tense के वाक्य हैं। इन वाक्यों से हमें पता चलता है कि कार्य बस अभी-अभी समाप्त हुआ है। अतः इस प्रकार के वाक्यों को अंग्रेजी में ट्रांसलेशन के नियम आगे इस पोस्ट में उदाहरण के द्वारा दिए गए है।  
    Present Perfect Tense (Hindi to English Translations)

    Present Perfect Tense Affirmative Sentences in Hindi 

    Rule: Present Perfect Tense के Affirmative Sentence ( सकारात्मक वाक्य) की Hindi से English बनाते समय निम्नलिखत Rule (Formula) का उपयोग करते हैं -

    Subject + have / has + verb(3rd  form) + object 


    उपर्युक्त Formula में- 
    सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
    इसके बाद Subject के अनुसार has या have का प्रयोग करें।
    यदि Subject एक वचन (Singular Number) अथवा He, She, It आदि हो तो has लिखें।
    यदि Subject बहुवचन (Plural Number) अथवा I, we, you, they आदि हो तो have लिखें।
    इसके बाद verb की third form लिखें।
    इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
    इसके बाद अगर वाक्य में कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें

    Present Perfect Tense Example in Hindi:  

    जैसे - राम बाजार जा चुका है।
    इस वाक्य में
    कर्ता = राम = Ram
    सहायक क्रिया = has
    क्रिया = जा चुका है  = gone (3rd Form)
    कर्म = बाजार  = to market
    अतः Present Perfect Tense के उपर्युक्त नियम: Subject + have/has + verb(3rd  form) + object से- Ram has gone to market. होगा।


    Examples 

    Present Perfect Affirmative Tense Examples in Hindi:

    1. मैं अपना काम कर चुका हुँ  
    I have done my work.


    2. गरिमा  स्कूल जा चुकी है । 
    Garima has gone to school.

    3. तुम एक आम खा चुके हो । 
    You have eaten a mango.

    4. वे अपना नाश्ता कर चुके  है  
    They have taken their breakfast.

    5. वह पाठ याद कर चुकी है । 
    She has learned her lesson.

    6. हम गेंद खेल चुके है
    We have played  football


    सीखें Affirmative Sentence in Hindi with Examples

    More Examples [
    Present Perfect Tense in Hindi to English]
    1. रोहन पिताजी को एक पत्र लिख चुका है। 
    2. मैं अपने माता-पिता के साथ खाना खा चुका हूं।
    3. राम और श्याम आपस में झगड़ा कर चुके हैं। 
    4. उसने मोहन की दुकान में आग लगा दी है। 
    5. मैं इस जगह पर होटल में खाना खा चुका हूं। 
    6. तुम मेरे साथ में यह फोटो शेयर कर चुके हो। 
    7. शीला अपने ऑफिस का काम कर चुकी है। 
    8. रोहन साइकिल से ऑफिस जा चुका है। 
    9. अपर्णा एक किताब लिख चुकी है। 
    10. लड़कों ने अपनी परीक्षाएं दे दी हैं।
    Translations
    1. Rohan has written a letter to Dad.
    2. I have had dinner with my parents.
    3. Ram and Shyam have quarrels among themselves.
    4. He has set fire to Mohan's shop.
    5. I've had dinner in the hotel at this place. [Note: I Have की जगह I've लिख सकते हैं। ]
    6. You have shared this photo with me.
    7. Sheila has done her office work.
    8. Rohan has gone to the office by bicycle.
    9. Aparna has written a book.
    10. The boys have given their exams.

    नकारात्मक वाक्य-

    Present Perfect Negative Tense (Hindi to English Translations)

    Present Perfect Tense Negative Sentences in Hindi 

    Rule: Present Perfect Tense के Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य) की  हिंदी से इंग्लिश बनाते समय निम्न लिखत रूल (Formula) का उपयोग करते हैं

    Subject + have / has + not + verb(3rd form) + object 


    उपर्युक्त Formula में- सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
    इसके बाद Subject के अनुसार has या have का प्रयोग करें।
    यदि Subject एक वचन (Singular Number) अथवा He, She, It आदि हो तो has लिखें।
    यदि Subject बहुवचन (Plural Number) अथवा I, we, you, they आदि हो तो have लिखें।
    इसके बाद not लिखें।
    इसके बाद verb की third form लिखें।
    इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
    इसके बाद अगर वाक्य में कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें

    यह भी पढ़ें:

    Examples 

    Present Perfect Negative Tense Examples in Hindi:

    1. मैं अपना काम नहीं कर चुका हुँ ।
    I have not done my work.

    2. गरिमा स्कूल नहीं जा चुकी है
    Garima has not gone to school.

    3. तुम एक आम नहीं खा चुके हैं । 
    You have not  eaten  a mango.

    4. वे अपना नाश्ता नहीं कर चुके हैं । 
    They have not taken their breakfast.

    5. वह पाठ याद नहीं कर चुकी है 
    She has not learned her lesson.

    6. हम गेंद नहीं खेल चुके हैं । 
    We  have not played football

    7. सरला मेला नहीं जा चुकी है  
    Sarla has not gone to fair.


    More Examples 
    [Present Perfect Tense in Hindi - Negative Sentences]
    1. तुम उसके साथ में यह मूवी नहीं देख चुके हो। 
    2. वे अपने घर में खाना नहीं बना चुके हैं। 
    3. अर्चना ने अभी तक खाना नहीं खाया है। 
    4. हम लोग इस पार्क में नहीं जा चुके हैं। 
    5. मेरा काम उसने अभी तक नहीं किया है। 
    6. स्कूल से सोहन अभी तक नहीं आया है। 
    7. सुबह वाली ट्रेन अभी नहीं चुकी है। 
    8. बच्चे आज पार्क में नहीं जा चुके हैं। 
    9. डेविड ने अभी तक चाय नहीं पी है। 
    10. तुमने अभी तक मुझे अपना नाम नहीं बताया है। 
    Translations
    1. You have not seen this movie with him.
    2. They have not cooked food in their home.
    3. Archana has not eaten yet.
    4. We have not been to this park.
    5. He has not done my work yet.
    6. Sohan has not come from school yet.
    7. The morning train is not yet over.
    8. The children have not been to the park today.
    9. David has not drunk tea yet.
    10. You haven't told me your name yet.

    यह भी 
    पढ़ें:


    प्रश्नवाचक वाक्य

    Present Perfect Interrogative Tense (Hindi to English Translations)

    Present Perfect Tense Interrogative Sentences in Hindi


    Interrogative Sentences या प्रश्नवाचक वाक्य  दो तरह के होते हैं

    (1)  Interrogative Sentences [Type 1]
    वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो
    जैसे :-
           1-     क्या वह खा चुका है ?
           2-     क्या तुम पढ़ चुके हो ?
           3-     क्या वे मेला देख चुके हैं ?

    (2)  Interrogative Sentences [Type 2]
    वो Interrogative Sentences जिनमे  प्रश्नवाचक शब्द (Question word) वाक्य के बीच में दिया हो
    जैसे:-
           1-      राम कहाँ जा चुका है?
           2-      तुम क्या देख चुके हो?
           3-      गरिमा कितनी किताबें खरीद चुकी है ?


    Interrogative Sentences [Type 1]
    RulePresent Perfect Tense के interrogative sentences Type 1 की हिंदी से इंग्लिश बनाते समय निम्न लिखत रूल (Formula) का उपयोग करते हैं -

    Has / Have + Subject + verb(3rd  form) + object 

    उपर्युक्त Formula में सबसे पहले Subject के अनुसार has या have का प्रयोग करें। 
    यदि Subject एक वचन (Singular Number) अथवा He, She, It आदि हो तो has लिखें।
    यदि Subject बहुवचन (Plural Number) अथवा I, we, you, they आदि हो तो have लिखें।
    इसके बाद कर्ता(Subject) लिखें।
    इसके बाद verb की third form लिखें।
    इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
    इसके बाद अगर वाक्य में कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें

    Examples 

    Present Perfect Interrogative Tense Type-1 Examples in Hindi:

     
    1. क्या तुम  स्कूल जा चुके हो ?
    Have you gone to school?

    2. क्या प्रिया  गाना गा चुकी है?
    Has Priya sung a song?

    3. क्या तुमने अपना पाठ याद  कर चुके हो ?
    Have you learned your lesson?

    4. क्या वे किताब लिख चुके हो ?
    Have they written a book?

    5. क्या मैं सो चुकी हुँ?
    Have I slept?

    More Examples [Present Perfect Tense in Hindi - Interrogative Sentences type-1]
    1. क्या तुमने खाना खा लिया है?
    2. क्या वे घर पहुँच चुके हैं?
    3. क्या उसने  एक कार खरीद लिया है? 
    4. क्या तुमने अपना घर बना लिया है? 
    5. क्या मैंने खाना खा लिया है? 
    6. क्या मैंने उसको आने के लिए कह दिया है? 
    7. क्या मैंने स्कूल का काम कर लिया है? 
    8. क्या मैंने इंग्लिश बोलना सीख लिया है? 
    9. क्या तुमने उसको जाने के लिए कह दिया है? 
    10. क्या मोहन के घर में मेहमान आ गए हैं? 
    Translations
    1. Have you eaten your food?
    2. Have they reached home?
    3. Has he bought a car?
    4. Have you made your house?
    5. Have I eaten food?
    6. Have I asked him to come?
    7. Have I done school work?
    8. Have I learned to speak English?
    9. Have you asked him to leave?
    10. Have guests come to Mohan's house?

    Interrogative Sentences [Type 2]
    RulePresent Perfect Tense के interrogative sentences Type 2 की हिंदी से से इंग्लिश बनाते समय निम्न लिखत रूल (Formula) का उपयोग करते हैं-

    Question word + have /has + Subject + verb(3rd form) + object 

    उपर्युक्त Formula में सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द (Question word) की अंग्रेजी लिखें 
    इसके बाद Subject के अनुसार has या have का प्रयोग करें। 
    यदि Subject एक वचन (Singular Number) अथवा He, She, It आदि हो तो has लिखें।
    यदि Subject बहुवचन (Plural Number) अथवा I, we, you, they आदि हो तो have लिखें।
    इसके बाद कर्ता(Subject) लिखें।
    इसके बाद verb की third form लिखें।
    इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
    इसके बाद अगर वाक्य में कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें

    यह भी पढ़ें:
    प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग Hindi to English Translation
    Who "कौनका सही प्रयोग इंग्लिश में कबकहांकैसे करें
     Which 'कौनसाकिसका सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें


    Examples 

    Present Perfect Interrogative Tense Type-2 Examples in Hindi:


    1. वह पिता के साथ बाजार क्यों जा चुकी है?
    Why has she gone to market with her father?

    2. राम की परीक्ष कब प्रारम्भ  हो चुकी है ?   
    When has  Ram’s Examination begun?

    3. तुम ट्रैन से क्यों जा चुके हो ?
    Why have you gone by train?

    4. सपना सुबह अख़बार क्यों पढ़ चुकी है ?
    Why has Sapna read  News Paper in the morning?

    5. राम अमरीका में क्यों  जा चुका है ?
    Why has Ram gone to America?

    6. वह कहा जा चुका है?
    Where has he gone?                   


    यह भी पढ़ें - 

    Hindi to English Translation: Past Perfect Tense in Hindi
    Hindi to English Translation: Future Perfect Tense in Hindi

    More Examples 
    [Present Perfect Tense in Hindi - Interrogative Sentences type-2]
    1. आज पहले घन्टे में किसने पढाया है?
    2. यह सब किसने किया है? 
    3. मैंने अपना सामान यहां पर क्यों रख दिया है? 
    4. तुम उसके साथ कहां रह चुके हो?
    5. वह आज स्टेशन क्यों गया है? 
    6. अभी कितनी रेल गाड़ियां जा चुके हैं? 
    7. तुम किसकी दुकान पर बैठ चुके हो? 
    8. उसने मेरा स्कूल का खाना क्यों रख लिया है? 
    9. मैंने उसको अपना नाम क्यों बता दिया है?
    10. तुम्हारे कितने भाई अमेरिका जा चुके हैं?

    Translations

    1. Who has taught today in the first hour?
    2. Who has done all this?
    3. Why have I kept my luggage here?
    4. Where have you lived with him?
    5. Why has he gone to the station today?
    6. How many trains have left now?
    7. Whose shop have you sat at?
    8. Why has he kept my school food?
    9. Why have I told him my name?
    10. How many of your brothers have gone to America?
    यह भी पढ़ें - 
    Hindi to English Translation: Present Indefinite Tense
    Hindi to English Translation: Present Continuous Tense
    Hindi to English Translation: Present Perfect Continuous Tense
    Tense के  प्रकार (Types of Tense)


    प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

    Present Perfect Interrogative Negative Tense (Hindi to English Translations)

    Present Perfect Tense Interrogative Negative Sentences in Hindi

    Present perfect tense में ऐसे वाक्यों से interrogative(प्रश्नवाचक) तथा negative(नकारात्मक) दोनों भाव प्रकट होते हैं ऐसे वाक्यों की हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय Main Verb(मुख्य क्रिया) से पहले Not का प्रयोग करते हैं तथा बाकी के नियम को present perfect के interrogative sentence के नियम की तरह Apply करते हैं

    Examples
    1. क्या मेहमान काफी नहीं पी चुके हैं? 
    2. क्या सविता अपना स्वेटर नहीं बुन लिया है? 
    3. क्या मेरी माता खाना नहीं पका चुकी है? 
    4. क्या तुम उसके साथ नहीं रह चुके हो? 
    5. क्या तुम्हारे घर में हम नहीं जा चुके हैं? 
    6. आज तुमने स्कूल में क्या नहीं देखा है ? 
    7. आज तुम सुबह अपने पार्क में क्यों नहीं गए हो? 
    8. रोहन अभी तक स्कूल से क्यों नहीं आया है? 
    9. मैंने अपने स्कूल का काम क्यों नहीं कर चुका हूं? 
    10. वह मेरे साथ मुंबई कहां नहीं जा चुका है?
    Translations
    1. Have the guests not drunk enough?
    2. Hasn't Savita knitted her sweater?
    3. Has my mother not cooked?
    4. Have you not lived with him?
    5. Haven't we gone to your house?
    6. What have you not seen in school today?
    7. Why haven't you gone to your park this morning?
    8. Why hasn't Rohan come from school yet?
    9. Why haven't I done my school work?
    10. Where has he gone with me to Mumbai?

    यह भी पढ़ें: 
     

    Whose "किसका " का सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें
    Whom "किसेकिससेकिसकेकिसकीकिसकोका अंग्रेजी में सही प्रयोग कैसे करें
    How much "कितनाकितनीकितनेका सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें
    How many "कितनाकितनीकितनेका सही प्रयोग English Grammar में कैसे करें


    Present Perfect Tense (Hindi to English)

    Present Perfect Tense Exercises / Practice - Hindi To English Translations


    1. तुम मेरे साथ मैं बाजार जा चुके हो। 
    2. मैं अपने साथ में छाता ला चुका हूं
    3. बच्चे रोहन के साथ में खेल चुके हैं
    4. राजा अपने महल में जा चुके हैं
    5. रेलगाड़ी प्लेटफार्म पर से अभी-अभी छूट चुकी है। 
    6. हमने उनका कहना मान लिया है। 
    7. तुमने उसका कार्य कर दिया है 
    8. मेरे घर में उजाला हो चुका है 
    9. हमने बाजार से कूलर खरीद लिया है
    10. उन्होंने मेरा प्रपोजल स्वीकार कर लिया है
    11. हमने चाय नहीं बनाई है
    12. तुमने नए कपड़े नहीं खरीद लिए हैं
    13. हमने उसके साथ में बस में सफर नहीं किया है
    14. तारे आसमान में नहीं निकल चुके हैं
    15. सूर्य बादलों में नहीं छुप चुका है
    16. हमने सब्जी नहीं बनाई है
    17. तुमने हमें चार रोटियां नहीं दी है। 
    18. वाह मेरे साथ में स्कूल नहीं जा चुका है
    19. तुम्हारा नाम मास्टरजी ने अभी नहीं पुकारा है
    20. क्या तुम अंडे खा चुके हो?
    21. क्या तुमने शरबत पी लिया है?
    22. क्या बारात आ चुकी है?
    23. क्या आज सर्दी हो चुकी है?
    24. क्या तुमने मुझे अपना परिचय दिया है?
    25. तुम बाजार क्यों नहीं जा चुके हो?
    26. तुमने कितनी पार्टियों से मुलाकात कर ली है?
    27. वह मेरे घर में कब आ चुके हैं?
    28. तुम मेरे साथ में कितनी शरारत कर चुके हो?
    29. वह मेरे साथ ऑफिस कब जा चुका है?
    30. तुमने मेरा खाना कैसा पैक कर दिया है?
    31. तुम्हारा भाई कैसे बीमार हो चुका है?
    32. वह मेरे साथ में क्यों नहीं जा चुका है?
    33. तुम मेरा सामान लेने स्टेशन पर क्यों नहीं जा चुके हो? 
    34. वह इलेक्शन में क्यों नहीं जीत चुका है?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस - FAQ

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का मतलब क्या होता है?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का मतलब पूर्ण वर्तमान काल होता है? अर्थ कोई घटना या कार्य (क्रिया) पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी होती है। जैसे- हम खेल चुके हैं। , वे जा चुके हैं आदि।  

    Present Perfect Tense की परिभाषा क्या है?

    जब किसी वाक्य से यह पता चले कि कोई कार्य बिलकुल अभी - अभी पूर्ण हुआ है। इस प्रकार के वाक्यों को प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य या Present Perfect Tense कहते हैं। 

    Present Perfect Tense की पहचान कैसे की जाती है?

    Present Perfect Tense के वाक्य के अंत में चुका है, चुका हुँ, चुकी है, चुके हैं, या है, यी है, ये हैं, या हूँ, ए हैं, आ हूँ आदि शब्द मौजूद होते हैं। जैसे- राम पत्र लिख चुका है। मोहन घर पहुँच गया है। मैंसो चुकी हूँ। 

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के कितने भाग होते हैं?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के 4 भाग होते हैं- प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (सकारात्मक वाक्य), (नकारात्मक वाक्य), (प्रश्नवाचक वाक्य) और (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)।

    प्रेजेंट परफेक्ट की हेल्पिंग वर्ब क्या है?

    प्रेजेंट परफेक्ट में have और has हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग किया जाता है। 

    प्रेजेंट परफेक्ट का फार्मूला क्या है?

     प्रेजेंट परफेक्ट के फार्मूला- सकारात्मक वाक्य [Subject + have / has + V3 + object], नकारात्मक वाक्य [Subject + have / has + not + V3 + object], प्रश्नवाचक वाक्य [ Wh word / Have / Has + subject + V3 + object] प्रश्नवाचक नकारात्मक [ Wh word / Have / Has + not + subject + V3 + object]


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    5 comments:

    1. rail gadi station par aa chuki hai.
      Iska present perfect tense2

      ReplyDelete
      Replies
      1. रेल गाड़ी स्टेशन पर आ चुकी है.
        The train has arrived at the station.

        Delete
      2. Train has comed to station.

        Delete