Quick View:
पिछली पोस्ट में हमने हिंदी से इंग्लिश बनाने के लिए Present Indefinite Tense in Hindi के Rule का डिटेल्ड में डिस्कशन किया था। आज हम यहाँ प्रेजेंट टेंस के अंतर्गत आने वाले दूसरे प्रकार के टेंस प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस को पढ़ेंगे। Present Continuous Tense का (Hindi - English) Translation भी बहुत ही आसान है। इसमें सहायक क्रिया is am are का प्रयोग होता है।
Present Continuous Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi को सीखने के लिए इस Post को ध्यान लगाकर आखिर तक जरूर पढ़ें। यहाँ इस पेज में Present Tense के दूसरे प्रकार Present Continuous Tense के Hindi Sentences को English में Translate करना, Rules तथा Examples के साथ बताया गया है। प्रेजेंट टेंस के अन्य प्रकार Present Indefinite Tense, Present Perfect Tense और Present Perfect Continuous Tense होते है। जिनको अगली पोस्ट में Rules, Examples व Exercise के साथ पढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: -
Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
Future Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
Present Continuous Tense के
वाक्य की पहचान
करने के लिए Hindi वाक्य के अंत
में रहा है, रही है, रहे हैं आदि शब्द आते है। इस Tense के वाक्यों में कार्य जारी रहता है।Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
Future Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules
Examples:
- राम घर जा रहा है। (Ram is going home)
- बच्चे बाग़ में खेल रहे हैं। (Children are playing in the garden.)
- वह कमरे में नाच रही है। (She is dancing in the room.)
- मेरे पिता अख़बार पढ़ रहे हैं। (My father is reading the newspaper.)
- मैं कॉलेज जा रहा हूँ। (I am going to college.)
- आज मै ऑफिस नहीं जा रहा हूँ। (I am not going to office today.)
- क्या वह आज भी क्रिकेट खेल रहा है? (Is he still playing cricket today?)
- तुम अपना गाना क्यों नहीं गा रहे हो। (Why are you not singing your song?)
- तुम इस समय क्या कर रहे हो? (what are you doing this time?)
- लड़के नदी में क्यों तैर रहे हैं? (Why are the boys swimming in the river?)
उपर्युक्त हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, आदि शब्द आये है। अतःउपर्युक्त सभी वाक्य Present Continuous Tense के उदाहरण हैं। अतः इन हिंदी वाक्यों को प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के नियम का प्रयोग करके अंग्रेजी में अनुवाद कर कर सकेंगे। Present Continuous Tense भी चार प्रकार के होते हैं-
1. Present Continuous Tense Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
2. Present Continuous Tense Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
3(a). Present Continuous Tense Interrogative Sentence - Type 1 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 1)- जब वाक्य के शुरू में क्या शब्द दिया हो।
3(b). Present Continuous Tense Interrogative Sentence - Type 2 (प्रश्नवाचक वाक्य प्रकार 2)- जब वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द दिया हो।
4. Present Continuous Tense Interrogative Negative Sentence (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
1. Present Continuous Affirmative Sentences in Hindi (सकारात्मक वाक्य)
Subject + is /am/are + (V1+ing) + object
यहाँ V1 मुख्य क्रिया (Main Verb) के स्थान पर प्रयोग किया गया है।
अक्सर किसी भी Tense के Continous Sentences में मुख्य क्रिया (Main Verb) अर्थात V1 के साथ ing का प्रयोग होता है। अतः हम यह Verbs (क्रियाओं) में ing कैसे जोड़ते हैं पहले उसके सम्बंधित नियम दे रहे हैं।
Verb में ing लगाने के नियम | Use of ing in Verbs in Hindi
नियम 1. यदि verbs का अन्तिम अक्षर 'e' है उनमें ing लगाते समय 'e' हटा देते हैं।
जैसे-
Bite ⇢ Biting
Come ⇢ Coming
Give ⇢ Giving
Make ⇢ Making
Ride ⇢ Riding
Take ⇢ Taking
Write ⇢ Writing
Shake ⇢ Shaking
नियम 2. यदि verbs के अन्त में कोई एक ही व्यंजक (Consonant) हो और उसमे पहले कोई एक ही स्वर (Vowel) (जैस- a, e, i, o, u) हो तो ऐसे Verbs में ing लगाते समय अन्तिम अक्षर double कर देते हैं।
जैसे –
Beg ⇢ Begging
Cut ⇢ Cutting
Shut ⇢ Shutting
Run ⇢ Running
Put ⇢ Putting
Stop ⇢ Stopping
Sit ⇢ Sitting
Wed ⇢ Wedding
नियम 3. यदि verbs के अन्त में y या ll हो उनमें ing लगाते समय y या ll नही हटाते है।
जैसे-
Call ⇢ Calling
Sell ⇢ Selling
Tell ⇢ Telling
Kill ⇢ Killing
Cry ⇢ Crying
Buy ⇢ Buying
Fly ⇢ Flying
Play ⇢ Playing
नियम 4. यदि verb के अन्त में कोई Consonant हो और उससे पहले दो vowels हो तो ing लगाते समय अन्तिम Consonant double नही होता है।
जैसे-
Hear ⇢ Hearing
Beat ⇢ Beating
Weep ⇢ weeping
Bear ⇢ Bearing
Wait ⇢ Waiting
Meet ⇢ Meeting
Read ⇢ Reading
Sleep ⇢ Sleeping
Keep ⇢ Keeping
नियम 5. यदि verbs के अन्त में n होता है और उससे पहले कोई भी Vowel हो तो अन्तिम अक्षर n double नही होता है।
जैसे-
Open ⇢ Opening
किन्तु यह नियम Begin में लागू नही होता है।
Begin ⇢ Beginning
नियम 6. यदि verbs के अन्त में ie हो तो उनमें ing लगाते समय ' ie ' y में बदल देते है।
जैसे-
Lie ⇢ Lying
Die ⇢ Dying
Tie ⇢ Tying
नियम 7. यदि verbs के अन्त में ee, ye होते है, शब्दों मे ing लगाते समय अन्तिम e नही हटाते है।
जैसे-
See ⇢ Seeing
Dye ⇢ Dyeing
Present Continuous Tense Affirmative Sentences - Hindi to English Translation Rules
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के किसी भी सकारात्मक वाक्य को English में ट्रांसलेट करने के लिए नियम -
1. उपर्युक्त Formula में सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
2. इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
3. यदि कर्ता एक वचन (जैसे - Boy, Child, Cow आदि) या Singular Pronoun (जैसे - He, She, It आदि) हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
4. यदि कर्ता बहुवचन (जैसे - Boys, Children, Cows आदि) या Plural Pronoun (जैसे - We, You, They आदि) हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
5. I के साथ सदैव am का प्रयोग करें।6. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
7. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
Read:
Present Continuous Tense Example in Hindi:
जैसे- तुम मैच देख रहे हो।
इस वाक्य में-
कर्ता = तुम = You
सहायक क्रिया = are
क्रिया = देख रहे = watch + ing
कर्म = मैच = the match
अतः Present Continuous Tense के उपर्युक्त नियम: Subject + is /am/are + verb(first form+ ing) + object से - You are watching the match होगा।
Affirmative Tense Examples:
1. मैं अपना काम कर रहा हूँ ।
I am doing my work.
I am doing my work.
2. गरिमा रोज स्कूल जा रही
है।
Garima is going to school every day.
Garima is going to school every day.
3. तुम एक आम खा रहे हो।
You are eating a mango.
You are eating a mango.
4. वे अपना नाश्ता कर रहे है।
They are taking their breakfast.
They are taking their breakfast.
5. वह अपना पाठ याद कर रही है।
She is learning her lesson.
6. हम गेंद खेल रहे है।
We are playing football.
We are playing football.
7. मेरी बहन इस समय खाना बना रही है।
My sister is cooking food at this time.
8. हम अब पढ़ने जा रहे हैं।
We are going to study now.
9. आज कुछ विद्यार्थी प्रार्थना कर रहे हैं।
Some Students are praying today.
10. वे दुकान पर कपडे खरीद रहे हैं।
They are buying clothes at the shop.
सीखें Affirmative Sentence in Hindi with Examples
कुछ और उदाहरण-
Some More Examples on Present Continuous Tense Affirmative Sentences in Hindi
- वह मेरे साथ गाना गा रहा है।
- श्वेता आज स्कूल जा रही है।
- बच्चे नदी में नहा रहे हैं।
- तुम मैदान में फुटबॉल खेल रहे हो।
- रोहन अपनी मर्जी से बनारस जा रहा है।
- आज वह बाजार में दुकान लगा रही है।
- आजकल ऐश्वर्या रोजाना ब्यूटी पार्लर जा रही है।
- विद्यार्थी मैदान में परीक्षा दे रहे हैं।
- हर्षवर्धन अपनी किताब में मेरा नाम लिख रहा है।
- हम उसके साथ खेल रहे हैं।
- नेहा अपने पिताजी के साथ मेरे घर आ रही है।
- वे अपना काम कर रहे हैं।
- मैं आज रात में सो रहा हूं।
- तुम अपना खाना पका रहे हो।
- तुम उसके साथ में नदी में कूद रहे हो।
- मैं अपने पिताजी के साथ में एयरपोर्ट जा रहा हूं।
- मेरा भाई कम्प्यूटर गेम खेल रहा है।
- कुत्ता बिल्ली के पीछे दौड़ रहा है।
- वह कमरे में अकेले सो रही है।
- बच्चे स्कूल से लौट रहे हैं।
- He is singing with me.
- Shweta is going to school today.
- Children are taking baths in the river.
- You are playing football on the field.
- Rohan is going to Banaras of his own free will.
- Today she is setting up a shop in the market.
- Nowadays Aishwarya is going to the beauty parlor daily.
- Students are taking exams in the field.
- Harshvardhan is writing my name in his book.
- We are playing with him.
- Neha is coming to my house with her father.
- They are doing their work.
- I'm sleeping tonight. (Note: I am का शॉर्ट फॉर्म I'm लिख सकते हैं)
- You are cooking your own food.
- You are jumping in the river with him.
- I'm going to the airport with my dad. (Note: I am का शॉर्ट फॉर्म I'm लिख सकते हैं)
- My brother is playing a computer game.
- The dog is running after the cat.
- She is sleeping alone in the room.
- Children are returning from school.
यह भी पढ़ें: -
Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples
Future Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rule, Examples
Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples
Future Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rule, Examples
2. Present Continuous Negative Sentences in Hindi (नकारात्मक वाक्य)
जिन हिंदी वाक्यों में "नहीं" या English Sentences में "not" का प्रयोग होता है तो ऐसे वाक्यों को Negative Sentence या नकारात्मक वाक्य कहा जाता है।
जैसे :-
1- बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।
2- आज हम फिल्म नहीं देख रहे हैं।
3- वह अपना काम नहीं कर रहा है।
Subject + is /am/are + not + (V1+ing) + object
Present Continuous Tense Negative Sentences - Hindi to English Translation Rules
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के किसी भी नकारात्मक वाक्य को English में ट्रांसलेट करने के लिए नियम -
1. उपर्युक्त Formula में सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
2. इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
3. यदि कर्ता एक वचन जैसे - He, She, It आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
4. यदि कर्ता बहुवचन जैसे - We, You, They आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
5. I के साथ सदैव am का प्रयोग करें।6. इसके बाद not का प्रयोग करें।
7. अगर वाक्य मे 'कभी नहीं ' प्रयोग हुआ हो, तो Main verb से पहले Never लिखते हैं और not प्रयोग नहीं करते है।
8. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
9. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
10. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
8. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
9. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
10. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
Negative Tense Examples:
1. मैं अपना काम नहीं कर रहा हूँ ।
I am doing my work.
2. गरिमा रोज स्कूल नहीं जा रही है ।
Garima is not going to school every day.
3. तुम एक आम नहीं खा रहे हो ।
You are not eating a mango.
4. वे अपना नाश्ता नहीं कर रहे हो ।
They are not taking their breakfast.
5. वह पाठ याद नहीं कर रही है ।
She is not learning her lesson.
6. हम गेंद नहीं खेल रहे है है ।
We are not playing football
7. सरला मेला देखने कभी नहीं जा रही है ।
Sarla is never going to see the fair.
8. मेरी बहन इस समय खाना नही बना रही है।
My sister is not cooking food at this time.
9. हम अब पढ़ने नहीं जा रहे हैं।
We are not going to study now.
10. आज कुछ विद्यार्थी प्रार्थना नहीं कर रहे हैं।
Some Students are not praying today.
11. वे दुकान पर कपडे नहीं खरीद रहे हैं।
They are buying clothes at the shop.
12. मेरा भाई अपना काम दुकान पर नहीं कर रहा है ।
My brother is not doing his work in the shop.
13. मैं रोज ऑफिस नहीं जा रहा हूं ।
I am not going to the office every day.
14. वे लोग अपनी किताब नहीं पढ़ रहे हैं ।
They are not reading their book.
15. मेरी कंपनी का कार्य पूरा नहीं हो रहा है।
My company is not completing its work.
कुछ और उदाहरण-
Some More Examples on Present Continuous Tense Negative Sentences in Hindi
- तुम वहां नहीं जा रहे हो ।
- मैं यहां नहीं खेल रहा हूं ।
- मैं ट्यूशन नहीं पढ़ रहा हूं ।
- विद्यार्थी स्कूल नहीं जा रहे हैं ।
- वे मेरे साथ मेला देखने नहीं जा रहे हैं ।
- तुम उसके साथ झूला नहीं झूल रही हो ।
- हम इस समय अपने घर पर नहीं रह रहे हैं।
- मोहन वापस मुंबई नहीं जा रहा है ।
- तुम उसके साथ मैच नहीं खेल रहे हो ।
- रुकमणी अपना काम नहीं कर रही है ।
- मैं इस समय घर पर नहीं रह रहा हूं ।
- तुम लोग वहां नहीं खेल रहे हो ।
- सोहन सोने से पहले दूध नहीं पी रहा है ।
- मैं अपना खाना खुद नहीं पका रहा हूं ।
- सिद्धार्थ अपनी दुकान पर अकेले नहीं बैठ रहा है।
- डेविड अपनी चित्रकारी खुद नहीं बना रहा।
- सोनम अपने साथ माता-पिता को नहीं ले जा रही है ।
- वाह रोज बाजार नहीं जा रहा है ।
- अब वह नशा नहीं कर रहा है ।
- हम अब उसके पास नहीं बैठ रहे हैं ।
Hindi to English Translations:
- You are not going there.
- I am not playing here.
- I am not getting tuition.
- Students are not going to school.
- They are not going to see the fair with me.
- You are not swinging with him.
- We are not living at home right now.
- Mohan is not going back to Mumbai.
- You are not playing a match with him.
- Rukmani is not doing her job.
- I'm not living at the moment.
- You guys are not playing there.
- Sohan is not drinking milk before bedtime.
- I am not cooking my own food.
- Siddharth is not sitting alone at his shop.
- Devid is not drawing his own.
- Sonam is not carrying their parents with her.
- He is not going to market every day.
- Now he is not drinking.
- We are no longer sitting near him.
3. Present Continuous Interrogative Sentences in Hindi (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative
Sentences
दो तरह के होते हैं।
(1) Interrogative Sentences [Type 1]
वो Interrogative
Sentences
जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो।
जैसे :-
1- क्या वह आज भी सो रहा है ?
2- क्या तुम स्कूल जा रहे हो ?
3- क्या वे मेला देखने जा रहे हैं ?(2) Interrogative Sentences [Type 2]
वो Interrogative
Sentences
जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question
word) वाक्य के बीच में दिया हो।
जैसे:-
1- अब तुम्हें कौन पढा रहा है ?
1- अब तुम्हें कौन पढा रहा है ?
2- तुम आज कहां जा रहे हो ?
3- अब तुम क्या कह रहे हो ?3(1). Interrogative Sentences [Type 1]
नियम(Rule): वो Interrogative Sentences जिनमे क्या शब्द वाक्य के पहले दिया हो तो ऐसे वाक्यों को Hindi से English में Translate करने के लिए निम्नलिखित Rule/formula का प्रयोग करते हैं।
Is / Am / Are + subject + (V1+ing) + object
Present Continuous Tense Interrogative Sentences Type 1 - Hindi to English Translation Rules
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य [प्रकार 1] को English में ट्रांसलेट करने के लिए -
2. यदि कर्ता एक वचन जैसे - He, She, It आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
3. यदि कर्ता बहुवचन जैसे - We, You, They आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
4. I के साथ सदैव am का प्रयोग करें।
5. इसके बाद कर्ता(Subject) लिखें।6. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
7. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
Interrogative Tense Examples Type -1:
1. क्या तुम रोज स्कूल जा रहे हो ?
Are you
going to school every day?
2. क्या प्रिया गाना गा रही है
है ?
Is
Priya singing a song?
3. क्या तुमने अपना पाठ याद कर रहे हो
?
Are you
learning your lesson?
4. क्या वे किताब लिख रहे है ?
Are they writing a book?
5. क्या मैं सो रही हूँ
Am I sleeping?
कुछ और उदाहरण / Examples
- क्या तुम रोजाना व्यायाम कर रहे हो ?
- क्या तुम अपना काम कर रहे हो?
- क्या तुम आज मैच देख रहे हो ?
- क्या हम स्कूल जा रहे हैं ?
- क्या वे लोग यहां आ रहे है ?
- क्या शिल्पा अंग्रेजी पढ़ रही है ?
- क्या तुम रोज नहा रहे हो ?
- क्या मैं सो रहा हूं ?
- क्या वह खरीदारी के लिए मेला जा रही है?
- क्या मैं कंप्यूटर चला रहा हूं?
Hindi to English Translations:
- Are you exercising daily?
- Are you doing your work?
- Are you watching the match today?
- Are we going to school?
- Are they coming here?
- Is Shilpa studying English?
- Are you taking bath every day?
- Am I sleeping?
- Is she going to the shopping fair?
- Am I running a computer?
3(2). Interrogative Sentences [Type 2]
नियम(Rule): वो Interrogative Sentences जिनमे प्रश्नवाचक शब्द (Question
word) वाक्य के बीच में दिया हो तो ऐसे वाक्यों को Hindi से English में Translate करने के लिए निम्नलिखित Rule/formula का प्रयोग करते हैं
Present Continuous Tense Interrogative Sentences Type 2 - Hindi to English Translation Rules
8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
Translations
"Where" मतलब ''कहाँ ' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
Hindi to English Translations:
यह भी पढ़ें -
Hindi to English Translation: Present Indefinite Tense in Hindi
Hindi to English Translation: Present Perfect Tense In Hindi
Hindi to English Translation: Present Perfect Continuous Tense in Hindi
यह भी पढ़ें : सभी प्रकार के Translations -
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य [प्रकार 2] को English में ट्रांसलेट करने के लिए नियम -
1. उपर्युक्त Formula में सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द (Question word) की अंग्रेजी लिखें।
2. यदि कर्ता एक वचन जैसे - He, She, It आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
3. यदि कर्ता बहुवचन जैसे - We, You, They आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
4. I के साथ सदैव am का प्रयोग करें।
5. इसके बाद कर्ता(Subject) लिखें।6. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
7. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।
Some Questions Words (WH Words) with Hindi Meaning
What ⇢ क्या
When ⇢ कब
Where ⇢ कहां
Why ⇢ क्यों
How ⇢ कैसे
Who ⇢ कौन
Which ⇢ कौनसा
Whose ⇢ किसका
Whom ⇢ किसको
इसे पढ़ें–
Interrogative Tense Examples Type -2:
1. वह पिता के साथ बाजार क्यों जा रही है है ?
Why is she going to market with her father?
2. राम की परीक्ष कब प्रारम्भ हो रही है
?
When
is Ram’s Examination beginning?
3. तुम ट्रैन से क्यों जा रहे हो ?
Why are
you going by train?
4. सपना सुबह अख़बार क्यों पढ़ रही है ?
Why
is Sapna reading News Paper in the
morning?
5. राम अमरीका में क्यों रह रहा है?
Why is
Ram living in America?
6. वह कहा जा रहा है?
Where is
he going?
कुछ और उदाहरण / Examples
- तुम वहां क्यों जा रहे हो ?
- चुनाव में कितने लोग खड़े हो रहे हैं ?
- मैं इस समय क्या खा रहा हूं ?
- अब सोहन कब आ रहा है ?
- अपर्णा स्कूल कितने बजे जा रही है ?
- तुम मेला देखने किसके साथ जा रहे हो ?
- छुट्टी स्कूल में कितने बजे हो रही है ?
- आज लंच में क्या ले जा रहे हो ?
- तुम आज पेंटिंग में क्या बना रहे हो ?
- वे यहां क्यों आ रहे हैं ?
- Why are you going there?
- How many people are standing in the election?
- What am I eating right now?
- When is Sohan coming now?
- What time is Aparna going to school?
- Who are you going to see the fair with?
- What time is the holiday in school?
- What are you taking for lunch today?
- What are you making in painting today?
- Why are they coming here?
"Where" मतलब ''कहाँ ' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
"When" मतलब 'कब' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
"What" मतलब 'क्या' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
"What" मतलब 'क्या' का प्रयोग कैसे करें - हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद Hindi to English Translation
5. Present Continuous Interrogative Negative Sentences in Hindi (प्रश्नाचक नकारात्मक वाक्य)
Interrogative Negative Sentences में नहीं के लिए मुख्य क्रिया (Main Verb) से पहले not का प्रयोग करते हैं और बाकी Rule Interrogative sentences की ही तरह हैं-
Some Interrogative Negative Sentences Examples - (Present Continuous Tense Hindi to English Translations)
Some Interrogative Negative Sentences Examples - (Present Continuous Tense Hindi to English Translations)
- क्या सोहन आज सिनेमा देखने नहीं जा रहा है ?
- तुम अपना बैग बाजार क्यों नहीं ले जा रहे हो ?
- क्या ये लडकियाँ आज नृत्य नहीं सीख रही हैं ?
- क्या तुम रोज कंप्यूटर सीखने कोचिंग नहीं जा रहे हो ?
- क्या आज तुम्हारे स्कूल में छुट्टी नहीं हो रही है ?
- तुम उसके साथ में मैदान में हाथी क्यों नहीं खेल रहे हो ?
- रीना आज अपनी पोशाक नहीं धो हो रही है ?
- आज पुलिस चोर को क्यों नहीं छोड़ रही है ?
- तुम रोजाना सुबह स्नान क्यों नहीं कर रहे हो ?
- वे आज तुम्हारे घर खाना क्यों नहीं पका रहे हैं ?
Hindi to English Translations:
- Is Sohan not going to watch the cinema today?
- Why are you not carrying your bag to the market?
- Aren't these girls learning dance today?
- Are you not going to coaching to learn the computer every day?
- Are you not going to school today?
- Why are you not playing the elephant in the ground with him?
- Reena is not washing her dress today?
- Why are the police not releasing the thief today?
- Why are you not bathing every morning?
- Why are they not cooking food at your house today?
Hindi to English Translation: Present Indefinite Tense in Hindi
Hindi to English Translation: Present Perfect Tense In Hindi
Hindi to English Translation: Present Perfect Continuous Tense in Hindi
Use of Present Continuous Tense in Hindi - English Translations | प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग
1. ऐसे कार्य जो Present (वर्तमान) में जारी हों, तो ऐसे स्थान पर कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग होगा।
जैसे-
वह एक किताब पढ़ रहा है।
He is reading a book.
बच्चे खेल रहे हैं।
The children are playing.
सोहन स्कूल जा रहा है।
Sohan is going to school.
अध्यापक मेरे क्लास में पढ़ा रहे है।
The teacher is teaching in my class.
किसान खेत में हल चला रहा है।
The Farmer is plowing in the field.
2. ऐसे कार्य जो Present (वर्तमान) में जारी न हों लेकिन लगातार हो रहे हों, तो ऐसे स्थान पर भी कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग होगा।
जैसे-
मेरे दादा एक उपन्यास लिख रहे हैं।
My grandfather is writing a novel.
मैं एक NGO में काम कर रहा हूँ।
I am working in an NGO.
3. Near future में संपन्न होने वाले Planned और Arranged Action के लिए भी प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग होता है।
जैसे-
मैं कल घर आ रहा हूँ।
I am coming home tomorrow.
बच्चे शाम को खेलने जा रहे हैं।
Children are going to play in the evening.
वह कल मुम्बई जा रही है।
She is going to Mumbai tomorrow.
Exercise
Present Continuous Tense Exercise - Hindi to English Translations
Present Continuous Tense Exercise in Hindi
- आज तुम अपने कपड़े धो रहे हो ।
- शाम में तुम कोचिंग सेंटर जा रहे हो ।
- आज मैं पानी पीने रोड के उस पार जा रहा हूं ।
- अर्चना और बाजार से सब्जी ला रही है ।
- आज मैं अपनी कविता पढ़ रहा हूं ।
- तुम आज गंगा में नहा रहे हो ।
- आज मैं शाम में स्कूल जा रहे हैं ।
- सुदांशू आज अपना नाम हिंदी में लिख रहा है ।
- मैं उसकी लिखी हुई किताब देख रहा हूँ ।
- वे रोजाना बाग से फूल तोड़ रहे हैं ।
- आज मै सब्जी पका रहा हूँ ।
- वे लोग अपनी भाषा नहीं बोल रहे हैं ।
- महिमा उसका काम नहीं कर रही है ।
- आज रात में हम मेला देखने शहर नहीं जा रहे है
- तुम वहां उनके साथ क्यों नहीं रह रहे हो।
- तुम उसका नाम क्यों नहीं पुकार रही हो ।।
- तुम आज बस में सफर नहीं कर रहे हो ।
- क्या उसका सपना सच नहीं हो रहा है ?
- वे आज नाश्ता क्यों नहीं ले जारहे हैं ?
- क्या तुम अपना नाम रोहन लिख रहे हो ?
- तुम्हारे घर पर कितने लोग रह रहे हैं ?
- आज तुम किसके साथ परीक्षा दे रहे हो ?
- क्या आप लोग ट्रैन से दिल्ली जा रहे हो?
- आज तुम कितनी दूर से आरहे हो ?
- यह टॉपिक तुम कितने दोस्तों के साथ साझा कर रहे हो ?
- आज तुम मेरे साथ झगड़ा क्यों नहीं कर रहे हो ?
- मैं आज मूवी देखने कब जारहा हूँ ।
- यहाँ पर मेरे साथ में कोई नहीं रह रहा है ।
- तुम इस बार परीक्षा में कितने मार्क्स ला रहे हो ?
- आज मेरा इंटरनेट क्यों नहीं काम कर रहा है ?
यह भी पढ़ें : सभी प्रकार के Translations -
- जाने English में Tense के प्रकार (उदाहरण सहित)
- Present Indefinite Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Present Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Present Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Indefinite Tense | Simple Past Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Past Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Indefinite Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Perfect Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
- Future Perfect Continuous Tense - Hindi से English बनाने के Rules | Examples | Exercises | Sentences
पढ़ें और सीखें-
- Direct से Indirect बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण नियम
- सीखें Active से Passive में बदलने के मुख्य नियम | Active & Passive Voice in Hindi | Examples and Exercise
- वाक्य-परिवर्तन / रूपान्तरण [Sentence Transformation] || English/ Translation/ Grammar
Learn All Sentences in Hindi
- पढ़ें- Sentence क्या है? All Types of Sentences With Examples - English Grammar
- सीखें Affirmative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar
- सीखें Negative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar
- सीखें Interrogative Sentence in Hindi with Examples - English Grammar
- Imperative Sentence को English में कैसे बनाएं?
- Sentence में WH Family Words का प्रयोग कैसे करें? Complete List with Hindi Meaning & Examples
I have a doubt that
ReplyDeleteWhat ka matb "kya"
Aur "kya" use negative interrogative bhi huyaa but waha pur toh is am are ke saath question start kiya huy hei toh kyaa yeh concept bata sakte hei ki
Kab what se shuru krne hei aur kab is am are se??? Plz jaldi
अगर वाक्य में "क्या" शब्द वाक्य के पहले दिया हुआ है तो उसके लिए "क्या" की अंग्रेजी Helping Verb (is / am / are) आएगी। और अगर वाक्य में "क्या" शब्द वाक्य के बीच में दिया हुआ है तो उसके लिए "क्या" की अंग्रेजी what आएगी यही सही concept है।
ReplyDeleteजैसे -
क्या राम स्कूल जा रहा है?
Is Ram going to school?
राम क्या कर रहा है ?
What is Ram doing?
उम्मीद है की आपका doubt स्पष्ट हो गया होगा।
अगर और कोई भी डाउट हो तो उसे भी यहाँ कमेंट में पूँछ सकते हैं।