Quick View:
शेयर और लाभांश ( share and Dividend)
जब
कोई छोटा सा
व्यवसाय(Business) आरम्भ किया जाता है
जिसमें कम पूंजी(Capital)
की आवश्यकता पड़ती
है तब केवल
कुछ ही व्यक्ति
या केवल एक
ही व्यक्ति उसकी
पूंजी दे सकता
है जब कोई
बड़ा व्यवसाय करना
हो जैसे चीनी
मिल खोलना सीमेंट
की फैक्टरी खोलना
है क्या जिसमें
अधिक धन की
आवश्यकता होती है
तो उसकी पूजा
केवल दो चार
व्यक्तियों के बस
की बात नहीं
होती है, उसके
लिए कुछ लोग
अपने आपस में
मिल जाते हैं
और एक निगम(Corporation)
या
कंपनी बना लेते
हैं ऐसे कंपनी
को संयुक्त स्टॉक
कंपनी(Joint Stock Company) कहते
हैं ऐसे कंपनियों
के लिए संचालक(Director)
चुने जाते हैं
जो कंपनी (Company) की
देखरेख करते हैं
ऐसी
कंपनी की पूंजी
कोई निश्चित रकम(Constanat
Capital) होती है
जिसे उसके स्टॉक
पूंजी (Stock Capital) कहते हैं
स्टॉक पूंजी को छोटे
छोटे कई भागो
में बांट दिया
जाता है ऐसे
छोटे भाग को
अथवा इकाई को
शेयर (Share) कहते हैं
उदाहरण
के लिए, कंपनी
की पूंजी 75000 रुo निश्चित
है तो यदि
शेयर 10 रुo
के बनाया जाए
तो 7500 शेयर होंगे,
यह पूंजी के
कुछ भाग मान
लिया 40000 रुo में
सौ सौ रुपए
के 400 बाकी
35000 रुo में 10 रुपए के
3500 शेयर होंगे
साधारणतः
शेयर 1 र० , 5 र० , 10 र०
और 100 र० के
होते हैं। कंपनी
की पूँजी शेयर
में बाँट जाने
के बाद आम
लोगों को शेयर
खरीदने के लिए
आमंत्रित किया जाता
है
शेयर
खरीदने पर खरीदार
के नाम से
कंपनी के लाभ
से कंपनी के
रजिस्टर में शेरों
की संख्या और
स्टॉक की मात्रा
दर्ज कर दी
जाती है कंपनी
को जो भी
लाभ होता है
वह शेयर धारियों में
अर्थात उन व्यक्तियों
के बीच में
जिनके नाम से
शेयर दर्ज रहता
है बांट दिया
जाता है इसे
लाभांश (Dividend) कहते हैं
शेयर और लाभांश महत्त्वपूर्ण तथ्य
(Important Facts About Share and
Dividend)
1.
पूँजी(Capital)
- कंपनी में लगाया पूरा धन
उसकी पूँजी कहलाता है।
2.
शेयर(Share)
- पूँजी को प्रायः समान मूल्य की इकाइयों में बांट
दिया जाता है, प्रत्येक इकाई को शेयर कहते हैं।
3.
शेयर या
स्टॉक दो प्रकार के होते हैं (1) अधिमान (2) सामान्य
4.
अधिमान(Preferred): जिन पर
कंपनी को प्रत्येक
साल निश्चित रूप
से मुनाफा देना
आवश्यक होता है
चाहे कंपनी का
मुनाफा हो या
ना हो साथ
साथ अधिमान शेयरधारकों
को वोट देने
का अधिकार भी
होता है
5.
सामान्य(Common): जिन
पर मुनाफा केवल
उसी समय पर
मिलता है जिन
पर कंपनी का
मुनाफा हो
6.
अंशधारी
या शेयर धारी (stockholder)
- शेयर खरीदने वाला व्यक्ति कंपनी का शेयरधारी, हिस्सेदार या अंशधारी
कहलाता है।
7.
सममूल्य / अंकितमूल्य/ फेस वैल्यू
या पार वैल्यू - जिस मूल्य पर एक शेयर कंपनी द्वारा जारी किया जाता है,
उसे सममूल्य या अंकितमूल्य या फेस वैल्यू या पार वैल्यू कहते है।
8.
दलाली
शेयर के बाजार मूल्य पर ली या दी जाती है, उसके अंकित मूल्य पर नहीं।
9. किसी शेयर के बेचने पर प्राप्तव्य राशि = बाजार
मूल्य - दलाली
10. किसी शेयर को खरीदने पर खर्च की गयी राशि = बाजार
मूल्य + दलाली
11. एक निश्चित समय के बाद कंपनी को जो भी लाभ होता
है उसे शेयरों की संख्या के अनुपात में शेयर धारियोंशेयरों में बांट दिया जाता है जिसे
लाभांश कहते हैं
12. साधारणता लाभांश वार्षिक छमाही या तिमाही में
ही दिया जाता है वास्तविक प्रतिशत लाभांश या लाभांश को वार्षिक में बदलने के लिए कर्मचा
दो या चार से गुड़ा किया जाता है
13. लाभांश पर अधिमान स्टॉक के शेयर धारियों का पहले
अधिकार होता है इसके बाद सामान्य स्टॉक वाले को लाभांश दिया जाता है
14. प्रत्येक शेयरधारकों को एक प्रमाण पत्र दिया
जाता है जिसमें उसके शेरों की संख्या अंकित रहती है
15. किसी शेयर का सममूल्य वह मूल्य जो स्टॉक प्रमाणपत्र
पर दिया जाता है
16. किसी स्टॉक का बाजार मूल्य प्रति शेयर का मूल्य
होता है जिस पर उसे बेचते या खरीदते हैं
शेयर और लाभांश महत्त्वपूर्ण सूत्र (Important Formula About Share and Dividend)
1.
कुल लाभांश
= प्रति शेयर x शेयरों की संख्या
2.
शेयरों
की संख्या = कुल लाभांश / प्रति शेयर लाभांश
3.
प्रति
शेयर लाभांश = कुल लाभांश / शेयरों की संख्या
4.
प्रति
शेयर लाभांश या आय या ब्याज = ( सम मूल्य x लाभांश ) / 100
5.
लाभांश
दरया ब्याज दर = ( आय x 100 ) / स्टॉक पूंजी
उदाहरण:1
6%
के 3750 के एक स्टॉक को 92 रूपए के हिसाब से बेचकर एक व्यक्ति काटन मिल के 100रु अंकित मूल्य शयरों को 230 रुपए प्रति शेयर की दर से खरीदता है ऐसा
करने से उसकी आय में पूर्व आय से 1 / 3 की
वृद्धि हो जाती है काटन मिल द्वारा घोषित लाभांश की दर तथा उस व्यक्ति द्वारा खरीदे
गए शयरों की संख्या ज्ञात कीजिए उसके ब्याज की वास्तविक दर भी बताइए? Answer : 8%
उदाहरण:2
किसी
कंपनी की स्टॉप पूंजी 260000 रूपए है इसमें 100 रुपए प्रति सममूल्य वाले 7% अधिमान
स्टॉक शेयर है और सामान्य स्टॉक के 2100 शेयर
हैं कंपनी में 24500 रुपए का लाभांश घोषित किया गया यदि व्यक्ति के पास अधिमान स्टॉक
के 20 और सामान्य स्टॉक के 86 शेयर हो तो उसे कितना लाभांश मिलेगा
उदाहरण:3
तीन
अलग A, B और c के शेयरों को खरीदने में डेविड ने क्रमशः 25% 30% और 20% धन लगाया इन
कंपनियों ने क्रमशः 10% 12% 60% लाभांश घोषित किया यदि उनको लाभांश कुल आय 4550 रुपए
हुई हो तो उनके द्वारा कंपनी B के शेयरों में लगाई गई धनराशि ज्ञात कीजिए
0 Comments:
Post a Comment