रीजनिंग-रैंकिंग और व्यवस्थीकरण (Ranking And Arrangement)

रीजनिंग-रैंकिंग और व्यवस्थीकरण (Ranking And Arrangement)

Quick View:
    रीजनिंग-रैंकिंग और व्यवस्थीकरण  (Ranking And  Arrangement)
    इस प्रकार के प्रश्नों में व्यक्तियों या वस्तुओं का समूह एक निश्चित क्रम में दिया होता है जिसमें से किसी एक निश्चित व्यक्ति या वस्तु या स्थान का क्रम दिए गए व्यवस्था के आधार पर बताना होता है
    इस प्रकार व्यक्तियों या वस्तु के समूह में से एक या एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु या स्थान को अन्य व्यक्ति या वस्तु या स्थान से उनके स्थान या आकार या स्थिति के आधार पर सापेक्षिक तुलना करके ज्ञात करना होता है इस प्रक्रिया को रैंकिंग कहते हैं

    इस प्रकार के प्रश्नों में पराय: कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं की सापेक्षिक स्थिति या क्रम दिया होता है उम्मीदवारों को किसी एक या एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु या स्थान की स्थिति या कर्म को दूसरे व्यक्ति या वस्तुया स्थान के सापेक्ष में बताना होता है

    इस प्रकार के प्रश्नों में पहले या बाद, आगे या पीछे इत्यादि दिया होता है
    क्रम-व्यवस्था को ज्ञात करने के लिए ऊपर से नीचे तथा बाएं से दाएं इत्यादि शब्दों का प्रयोग करते हैं





    रीजनिंग-रैंकिंग (Ranking)
    एक व्यक्ति की स्थिति (positioning of a person ) निर्धारित करने के लिए सूत्र

    अगर किसी एक व्यक्ति की स्थिति का पता करना होता है तो हम निम्नलिखित सूत्र का उपयोग करेंगे और हमेशा यह ध्यान रहे किया सूत्र केवल एक व्यक्ति की स्थिति के लिए ही प्रयोग किया जाता है

    1)Left + Right = Total + 1 

    2)Left = Total + 1 – Right

    3)Right = 1 + 1 – left

    4)Total = left + Right



    रीजनिंग-रैंकिंग (Ranking)
    ऊर्ध्वाधर (vertical) और क्षैतिज (Horizontal) के लिए

    1)Total + 1 = top + Bottom
    2)Top = Total + 1 – Bottom
    3)Bottom = Total + 1 – Top
    4)Total = Top + Bottom 


    रीजनिंग-व्यवस्थीकरण  (Arrangement)

    व्यवस्थीकरण (Arrangement): इस प्रकार के प्रश्नों में एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का एक समूह दिया रहता है और इनमें से कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं के स्थिति या स्थान  बारे में हमें कुछ जानकारी प्रश्न में ही रहती है उम्मीदवारों को किसी एक व्यक्ति या वस्तु का स्थान किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु के स्थान के सापेक्ष ज्ञात करना होता है और इन व्यक्तियों या वस्तुओं को एक निश्चित क्रम में व्यवस्था करने की प्रक्रिया को ही व्यवस्थीकरण करते हैं

    उदाहरण
    42 विद्यार्थियों की एक कक्षा में सीमा रीना से 7 स्थान आगे है, कैटरीना का स्थान अंतिम से 17 है तो अंतिम से सीमा का स्थान क्या होगा

    1.  10वां
    2.  24वां
    3.  28वां  
    4.  27वां


    उदाहरण
    एक पंकज में कुछ छात्र बैठे हैं उस पंकित में रमा का स्थान बाएं से 12वां तथा दाएं से 19वां है इस पंकित में कुल कितने छात्र हैं
    1. 31
    2. 32
    3. 28
    4. 30




    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment