Quick View:
दिए गए प्रश्नों
का उत्तर देने
के लिए निम्नलिखित
सूचना का अध्ययन
करें
1.तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व
करने वाले 7 व्यक्तियों
का एक परिवार
है
2. यहां दो विवाहित
दंपत्ति हैं तथा
दोनों के ही
पत्नियां घरेलू हैं और
दोनों के ही
दो बच्चे हैं
3. वकील प्रताप प्रशांत का
पिता है और
उसके दो पोते
हैं
4. डॉक्टर पूजा शिक्षक
की बहन है
5. मधु की बहू
सुमती का विवाह
एक शिक्षक से
हुआ है
6. दो घरेलू पत्नियां में
से एक की
पोती बिंदु है
जो नौवीं कक्षा
में पढ़ रही
है
1. प्रशांत
क्या व्यवसाय है
a. विद्यार्थी
b. शिक्षक
c. वकील
d. ज्ञात नहीं किया
जा सकता
e. इनमें से कोई
नहीं
2. निम्नलिखित
में से कौनसा
विवाहित दंपति है
a. ताप तथा बिंदु
b. मधु तथा प्रताप
c. प्रशांत
तथा बिंदु
d. ज्ञात नहीं किया
जा सकता
e. इनमें से कोई
नहीं
3.मधु के बच्चे
कौन है
a.पूजा और प्रशांत
b.सुमित और पूजा
c.प्रशांत और स्मृति
d. ज्ञात नहीं किया
जा सकता
e. इनमें से कोई
नहीं
4. निम्नलिखित
में से कौन-सा सत्य
नहीं है
1.डॉक्टर घरेलू पत्नी की
रिश्ते में ननंद
है
2.प्रताप के 2 पत्ते
तथा दो पोतियां
हैं
3.मधु का एक
बेटा और एक
बेटी है
4.प्रशांत के दो
बच्चे हैं
5.सुमिति को एक
बेटा और एक
बेटी है
5.इस परिवार में कितने
पुरुष सदस्य हैं
a.2
b.3
c.4
d. ज्ञात नहीं किया
जा सकता
e. इनमें से कोई
नहीं
हल:
प्रताप वकील प्रशांत
और पूजा का
पिता, मधु का
पति
मधु ग्रहणी प्रशांत
और पूजा की
मां, प्रताप की
पत्नी
हल:
सदस्य व्यवसाय
संबंध लिंग
प्रताप वकील प्रशांत और पूजा का पिता, पुरुष
मधु का पति
मधु ग्रहणी प्रशांत और पूजा की मां, स्त्री
प्रताप की पत्नी
प्रशांत शिक्षक प्रताप
और मधु का बेटा, पुरुष
सुमिति का पति
सुमिति ग्रहणी प्रशांत की पत्नी, स्त्री
बिंदु और दूसरे बच्चे की मां
पूजा डॉक्टर प्रताप और मधु की बेटी, स्त्री
प्रशांत की बहन
बिंदु विद्यार्थी
प्रशांत
और सुमिति का की बेटी, स्त्री
प्रताप व मधु की पोती
पोता -
प्रशांत और सुमिति का बच्चा, -
प्रताप और मधु का पोता
नोट: (1)दो विवाहित दंपति-
प्रताप एवं मधु तथा प्रशांत एवं सुमित है
(2)प्रशांत सुमित के दूसरे
बच्चे का लिंग नहीं दिया गया है
अतः सही उत्तर
होंगे
1.b
2.b
3.a
4.e
5.d
5 is wrong. Three are two male members in a family.
ReplyDelete