Quick View:
घन (Cube):-
ऐसी आकृतियां जिनकी तीनो भुजायें आपस में सामान हों घन (Cube) कहलाती हैं
- किसी भी घन (Cube) में 6 सतह (Face) होती हैं
- किसी भी घन (Cube) में 8 कोने (Corner) होते हैं
- किसी घन (Cube) में एक कोने (Corner) को बनने के लिए 3 सतहो का होना आवश्यक होता है
- किसी भी घन (Cube) में 8 किनारे (Edge) होते हैं
- किसी भी घन (Cube) में एक किनारे (Edge) को बनने के लिए 2 सतहो का होना आवश्यक होता है
- किसी भी घन (Cube) में प्रत्येक सतह (Face) के 4 पड़ोसी सतह (Face) होते हैं और एक सतह (Face) विपरीत सतह (Face) होती है
ऐसी आकृति जो
घन या
घन जैसी हो
पासा
(Dice) कहलाती है
पासा (Dice) दो प्रकार की
होती हैं
मानक पासा (Standard
Dice) - ऐसा पासा (Dice) जिसके सभी विपरीत सतहो(स्थान) पर
लिखे गए
अंको का
योग 7 हो
मानक पासा (Standard Dice) कहलाती है
और मानक पासा (Standard Dice) में कभी भी
पड़ोसी सतहो(स्थान) पर
लिखे गए
अंको का
योग 7 नहीं होता है
साधारण पासा
(Non- Standard Dice/ Ordinary Dice) - ऐसा पासा (Dice) जिसके किसी भी
एक पड़ोसी की
सतह पर
लिखे गए
अंको का
योग 7 हो
साधारण पासा (Non- Standard Dice) कहलाता है
0 Comments:
Post a Comment