रीजनिंग-कथन और कार्यवाही (Courses Of Actions)

रीजनिंग-कथन और कार्यवाही (Courses Of Actions)

    प्रश्न :
    नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के दो  उपाय I और II  दिए गए कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा  प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार अनुवर्तन या  आगे की जाने वाली कार्यवाही से संबंधित है कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन-सी कार्यवाह कार्यवान्यन के लिए तर्कसंगत के रूप से अनुसरण करती है
    उत्तर 1   दीजिए यदि केवल कार्यवाही I  अनुसरण करती है
    उत्तर 2 दीजिए यदि कार्यवाही II अनुसरण करती है
    उत्तर 3 दीजिए यदि कार्यवाही I या कार्यवाही II अनुसरण करती है
    उत्तर 4 दीजिए यदि ना तो कार्यवाही I  और ना ही कार्यवाही II अनुसरण करती है

    1 .कथन : जल की आपूर्ति करने वाले पाइपों में लीकेज की वजह से जल की बर्बादी के कारण शहर के बहुत से भागों में पेयजल की आपूर्ति में बाधा आई है
    कार्यवाहियां :
    I . सरकार को इस मामले में जांच के आदेश देना चाहिए
    II . नगर निकाय को छत का जायजा लेने और प्रभावी उपाय करने के लिए एक तथ्य शोध दल का गठन करना चाहिए
    2 .कथन : शहर के कई भागों में मलेरिया पीड़ित लोगों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई है
    कार्यवाहियां :
    I .नगर में सभी सरकारी अस्पतालों को मलेरिया की दवाइयों का पर्याप्त भंडार रखने की सूचना दी है
    II .नगर ने लोगों को मॉस्किटो प्लांट को उपयोग करने और अपने परिसर स्वच्छ रखने का अनुरोध किया है
    3 .कथन : बहुत से लोगों ने सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण कर अपने घरों और कारोबारी स्थलों का निर्माण कर लिया है
    कार्यवाहियां :
    I .सरकारी भूमि से सभी अनाधिकृत निर्माण को हटाने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए
    II .सभी अतिक्रमणकारियों को तत्काल कारावास में डाला जाना चाहिए चाहिए और उन्हें भारी जुर्माना किया जाना चाहिए
    4 .कथन : मौसम विज्ञापन विभाग में वर्तमान मानसून के दौरान देशभर में सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान किया है
    कार्यवाहियां:
    I . सरकार को वर्तमान में उसके लिए खाद्यान्नों की खरीद की मटका घटा देना
    II .सरकार को वर्तमान वर्ष के लिए उर्वरकों पर सहायकी कटा देनी चाहिए
    5 .कथन : पिछले कुछ वर्षों में शहरी क्षेत्र में सरकारी स्कूल छोड़ देने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है
    कार्यवाहियां :
    I .सरकार को शहरी क्षेत्रों के ऐसे सभी स्कूल तत्काल बंद कर देनी चाहिए जिनमें स्कूल छोड़ने वालों की संख्या 20% से अधिक है
    II .शहरी क्षेत्रों में सरकारी स्कूल छोड़ देने वाले सभी विद्यार्थियों के माता-पिता को दंडित किया जाना चाहिए।
    हल:
    1.(4) - समस्या पर विचार करने से पहले कार्यवाही और चित्र मालूम नहीं पड़ती है धन्यवाद बात का जोर दिया गया है कि वेदों में ऋषि के कारण जल आपूर्ति बाधित है इसलिए जल आपूर्ति में बाधा के कारणों की जांच का करना तर्कसंगत नहीं है
    2.(5) - दोनों ही कार्यवाहियां उचित प्रतीत होती है क्योंकि मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों का पर्याप्त भंडार आवश्यक है मच्छर भगाने वाली दवाओं एवं स्वछता से मच्छर के प्रजनन पर काबू पाया जा सकता है
    3.(1) - केवल पहली कार्यवाही मालूम है क्योंकि दूसरी कार्यवाही अधिक कठोर है
    4.(4) - कोई भी कार्यवाही उचित प्रतीत नहीं होती है कोई भी कार्यवाही समस्या के समाधान के लिए या कम करने के लिए किया जाता है
    5.(4) - कोई भी कार्यवाही उचित प्रतीत नहीं हो समस्या के समाधान के लिए कोई उपाय करना चाहिए


    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment