घड़ी (Clock) ➩ फार्मूला (Formula) और शार्ट ट्रिक्स (Short Tricks)

घड़ी (Clock) ➩ फार्मूला (Formula) और शार्ट ट्रिक्स (Short Tricks)

    घड़ी (Clock) :

    महत्वपूर्ण तथ्य (IMPORTANT FACTS) 
     
    घड़ी की सुई 12 घंटे में 360  अंश का कोण पूरा करती है अर्थात 1 घंटे में 30 अंश का कोण पूरा करती है जिससे यह कहा जा सकता है कि प्रत्येक मिनट में 1/2 अंश का कोण  पूरा करती है


    मिनट की सुई 60 मिनट में 360 अंश का कोण पूरा करती है अर्थात प्रत्येक मिनट में 6 अंश का कोण पूरा करती है



    घड़ी (Clock) :     महत्वपूर्ण तथ्य (IMPORTANT FACTS)




    घंटे की सुई 12 घंटे में 60 मिनट की दूरी तय करती है अर्थात प्रत्येक घंटे में 5 मिनट की दूरी तय करती है


    मिनट की सुई 60 मिनट में 60 मिनट की दूरी तय करती है अर्थात प्रत्येक मिनट में 1 मिनट की दूरी तय करती है

    अर्थात यह कहा जा सकता है कि प्रत्येक घंटे में मिनट की सुई घंटे की सुई से 55 मिनट की दूरी अधिक तय करती है


    महत्वपूर्ण उदाहरण (IMPORTANT EXAMPLES ON CLOCKS)

    उदाहरण:- 2:00 बज कर 20 मिनट पर घंटे की सुई तथा मिनट की सुई के बीच का कोण ज्ञात करें


    उदाहरण:- 4:00 बजे बचकर 5 मिनट घंटे तथा मिनट की सुई के बीच का कोण ज्ञात करें


    उदाहरण:- घड़ी में 4:00 बजे तथा 5:00 बजे के बीच घंटे और मिनट की सुई कितने बजे मिलती है


    उदाहरण:- घड़ी में 5:00 बजे तथा 6:00 बजे के बीच घंटे और मिनट की सुई कितने बजे मिलती है


    उदाहरण:- घड़ी X प्रत्येक दिन 1 मिनट लेट हो जाती है जबकि घड़ी Y प्रत्येक दिन 1:30 मिनट फास्ट हो जाती है यदि घड़ी Y घड़ी X की  अपेक्षा 30 मिनट आगे हो तो घड़ी Y को घड़ी एक की  अपेक्षा 45 मिनट आगे होने में कितने दिन लगेंगे



    उदाहरण:- एक घड़ी 24 घंटे में 10 मिनट फास्ट हो जाती है उस घड़ी के समय को सोमवार के सुबह 8:00 बजे सही घड़ी के साथ मिला दिया जाता है मंगलवार के सुबह जब उस घड़ी में 1:00 बजा रहेगा तो  सही घड़ी का समय ज्ञात करें

    उदाहरण:- एक घड़ी प्रत्येक 24 घंटे में 45 मिनट फास्ट हो जाती है सोमवार की सुबह 10:00 बजे उस घड़ी का समय सही घड़ी के साथ ठीक  मिला दिया जाता है जब उस घड़ी में अगले दिन के शाम में 7:00 बजे तो उस समय में सही घड़ी का समय कितना होगा

    उदाहरण:- किसी कक्षा का पहला घंटा 10:30 बजे आरंभ होता है तथा चौथा घंटा 12:45 बजे आरंभ होता है यदि घंटों की समय अवधि समान हो तथा प्रत्येक घंटे के अंत में विद्यार्थियों को 5 मिनट का विश्राम दिया जाता हो तो प्रत्येक घंटे की सही समय अवधि क्या होगी

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment