रीजनिंग-कारक और परिणाम (Cause And Effect)

रीजनिंग-कारक और परिणाम (Cause And Effect)

Quick View:
    कारक और परिणाम से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं इस तरह के प्रश्न अधिकतर आसान होते हैं और इन प्रश्नों का थोड़ा सा अभ्यास करने के बाद में इस अध्याय संबंधित किसी भी प्रश्न को आसानी से हल कर सकते हैं
    इस प्रकार के प्रश्नों में उम्मीदवारों को दो कथन दिए जाते हैं और इन दोनों कथनों को प्रश्न में दिए गए निर्देश के अनुसार विश्लेषण किया जाता है और विश्लेषण के आधार पर ही सही उत्तर का चयन किया जाता है यह दोनों कथन या तो स्वतंत्र कारक होते हैं या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारणों के परिणाम हो सकते हैं कभी-कभी एक कथन कारण तथा दूसरा कथन उसका परिणाम हो सकता है अतः उम्मीदवारों  दिए गए दोनों कथनों के आधार पर कारणों का सही संबंध स्थापित करें



    उदाहरण
    निर्देश 1-5
    नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कथन-I और कथन-II दिए गए हैं यह कथन किया तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते हैं इनमें से एक कथन दूसरे का कथन का परिणाम हो सकता है अतः दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों का दोनों के बीच सही संबंध बताता है

    उत्तर दीजिए यदि कथन- I कारण है और कथन-II परिणाम है
    उत्तर दीजिए यदि कथन-II कारण है और कथन-II परिणाम है
    उत्तर दीजिए यदि कथन- I और II दोनों कथन स्वतंत्र कारण हैं
    उत्तर दीजिए यदि कथन -I और II  दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं
    उत्तर दीजिए यदि कथन- I और दोनों -II दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम है


    1-
    I. कई स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है
    II. वर्तमान नौकरी बाजार में कंप्यूटर शिक्षित श्रम शक्ति को प्राथमिकता मिलती है

    2-
    I.राज्य के शांति कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है
    II.राज्य की स्कूली शिक्षा के स्तर में तेजी से गिरावट आई है

    3-
     I. सभी घरेलू एयरलाइनों ने सभी सेक्टरों में तत्काल प्रभाव से किराया बढ़ा दिए
    II.रेलवे ने अपनी सभी सहेलियों के लिए किराया तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए

    4-
    I.पिछले कुछ दिनों में फल और सब्जियों की कीमत में काफी कमी आई
    II.पिछले कुछ दिनों में फल और सब्जियों की क्वालिटी में काफी सुधार आया है

    5-
    I.इलाके में हाल में आई बाढ़ से मिट्टी के पोषक तत्वों में परिवर्तन आ गया है
    II.इलाके के किसान ने गेहूं के बजाय धान की खेती करना शुरू कर दिया है

    हल
    कथन -II कारण है और कथन -I परिणाम है
    कथन -I और -II दोनों स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं
    कथन -I और -II दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम है
    कथन -I और -II दोनों स्वतंत्र कारणों के परिणाम हैं
    कथन -I कारण -II है और कथन परिणाम है

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment