रीजनिंग- वर्ण-माला (Alphabets)

रीजनिंग- वर्ण-माला (Alphabets)

    वर्णमाला से सम्बंधित प्रश्नो को  हल करने के लिए सर्वप्रथम हम वर्णमाला के क्रम को याद करेंगे अंग्रेजी वर्णमाला में A से Z तक कुल 26 अक्षर होते हैं अंग्रेज़ी वर्णमाला में स्थित अक्षरों के स्थानीय मान के आधार पर अक्षरों की स्थिति की समीक्षा या किसी निश्चित क्रम पर स्थित अक्षर से परिवर्तित किये गये अक्षर अथवा वर्णमाला के क्रम के अवलोकन एवं निरूपण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

    अंग्रेज़ी वर्णमाला का प्रथम अर्धांश:
    A से M तक = 13 अक्षर
    अंग्रेज़ी वर्णमाला का द्वितीय अर्धांश:
    N से Z तक = 13 अक्षर

    अक्षरों का दायां तथा बायां

    अंग्रेजी वर्णमाला के प्रश्नों को हल करते समय अक्षर , अपने दाएं  या अपने बाएं को निरूपित करने के लिए अपना दाया या बाया देखा जाता है जिस ओर से हमारा बायां होता है उसी ओर से अक्षर  का भी बायां होता है तथा जिस ओर से हमारा दायां होता है उसी ओर से अक्षर  का भी दायां होता है

    ... Please Share This...

    Related Links -
    पढ़ें: टॉपर्स नोट्स / स्टडी मटेरियल-

    0 Comments:

    Post a Comment