Quick View:
What is an Adjective in Hindi?
What is the meaning of an Adjective in Hindi?
Adjective meaning in Hindi
Adjective को Hindi में "विशेषण" कहते हैं।
Definition:
"Adjective: An adjective is a word used to qualify a noun or a pronoun"
Adjective Definition in Hindi
"विशेषण(Adjective) से किसी संज्ञा(Noun) या सर्वनाम(Pronoun) की विशेषता प्रकट होती है।"
Example:
David is a good boy.
ऊपर दिए गए उदाहरण में 'good' डेविड की विशेषता बता रहा है अतः यहां पर good का प्रयोग विशेषण(Adjective) के रूप में हुआ है।
Types of Adjective : अंग्रेजी में Adjective निम्नलिखित 8 प्रकार के होते हैं -
1. Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण)
2. Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)
3. Adjective of Quantity (परिणामवाचक विशेषण)
4. Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण)
5. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण)
6. Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण)
7. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
8. Possessive Adjective (संबंधवाचक विशेषण)
1. Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण):
ऐसा Adjective जिससे किसी Noun का गुण अथवा दोष प्रकट हो , तो इस प्रकार के Adjective(विशेषण) को Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण) कहा जाता है।
Example:
जैसे: A red pen, A tall man यहाँ "red" और "tall" Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण) हैं।
Note : किसी भी अंग्रेजी वाक्य (English Sentence) में Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण) को निम्नलिखित दो प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है।
(i) Attributive Use: जब कभी भी Adjective(विशेषण) का प्रयोग Noun के पूर्व हो तो Adjective(विशेषण) के इस प्रकर का प्रयोग Attributive Use कहलाता है।
Example:
जैसे: Mohan is a brilliant boy
यहाँ brilliant (Adjective) को boy (Noun) से पहले प्रयोग किया गया है जोकि Attributive प्रयोग है।
(ii) Predicative Use: जब कभी भी Adjective(विशेषण) का प्रयोग Verb के बाद हो तो Adjective(विशेषण) के इस प्रकर का प्रयोग Predicative Use कहलाता है।
Example:
जैसे: The weather is cloudy
यहाँ cloudy (Adjective) को is (Verb) के बाद Sentence के Predicative Part में प्रयोग किया गया है जोकि Predicative प्रयोग है।
2. Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण):
ऐसे Adjective जो Proper Noun का प्रयोग करके बनाये जाते हैं, Proper Adjective या व्यक्तिवाचक विशेषण कहते हैं।
Example:
जैसे: Islamic Culture , Mughal empire
यहाँ Islamic और Mughal दोनों ही Proper Adjective हैं।
3. Adjective of Quantity (परिणामवाचक विशेषण):
ऐसे Adjective जिससे किसी वस्तु की मात्रा (Quantity) का बोध होता हो, तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Adjective of Quantity या परिणामवाचक विशेषण कहते हैं।
Example : Some, Enough, Sufficient, No आदि।
जैसे: Some Water, Enough Milk, Sufficient Oil, No Sugar आदि।
4. Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण):
ऐसे Adjective जिससे किसी संख्या का बोध होता हो , तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Adjective of Number या संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।
Example:
जैसे: Five Students, Few children , Several books , Nine Men आदि।
Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण) को निम्नलिखित दो भागों में बाटा गया है -
(I) Definite Adjective of Number
(II) Indefinite Adjective of Number
Definite Adjective of Number: ऐसे Adjective जिससे किसी निश्चित संख्या (Definite Number) का बोध होता हो, तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Definite Adjective of Number कहते हैं।
Example
जैसे: 10 Books, Five Women, Fifty Chairs आदि।
Definite Adjective of Number को भी निम्नलिखित दो भागों में बाटा गया है -
(A) Cardinal Adjective (निश्चित संख्यावाचक विशेषण) : ऐसे Adjective जिससे किसी निश्चित संख्या (Definite Number) जैसे : One , Two , Three आदि का बोध होता हो, तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Cardinal Adjective कहते हैं।
Example
जैसे: 5 pens 12 bananas , 2 Apples आदि।
(B) Ordinal Adjective (निश्चित क्रमवाचक विशेषण): ऐसे Adjective जिससे किसी निश्चित क्रम (Definite Order) जैसे : First , Second , Third आदि का बोध होता हो, तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Ordinal Adjective कहते हैं।
Example
जैसे: First Person , Third Generation , Fifth Lession आदि।
(II) Indefinite Adjective of Number : ऐसे Adjective जिससे किसी निश्चित संख्या (Definite Number) का बोध नहीं होता हो , तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Indefinite Adjective of Number कहते हैं।
Example
जैसे: Few Books , Manay Women , Several Gilrs आदि।
5. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण):
ऐसे Adjective जिनके तुरंत बाद किसी Noun (संज्ञा) का बोध कराने के लिए प्रयोग किये जाते हैं, तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Demonstrative Adjective या संकेतवाचक विशेषण कहते हैं।
Example: This , That , These , Those आदि
जैसे: This Lady , That man , These Children , आदि।
6. Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण):
ऐसे Adjective जिससे किसी वर्ग/जाति के प्रत्येक वस्तु या व्यक्ति का बोध होता हो , तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Distributive Adjective या विभागसूचक विशेषण कहते हैं। इस प्रकार के Adjective(विशेषण) किसी Noun (संज्ञा) से ठीक पहले प्रयुक्त होते हैं।
Example: Each , Every ,Either , Neither आदि।
जैसे: Each Emloyee , Every Person आदि।
7. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण):
ऐसे Adjective जो किसी Sentence (वाक्य) में प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किये जाते हैं,तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Interrogative Adjective या प्रश्नवाचक विशेषण कहते हैं। इस प्रकार के Adjective(विशेषण) किसी Noun (संज्ञा) से ठीक पहले प्रयुक्त होते हैं।
Example: Which , Whose , what आदि।
जैसे: Which Pen do you like most
Whose mobile is left here
8. Possessive Adjective (संबंधवाचक विशेषण):
ऐसे Adjective जो किसी Sentence (वाक्य) में सम्बन्ध के लिए प्रयोग किये जाते हैं,तो ऐसे Adjective(विशेषण) को Possessive Adjective या संबंधवाचक विशेषण कहते हैं।
Example:
जैसे: My room , Your House , Our City आदि।
Adjective के महत्त्वपूर्ण नियम / Important Rules of Adjective in Hindi
Rules: 1. कुछ Adjective ऐसे होते हैं जिनके पहले Article 'The' का प्रयोग करने से ये Plural Common Noun में change हो जाते हैं। और ये किसी वर्ग विशेष के लिए प्रयोग किये जाते हैं। जैसे :
The rich (अमीर लोग ), The poor (गरीब लोग), The blind (अंधे व्यक्ति) , The needy(जरूरतमंद व्यक्ति), The humble (विनम्र व्यक्ति) आदि।
Rules: 2.अधिकतर Adjectives के आखिर में ly जोड़ने से ये Adverb में प्रवर्तित हो जाते हैं।
जैसे :
Ideal - Idealy
Kind - Kindly
Sincere - Sincerly
Active - Actively
Polite - Politely
Bad - Badly
Rules: 3. Verbs of Sensation जैसे - (look, seem, taste, feel, smell, and sound) तथा be , become , turn , get , grow , keep , make और Prove के बाद Adverb का न प्रयोग करके Adjective का प्रयोग किया जाता है। ऐसे Verbs के साथ Adverb का प्रयोग गलत माना जाता है।
She looks beautifully. (Incorrect)
She looks beautiful. (Incorrect)
The liquid smells badly. (Incorrect)
The liquid smells bad. (Correct)
When I met my father on the flight, I become very happy.
Rules: 4. यदि किसी भी Sentence में Adjective of Size, Shape, colour, Age आदि के बारे में बात की जा रही हो तो उन्हें निम्नलिखित क्रम में प्रयोग करना चाहिए।
Size ⇢ Shape ⇢ Age ⇢ Colour ⇢ Emotion ⇢ Nationality ⇢ Material
I met an 18-year-old blond English girl at the airport.
I saw 100 feet statue which was made of yellow bronze.
Rules: 5. कभी - कभी Sentence के Noun में Compound adjective का Part शामिल रहता है, ऐसे Adjective के Noun को Plural में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
My father gives me a ten-rupees note daily. (Incorrect)
My father gives me a ten-rupee note daily. (Correct)
Sarla joined the five-hours programme for career growth. (Incorrect)
Sarla joined the five-hour programme for career growth. (Correct)
0 Comments:
Post a Comment